Table of Contents
Gaon Mein Kitna Kaam Aaya/ जाने आपके गाँव में कितना काम आया और किस काम के लिए कितना पैसा
अपने Gaon Mein Kitna kam Aaya यह देखने के लिए आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट egramswaraj.gov.in पर जाना होगा ! इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे ! इसके बाद आपको वहां बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे !
एक ऑप्शन मैं 243602-ग्राम पंचायत जिओ ट्रैकिंग शुरू का ऑप्शन दिखाई देगा ! इसमें क्लिक करने के बाद पंचायत प्रोफाइल का डैशबोर्ड खुलेगा ! फिर आपसे सामान्य जानकारी जैसे कि आपका राज्य पंचायत स्तर , चुनने के बाद कैप्चा कोड भरकर डाटा प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा ! यह भर देने के बाद आपसे पंचायत का नाम, जिला परिषद का नाम, ब्लॉक, पंचायत का नाम और विलेज पंचायत का नाम पूछा जाएगा ! इसे आपको भरना होगा ! फिर कैप्चा भर के डाटा प्राप्त करें पर क्लिक करने सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी !
ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें / Gram Panchayat Mein Kitna Paisa Aaya kaise check Karen
वर्तमान समय की डिजिटल दुनिया में आप सारा कार्य घर बैठे कर सकते हैं या देख सकते हैं ! जैसे कि आप अगर अपनी ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा किए गए कार्यों का विवरण देखना चाहते हैं ! की मेरे गांव में कितने रुपए आए और कितने रुपए खर्च हुए हैं !
इसके लिए सरकार द्वारा एक वेबसाइट जिसका नाम egramswaraj.gov.in है इसके माध्यम से आप अपनी ग्राम पंचायत अपने कार्यों का ब्यौरा प्राप्त कर सकते हैं ! इसके तहत यह भी जानकारी प्राप्त होती है कि कौन सा कार्य पूरा हुआ है या नहीं !
ई ग्राम स्वराज वेबसाइट के माध्यम से आप यह भी पता लगा सकते हैं ! कि आपके ग्राम पंचायत में कितना पैसा किस कार्य के लिए आया है ! लाभार्थी को कितना दिया गया है इसके लिए भी आपको ग्राम स्वराज वेबसाइट पर जाकर सारा विवरण देख सकते है !
आपके गांव में कितना पैसा आया कैसे देखें / Gaon Mein Kitna Kaam Aaya
सर्वप्रथम आपको ग्राम स्वराज के वेबसाइट egramswaraj.gov.in पर जाना होगा वेबसाइट पर पहुंचने के बाद निम्न प्रोसेस इस प्रकार है !
- होम पेज पर पहुंचने
- Reports के माध्यम से Planning पर क्लिक करें
- Approved action Plan Report पर जाएं
- Plan year को सेलेक्ट करें और get report पर जाएं
- अपना स्टेट जिला तहसील और गांव को चुने
- View Plan को चुने
इस प्रकार aap apne Gaon Mein Kitna Kaam Aaya और पैसा कितना खर्च हुआ आसानी से देख सकते हैं !
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whats’app Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |
आपकी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया और फायदे
पंचायती राज विभाग के अंतर्गत अनेक तरह के कार्य किए जाते इसी कड़ी में पंचायती राज के माध्यम से ही ग्राम पंचायत को बहुत लाभ होता है ! जैसा कि आप जानते हैं कि आज के युग में डिजिटलीकरण होने से आप सारा ब्यौरा घर बैठे देख सकते हैं !
आपकी ग्राम पंचायत में किस कार्य के लिए Gaon Mein Kitna Kaam Aaya आया और किस कार्य में कितना पैसा खर्च हुआ ! इससे आम नागरिक और सरकार को भी फायदा हुआ है ! क्योंकि सरकार को हर एक
कार्य के हो जाने पर उसका सारा ब्यौरा और फोटोग्राफ सरकार की ऑफिशियल व्यवसाय ई ग्राम स्वराज पर उपलब्ध होती है ! जिससे प्रधान या अन्य अधिकारी किसी कार्य को दोबारा से पास नहीं करा पाते !
आम नागरिक अब यह भी जान पाता है ! कि उसकी ग्राम पंचायत में किन कार्यों में कितना पैसा खर्च हुआ और अभी कौन से कार्य किए ही नहीं गए हैं ! अगर आपके ग्राम पंचायत में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है ! तो आप ई ग्राम स्वराज के ट्विटर हैंडल के माध्यम से शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं !
कैसे देखें अपनी ग्राम पंचायत के कार्यों का विवरण/ How to see Gram Panchayat work
आपके गांव या ग्राम पंचायत में किस कार्य के लिए कितने रुपए आवंटित हुए हैं कौन सी योजना का लाभ दिया जा रहा है या नहीं ! किन-किन लोगों को पीएम आवास योजना के तहत आवाज दिए गए ! ना जाने कितनी अनेक योजनाएं या कार्य जो आपकी ग्राम पंचायत में हो रहे हैं ! उनका विवरण आप आसानी से देख सकते हैं !
अपनी ग्राम पंचायत के अंतर्गत जितने भी कार्य ग्राम प्रधान के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं ! उनका एक टाटा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से इकट्ठा किया जाता है ! जो भी कार्य आपके ग्राम पंचायत में संचालित हो रहा है ! या सरकार के द्वारा उसका पैसा पास किया गया है उसका पूरा विवरण भी आप आसानी से देख सकते हैं !
विवरण देखने के लिए आप egramswaraj.gov.in पर क्लिक करें ! क्लिक करने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुलेगा! उसके नीचे जाने पर आपको प्लानिंग का ऑप्शन दिखाई देगा ! Planning पर क्लिक करना होगा ! इसके बाद आपसे अपने ग्राम पंचायत जिला ब्लॉक तहसील आदि भरने के बाद planning report पर क्लिक करके सारा विवरण आसानी से देख सकते हैं !
1 साल में ग्राम पंचायत में कितना बजट आता है
जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि वैसे तो यह ग्राम पंचायत के लिए कुछ फिक्स बजट नहीं होता है ! बजट उस पर निर्धारित करता है कि उस ग्राम पंचायत में कौन-कौन से कार्य किस वर्ष में किए जा रहे हैं ! जो भी कार्य 1 वर्ष के अंतर्गत किए जाते हैं उन्हीं के हिसाब से पैसों का लेनदेन किया जाता है !
वैसे 1 वर्ष में 1 ग्राम पंचायत में कम से कम ₹900000 लाख का बजट प्राप्त होता है ! अधिकतम की बात करें तो केंद्र और राज्य दोनों के कार्यों के अनुसार अधिकतम ₹120000000 लाख तक मिल सकते हैं ! लेकिन यह सब रुपए आपकी ग्राम पंचायत की विकास कार्यों और योजनाओं को सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए तो 1 ग्राम पंचायत में लगभग 10000000 लाख रुपए तक प्रधान कार्यों में लगा देते हैं !
Gram Panchayat ke Karya
आपके Gaon Mein Kitna Karya Aaya और कितना कार्य सफलतापूर्वक हुआ ! इसकी जानकारी तो आपने हासिल कर ली ! लेकिन ग्राम पंचायत के क्या कार्य होते हैं इसकी विस्तृत जानकारी भी आपको जानी चाहिए ! पंचायत के कार्य निम्न है
- उस ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव का चौमुखी विकास करना
- सड़कों का निर्माण और रखरखाव करना
- अवैध खनन को रोकना
- गांव की समस्याओं को सुलझाना
- गांव में विद्यालयों चिकित्सालय आदि का रखरखाव करना
- अगर किसी महिला पर अत्याचार हो रहा है तो उसकी सुरक्षा करना
- नालों और नालियों का निर्माण कार्य कराना
- स्ट्रीट लाइटों को लगवाना
- स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना आदि कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा किए जाते हैं
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whats’app Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |
Conclusion
जैसा कि हमने इस आर्टिकल में आपको आपके Gaon Mein Kitna Kaam Aayaऔर आपकी ग्राम पंचायत में जो कार्य हो रहे हैं उनका विवरण कैसे देखें इसकी जानकारी दी है इस जानकारी के माध्यम से आप अपनी ग्राम पंचायत के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों का विवरण आसानी से घर बैठे देख सकते हैं !
FAQ
Que- ग्राम पंचायत की वेबसाइट क्या है?
Ans- ग्राम पंचायत के वेबसाइट egramswaraj.gov.in
Que- गांव का बजट कैसे देखें ?
Ans- गांव के बजट को देखने के लिएegramswaraj.gov .in पर जाएं और फिरPlanning ऑप्शन को सिलेक्ट करें फिरApproved action plan report पर क्लिक करें और कैप्चा भरकर गेटरिपोर्ट पर क्लिक करें
Que- गांव के प्रधान का पैसा कैसे चेक करें !
Ans- ऑफिशल वेबसाइटegramswaraj.gov.in को ओपन करें Planning पर क्लिक करें औरApproved ActionPlan Report पर जाएं प्लान यार और कैप्चा भर कर कैट रिपोर्ट को चुने !
Que- ग्राम पंचायत का ऐप कौन सा है !
Ans- ई ग्राम स्वराज एप ग्राम पंचायत का ऐप है
Que- ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड कैसे देखें ?
Ans- अपनी ग्राम पंचायत का टिकट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइटegramswaraj.gov.in के माध्यम से अपनी ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड देख सकते हैं
Que- ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड कौन रखता है
Ans- ग्राम पंचायत के कार्यों का पूरा लेखा-जोखा ग्राम पंचायत सचिव के पास होता है जिसे VDO ( Village development officer ) भी कहा जाता है !
Que- गांव के प्रधान की सैलरी कितनी होती है
Ans- ग्राम पंचायत के प्रधान को मानदेय के रूप में ₹35 प्रतिमाह दिया जाता है !
Que- वर्ष में ग्राम पंचायत में कितनी बैठकें होती हैं
Ans- 1 वर्ष में ग्राम पंचायत में न्यूनतम चार बैठक का होना अनिवार्य किया गया लेकिन पंचायती राज अधिनियम के अनुसार हर राज्य में बैठकों की संख्या निर्धारित की जाती है