Table of Contents
Ayushman Bharat list 2023 / आयुष्मान स्कीम ने नया नाम कैसे जुड़े
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे ! Ayushman Bharat list 2023 कैसे देखें ! Ayushman Bharat list मैं अगर आपका नाम है ! तब आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं ! अगर आपका Ayushman Bharat list मैं नाम नहीं है ! तब Ayushman Bharat Scheme का लाभ कैसे लें ! Ayushman Bharat list me name hone se 5 Lakh tak ka लाभ कैसे उठाएं ! जैसी सारी जानकारियां हमारे इस आर्टिकल में दी जा रही है ! इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे हमारे द्वारा दी गई ! जानकारी से आप लोग Ayushman Bharat list 2023 का लाभ उठा सकें !
Ayushman Bharat list 2023 / आयुष्मान भारत लिस्ट कैसे देखें 2023 :-
- आयुष्मान भारत लिस्ट 2023 में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले ( PMJAY ) की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा ! यदि गई इस https://setu.pmjay.gov.in/setu/ लिंक पर क्लिक करना होगा !
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे ! आपके सामने एक नया डैशबोर्ड खुलकर आएगा ! आपको ऊपर एक ऑप्शन beneficiary database का दिखाई देगा ! फिर आपके सामने एक और नया डैशबोर्ड खुलकर आएगा !
- इसके बाद आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा ! तब आपके नंबर पर एक ओटीपी सेंड कर दिया जाएगा ! ओटीपी डाल कर sign in वाले ऑप्शन पर प्ले करना होगा ! फिर आपके सामने एक नया डैशबोर्ड खुलकर आएगा !
- जिस पर आपको सिलेक्ट स्टेट वाले ऑप्शन पर अपना स्टेट को सिलेक्ट करना है ! फिर अपने डिस्ट्रिक्ट को और आप अपना ब्लॉक सिलेक्ट करके अपने गांव का नाम सिलेक्ट करेंगे ! जिसे आप अपने गांव की लिस्ट में से अपना नाम देख सकते हैं ! यह बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप आसानी से लिस्ट चेक कर सकते हैं !
Ayushman bharat scheme list me नाम नहीं आए तब आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं !
आयुष्मान भारत स्कीम लिस्ट में नाम नहीं है ! तब आप आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं गे इसकी सारी जानकारी हम इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं ! अगर आपके घर के किसी भी सदस्य का नाम आयुष्मान कार्ड भारत लिस्ट में आया है ! उसमें आपका नाम नहीं है ! तो ऐसी स्थिति में आपको अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं ! जिससे आप भी आयुष्मान भारत स्कीम का लाभ उठा पाएंगे !
आयुष्मान भारत स्कीम लिस्ट में नाम है ! तो आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं :-
आयुष्मान भारत स्कीम लिस्ट में अगर आपका नाम है ! तो आप बहुत ही आसान तरीके से आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं ! इसके लिए आपको जन सेवा केंद्र सीएससी संचालक के पास जाकर आपको संपर्क करना होगा ! जिससे सीएससी संचालक अपनी सीएससी आई डी के द्वारा आयुष्मान कार्ड को को अप्लाई कर देंगे !
अप्लाई करने के बाद आपका आयुष्मान कार्ड लगभग 24 से 72 घंटे में अप्रूवल हो जाएगा ! आयुष्मान कार्ड अप्रूवल होने के बाद आपको प्रिंट करके दे देंगे जिसके द्वारा आप लोग 5 लाख तक का लाभ आसानी से ले पाएंगे !
आयुष्मान भारत लिस्ट में नाम है तब सीएससी से आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :-
हमने ऊपर दिए गए आर्टिकल में बताया है ! की आयुष्मान भारत स्कीम की लिस्ट कैसे देखें ! उसमें से अपना नाम कैसे निकाले ! अब हम आपको बताएंगे की आयुष्मान भारत लिस्ट में नाम है ! तब आप सीएससी से कैसे online कर सकते हैं ! इसके लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा ! जिसे हमने बहुत ही आसान भाषा में बताया है ! जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं !
- सबसे पहले डिजिटल सेवा पोर्टल में अपना आईडी पासवर्ड डालकर Login कर लेना है !
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक नया डैशबोर्ड खुलकर आएगा !
- इसमें आपको services वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- जिसमें आपको Ayushman लिख कर सर्च करना होगा जहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे !
- आप को Ayushman Bharat 01पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपको आयुष्मान भारत पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा !
