Table of Contents
e shram card ke fayde 2023 / Benifits of e shram card 2023
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं e shram card ke fayde 2023 के विषय में ! हम सभी लोग जानते हैं ,केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की थी ! देशभर में ज्यादातर मजदूरों ने ई श्रम कार्ड बनवा लिया है ! लेकिन बहुत से लोग मजदूर कार्ड के फायदे नहीं जानते हैं !
आज हम बात करेंगे ई श्रमिक कार्ड के फायदे क्या है (Benifits of e shram card 2023)? आप e shram card से केंद्र सरकार की किन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं ! केंद्र व राज्य सरकार अपने नागरिकों को Shram Card की सहायता से विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ देते रहते हैं ! इस कार्ड के फायदे जानने के लिए आपको हमारी वेबसाइट पर बने रहना है ! हम आपको आज ई श्रम कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देने वाले हैं ! साथ ही श्रम कार्ड क्या होता है ? मजदूर कार्ड को आप कैसे ऑनलाइन बनवा सकते हैं !
e shram card ke fayde in hindi 2023
- राज्य व केंद्र सरकार ई श्रम कार्ड धारकों को विभिन्न प्रकार के फायदे देती रहती है ! ई श्रम कार्ड के फायदे निम्नलिखित हैं
- श्रम कार्ड में दुर्घटना बीमा को कवर किया गया है !
- मजदूर की मृत्यु होने पर 2 लाख का दुर्घटना बीमा मिलता है !
- वही यदि मजदूर अपंग होता है , तो 1 लाख का लाभ दिया जाता है !
- दिहाड़ी मजदूरों को बिना ब्याज लोन मिलने का प्रावधान है !
- e shram card धारक पीएम किसान मानधन योजना में आवेदन कर सकते हैं !
- मानधन योजना में 60 साल के बाद ₹3000 प्रति माह पेंशन मिलने का प्रावधान है
- देश में आपदा पर केंद्र सरकार सीधे sharam card धारकों को लाभ देती है ! जैसे कि कोरोनाकाल में
- मजदूरों के खाते में एक ₹1000 भेजे गए थे !
e shram card kya hain / श्रम कार्ड क्या है ?
दोस्तों सभी जानते हैं केंद्र और राज्य सरकारें मजदूरों के लिए विभिन्न प्रकार की स्कीम लाती रहती है ! वही कोरोनाकाल में मजदूरों के लिए अपना जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल हो गया था ! सरकार ने इसको देखते हुए ही ई श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की ! इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को e shram card दिया गया !
e shram card कार्ड से मजदुर की पहचान बन जाती है ,कि वह असंगठित क्षेत्र में काम गार है ! इस कार्ड की मदद से वह देश में किसी भी राज्य में जाकर अपनी पहचान को बता सकता है ! किसी भी प्राइवेट सेक्टर में e shram card दिखा करके वह नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है ! यह कार्ड व्यक्ति की पहचान को बताता है ! इस कार्ड में एक नंबर होता है , यह नंबर प्रत्येक मजदूर के लिए अलग-अलग होता है ! इस नंबर को भविष्य में बदला नहीं जा सकता है ! श्रम कार्ड यह भी निर्धारित करता है , कि मजदूर किस तरह का काम जानता है ! श्रम कार्ड बनाते समय श्रमिक को यह बताना होता है , कि वह किस प्रकार के कार्य को कुशलता पूर्वक कर सकता है ! श्रमिक कार्ड में निर्धारित करता है कि मजदूर किस क्षेत्र में काम करने में कुशल है !
UAN Number kya hain
ई श्रम कार्ड एक प्रकार का यूनिक कार्ड है ! जिसमें एक 12 अंकों का नंबर दिया रहता है ! यह नंबर प्रत्येक श्रमिक के लिए अलग-अलग होता है ! इस नंबर को UAN number कहा जाता है ! जिस का फुल फॉर्म Universal Account Number होता है !
ई श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है ?
ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए विभिन्न प्रकार की योग्यताये रखी गई है
- वह भारत का निवासी हो !
- वह असंगठित क्षेत्र में कामगार हो !
- मजदूर किसी भी प्रकार का टैक्स ना देता हो !
- मजदुर किसी भी सरकारी नौकरी में ना सम्मिलित हो !
- श्रमिक किसी भी पॉलीटिकल क्षेत्र से ना जुड़ा हो !
- वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो !
- वह ठेली रेडी लगाने वाला व्यक्ति हो !
Dacument for eshram registration 2023 / ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 2023
दोस्तों यदि आप 2023 में ई श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं ! तो आपको विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होगी !
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
- उम्र 16 से 59 साल
- ईमेल आईडी
How to apply for e shram card 2023 / श्रम कार्ड कैसे बनवाएं 2023
2023 में e shram card बनाना अब और भी आसान हो चुका है ! यदि आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं ! तो आपको इस e shram card registration 2023 कर लेना चाहिए ! क्योंकि सरकार ई श्रम कार्ड धारकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ देती रहती है ! आज हम बात करेंगे , ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं ! इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं ! दो तरीके से बना सकते हैं , यदि आपको ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर भी अपना श्रम कार्ड बना सकते हैं ! साथ ही आपकी श्रम कार्ड खुद से भी आवेदन करके बना सकते हैं
खुद से ही ई श्रम कार्ड कैसे आवेदन करें ?
e shram card registratrion process 2023 बहुत ही आसान है ! इसके लिए सबसे पहले आपको निम्न steps को फॉलो करना है !
- सबसे पहले आप की ऑफिशल वेबसाइट (https://eshram.gov.in/) पर जाएं !
- अब आपको Register on eshram पर click करना होगा !
- आपको आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर वा captcha डालकर सबमिट करना होगा !
- Adhar register mobile number पर ओटीपी जाएगा ! जिसे डालकर next करना है
- अब आपके सामने e shram card registration form खुल जाएगा !
- जिसे विभिन्न चरणों में पूर्ण करना है !
- ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं !
7610859641