- फिर आपके सामने एक नया नेटवर्क खोलकर आएगा ! जहां पर आपको Search beneficiary वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- फिर से आपके सामने एक नया डैशबोर्ड खोलकर आएगा जिसमें इस स्कीम को सिलेक्ट करना होगा !
- उसमें आपक PMJAY प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ! नीचे चेंज स्टेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना स्टेट सिलेक्ट करना होगा !
- नीचे दिए गए ऑप्शन में आप अपने मोबाइल नंबर , HHID Number , Rashan card number , गुलाबी कार्ड अर्थात अंतोदय कार्ड का नंबर डालकर बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं !
आयुष्मान योजना में राशन कार्ड से नाम कैसे देखे ?
- अगर आप राशन कार्ड Number डालकर search करेंगे ! तब आपके परिवार के जितने भी सदस्य होंगे उनका नाम नीचे दिखाएं देने लगेगा ! आपको जिसका भीआयुष्मान कार्ड बनना है ! उसके सामने दिए गए collect ekyc वाले ऑप्शन पर क्लिक करें !
- जिसमें आपको आधार सिलेक्ट करना होगा ! इसके बाद नीचे कुछ निर्देश दिए गए होंगे उन्हें पढ़कर !अगर आप आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ हेल्थ आईडी भी बनवाना चाहते हैं ! Yes वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- नीचे Iagree पर क्लिक करके एक मोबाइल नंबर डालेंगे ! इसके बाद self सिलेक्ट करेंगे ! जनरेटर OTP पर क्लिक करेंगे ! आपके नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा ! उस ओटीपी को डालकर वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ! Procead वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- आपको आधार authentication choose कर लेना है ! कि आप आधार ओटीपी से बनाना चाह रहे हैं ! या फिंगर डिवाइस के माध्यम से आपको जो आसान लगे उस पर सिलेक्ट करके ! अगर आप फिंगर डिवाइस से बनाना चाहते हैं आपके पास Mantra , Marpho ,जो भी डिवाइस हो उसे सिलेक्ट करके !
- बेनेफिशरी का आधार नंबर डालकर Capture biometric पर क्लिक करेंगे ! इसके बाद beneficiary का फिंगर लगवाएंगे ! जिससे beneficiary का डाटा उसके आधार कार्ड से ले लिया जाएगा ! नीचे आपको बेनेफिशरी के पिता या पति को सेलेक्ट करके ! Urban or rural Choose करेंगे ! अपना district choose कर लेंगे ! इसके बाद Next वाले Option पर क्लिक करेंगे !
- जिसमें आपको फैमिली डिटेल भरने के लिए राशन कार्ड सिलेक्ट करके राशन कार्ड नंबर डालेंगे ! जिससे beneficiary की फैमिली की डिटेल आ जाएगी ! कि उसके परिवार में कितने सदस्य हैं !
- इसके बाद Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ! जिससे आयुष्मान कार्ड का आवेदन successful हो जाएगा ! जिसे आप लगभग 24 से 72 घंटे अप्रूवल होने के बाद download कर सकते हैं !
Ayushman Bharat list 2023 FAQ
प्रशन 1. Ayushman Bharat list मैं नाम है तो आयुष्मान कार्ड बनवाने में कितने रुपए लगेंगे !
उत्तर 1. आयुष्मान भारत लिस्ट में अगर आपका नाम है ! तो आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है !
प्रशन 2. भारत आयुष्मान लिस्ट में नाम है तब कितने रुपए तक का लाभ मिलेगा !
उत्तर 2. भारत आयुष्मान लिस्ट में आपका नाम है ! तब आपको 5 लाख रुपए का लाभ मिलता है !
प्रशन 3. आयुष्मान भारत लिस्ट में नाम होने पर कितने प्रकार के रोगों का इलाज होता है !
उत्तर 3. अगर आपका आयुष्मान भारत लिस्ट में नाम है ! तो आप किसी भी बीमारी का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं ! जैसे – जुकाम , खासी , बुखार , डेंगू , मलेरिया , टाइफाइड , बच्चे के जन्म के समय आदि किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज करवा सकता है !
प्रशन 4. भारत आयुष्मान योजना लिस्ट 2023 ( आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन कब हुआ )
उत्तर 4. जैसा कि आप सभी लोग जानते ही होंगे ! की आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ 25 दिसंबर 2018 को हमारे भारत देश में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा देश के सभी गरीब परिवारों को 1 वर्ष में ₹500000 तक का फ्री में इलाज करने का ऐलान किया था ! 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत योजना को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में आयोजित किया गया है !
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whats’app Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |