UP BC Sakhi Bharti

Table of Contents

UP BC Sakhi Bharti ,UP Banking Correspondent , भर्ती फिर शुरू 4000 रु/ महीना आज ही करे आवेदन

उत्तर प्रदेश में UP BC Sakhi Bharti फिर से शुरू कर दी गई है ! उत्तर प्रदेश में 3534 ग्राम पंचायतों में UP Banking Correspondent के पद अभी रिक्त है ! इन ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ! यदि आप भी UP BC Sakhi बनकर अपने गांव में बैंकिंग सुविधाएं देना चाहती हैं ! तो आप UP BC Sakhi Registration करके इसमें आवेदन कर सकते हैं ! यूपी बीसी सखी गांव में बैंकिंग सुविधाओं को प्रदान करती है ! लगभग 2 साल पहले Uttar Pradesh BC Sakhi Yojana की शुरुआत हुई थी ! इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक Banking Correspondent को नियुक्त करना सरकार का उद्देश्य था ! लगभग सभी ग्राम पंचायतों में बीसी सखी की नियुक्तियां हो चुकी है ! लेकिन कुछ पद BC Sakhi UP के लिए खाली रह गए थे ! अब उन्हें सरकार भरने की कवायद शुरू कर दी है !

यदि आप भी UP BC Sakhi Aavedan करना चाहते हैं , तो 3534 ग्राम पंचायत में आवेदन कर सकते हैं ! BC Sakhi Registration करने के लिए आपके पास स्वयं सहायता समूह आवश्यक है ! यदि आप Self Help Group (SHG) नहीं बना पाए हैं , तो आप अभी बना ले ! सरकार ने स्वयं सहायता समूह को सबसे पहले वरीयता दी है ! यदि आप के ग्राम पंचायत में swam sahayta Samuh चल रहा है , तो उनके सदस्यों को BC Sakhi में पहले नियुक्ति दी जाएगी ! बीसी सखी के लिए Self Help Group कैसे बनाएं ? यह मैंने आपको नीचे बताया है ! Self Help Group (SHG) Registration करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा ! जिससे आप आसानी से UP Banking Correspondent Registration कर सके , और अपने ग्राम में बैंकिंग सुविधाएं लोगों को प्रदान कर सकें !

UP Banking Correspondent Sakhi Yojana 2020 – Online Registration, Eligibility & Benefit

22 मई 2020 को उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ! up bc sakhi yojana का शुभारंभ किया ! up bc sakhi yojana registration करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! Banking Correspondent Sakhi Yojana 2022 प्रदेश के प्रत्येक महिला को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है !
up bc sakhi yojana 2022 महिलाओं के लिए यह स्कीम बेहद कारगर स्कीम साबित होगी ! क्योंकि उत्तर प्रदेश की महिलाएं बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट गांव के घर घर तक बैंक सर्विस पहुंचाएंगे ! उत्तर प्रदेश सखी योजना के तहत महिला घर पर जाकर पैसे की निकासी ,पैसे को जमा करना ,लोन देना आदि सर्विस को मुहैया कराएगी ! जिससे ग्रामीण क्षेत्र को क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार मिलेगा !
सभी उम्मीदवार जो ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं ! वे ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसकी पात्रता जांचें और एप्लीकेशन बहुत ही सावधानी पूर्वक भरे !

What is BC Sakhi / बैंकिंग करेस्पॉन्ड बीसी सखी क्या है ?

  • बीसी सखी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित बैंक , जिन्हें उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंध किया हुआ है ! के अंतर्गत माइक्रो एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं देने में सक्षम !
  • बैंकिंग करेस्पॉन्ड का मुख्य कार्य ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना ! इससे ना समिति लेन-देन शुभम होंगी बल्कि ग्रामीणों के काम धंधे में भी तेजी आएगी ! समय और खर्च में बचत होगी !
  • UP BC Sakhi के माध्यम से सरकारी स्कीम आधारित सब्सिडी, मजदूरी का भुगतान इत्यादि में रकम की आसानी से निकासी संभव हो सकेगी !
  • हर तरह की लेनदेन बैंक खातों में जमा एवं निकासी ने खाते खोले ने जैसी सुविधाएं हर ग्रामीण तक पहुंचेगी स्वयं सहायता समूह की सदस्य होगी !
  • up bc sahki yojana official
    up bc sahki yojana official

UP BC Sakhi Bharti / BC Sakhi Bharti आवेदन-पंजीकरण

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 मई 2020 को ! उत्तर प्रदेश Banking Correspondent सखी योजना का शुभारंभ किया है ! इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे ! ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सर्विस को सुदृढ़ बनाने के लिए up bc sahki yojana 2020 की शुरुआत की गई !

उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को रोजगार और सशक्त बनाने के लिए इस स्कीम का शुभारंभ किया ! सरकार ने UP BC Sakhi Bharti या Banking Correspondent Sakhi योजना की शुरुआत की है ! bc sahki yojana aavedan जल्द ही कर पाएंगे ! दरअसल, सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी तैनात करने का फैसला लिया है ! यह सखियां लोगों की बैंकिंग में मदद करेंगी !पहले चरण में 58 हजार महिलाओं को इस योजना में नौकरी दी जाएगी !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

up bc sakhi yojana

उत्तर प्रदेश सरकार ने bc sakhi yojana मतलब Banking Correspondent Sakhi Yojana दिया है ! इस स्कीम के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 58,000 महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा ! जिनका काम घर घर जाकर बैंकिंग सेवाओं को देना होगा ! इस स्कीम के तहत प्रत्येक महिला को ₹4000 प्रतिमा दिया जाएगा ! जो भी महिला इस में आवेदन करेगी, उसको कमीशन तथा डिवाइस खरीदने के लिए ₹50000 अतिरिक्त दिया जाएगा !

BC सखी योजना (up bc sahki yojana) के तहत मिलेंगे डिवाइस के लिए 50000 रु

UP BC Sakhi Bharti योजना के तहत एक तरफ प्रत्येक महिला को ₹4000 प्रति माह दिए जाएंगे ! वहीं दूसरी तरफ Banking Correspondens महिलाओं को 50,000 रु डिवाइस के लिए भी दिए जाएंगे ! up bc sahki yojana माध्यम से महिलाएं गांव गांव जाकर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करें

UP BC Sakhi Yojana में मिलेगा कमीशन

उत्तर प्रदेश सखी योजना की सबसे बड़ी बात यह है , कि एक तरफ तो सरकार इनको प्रतिमा वेतन देगी ! वहीं दूसरी तरफ यह महिलाएं जितने भी ट्रांजैक्शन करेंगे उन पर बैंक ने कमीशन देगा ! जिससे प्रत्येक महिला की एक निश्चित आए तय हो जाएगी ! Banking Correspondent yojana in hindi के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने 35938 स्वयं सहायता समूह को 218.49 करोड़ रुपए का रिवाल्विंग फंड भी दिया !

BC Sakhi Bharti की वेबसाइट क्या है

  • योजना का नाम BC सखी योजना
  • इनके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
  • लॉन्च की तारीक 22 मई 2020 को
  • लाभार्थी यूपी राज्य की महिलाये
  • उद्देश्य रोजगार प्रदान करना !

BC सखी योजना के अंतर्गत कितनी सैलरी या मानदेय मिलेगा

1. पहले 6 महीनों तक Rs. 4000 प्रति माह दिए जाएंगे !
2. बैंकिंग डिवाइस के लिए अलग से Rs. 50000 की राशि दी जाएगी !
4 .इसके अलावा बैंकिंग गतिविधियों के लिए कमीशन अलग से मिलेगा !
4. 6 महीने के बाद इस कमीशन के माध्यम से ही कमाई हो पाएगी !

up bc sahki yojana क्या करना होगा

1. बैंक खाते से घर पर जा कर जमा व निकासी !
2. लोन मुहया करवाना !
3. लोन रिकवरी !
4. जनधन सेवाए !
5. स्वम सहायता समूह के सदस्यों की सेवाए प्रदान करना !

Who Can Apply for BC Sakhi Scheme / बीसी सखी के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं ?

  • ऐसे उद्यमी गतिशील व महत्वाकांक्षी महिलाएं , जो स्वयं सहायता समूह की सदस्यों समाज के सभी वर्गों की प्रति सम्मान ! और विशेषकर उनके आर्थिक विकास के प्रति संवेदनशील हो !
  • गरीब तथा वंचित वर्गों के प्रति जिम्मेदार व प्रतिबद्ध हूं !
  • मोबाइल व टेक्नोलॉजी आधारित काम करने व सीखने में रुचि रखते हो !
  • न्यूनतम शिक्षा दसवीं उत्तीर्ण हो उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्षों !
  • आवेदिका उसी ग्राम पंचायत की रहने वाली हो जहां के लिए आवेदन कर रही है !
  • कार्य के सिलसिले में पूरे ग्राम पंचायत में भ्रमण करने घरों व व्यवसाय के प्रतिष्ठानों में जाने के लिए तैयार हो !
  • BC Sakhi Ke Liye Only महिला ही आवेदन कर सकती है

बीसी सखी क्या काम करेंगी (Responsibility of BC Sakhi)

यदि हम काम की बात करें, तो BC Sakhi घर-घर जाकर बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करेंगे ! यदि सरकार किसी भी नई स्कीम को लाती है , तो बिजी सखी के द्वारा घर-घर जाकर इस स्कीम के बारे में बतायेंगी ! BC Sakhi को ₹50000 डिवाइस खरीदने के लिए भी दिए जाएंगे ! up BC Sakhi योजना Ministry of Rural Development of the state ने शुरू की है !

How can apply for up bc sakhi / बीसी सखी के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि आप विशेष अतिथि बनकर गांव में बैंकिंग सुविधाएं देना चाहती है ! तो आपको UP BC Sakhi Registration Process करना होगा !

  • इसके लिए सबसे पहले Play Store पर जाकर UP BCSakhi Mobile App डाउनलोड करना होगा !
  • आवेदन करते समय स्वयं के मोबाइल फोन नंबर सी रजिस्ट्रेशन करें ताकि ओटीपी द्वारा सत्यापन हो सके !
  • सभी सवालों की इमानदारी से जवाब दें, गलत तथ्य भ्रामक उत्तर देने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे !
  • एक से ज्यादा बार आवेदन ना करें ऐसी स्थिति में सभी आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे !
  • किसी भी असुविधा या जानकारी के लिए बीसीसी कॉल सेंटर पर फोन करें 0522 2724 611 !
  •             

BC सखी योजना की महत्वापूर्ण जानकारी -up bc sahki yojana important point

1. प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत चुनी गई महिलाओं को काम करने का मौका मिलेगा ! अगले 6 महीने तक प्रतिमाह ₹4000 की धनराशि तनख्वाह के रूप में दी जाएगी !
2. up bc sahki yojana के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार मिलेगा !
3. उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना के अंतर्गत लगभग 58000 महिलाओं को सीधे रोजगार प्रदान किया जाएगा !
4. ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित महिलाओं को अपने दरवाजे पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिकता मिलेगी !
5. इस योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए महिलाओं को आवेदन करना होगा !
6. डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए ₹50000 की सहायता धनराशि प्रत्येक बैंक सखी को दी जाएगी !
7. महिलाओं को बैंक द्वारा उन्हें निश्चित गारंटी मासिक आय सुनिश्चित करने के लिए! डिजिटल मोड के माध्यम से किए गए प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन प्रदान करेगा !
8. इन महिलाओं के मुख्य काम गांव-गांव जाकर लोगों को बैंकिंग के प्रति जागरूक करना है ! यही नहीं घर बैठे ग्रामीणों के बैंक से जुड़े जरूरी काम भी निपटाने होंगे !
9. एक बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी को तैयार करने में कुल ₹74000 का खर्च आएगा ! 6 महीने का प्रोत्साहन राशि इसलिए दिया जाएगा ताकि महिलाएं आर्थिक दिक्कतों के कारण इस काम को बीच में न छोड़ दें

Uttar pradesh bc sakhi Vaccant Places / बीसी सखी रिक्त ग्राम पंचायत कैसे देखें ?

  • यदि आप BC sakhi Yoajan में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं , तो सबसे पहले आप के ग्राम पंचायत में व पद रिक्त होना चाहिए !
  • उत्तर प्रदेश बैंकिंग कमांडेंट रिक्त पद देखने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक (https://www.upsrlm.org/vaccantgp) करना होगा !
  • अब आपको अपने जिले व ब्लॉक को चुनना होगा !
  • आपके सामने उस ब्लाक में जिन ग्राम पंचायतों में बीसी सखी के लिए पद रिक्त / खाली होंगे , वह आपके सामने दिखाई देंगे !
  • आप उन्हीं ग्राम पंचायतों के लिए ही केवल आवेदन कर सकते हैं !
  •               

BC Sakhi Yojana से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल

WHAT IS UP BC SAKHI YOJANA ?

UP BC SAKHI YOJANA STARTED BY UP GOVERNMENT FOR WOMAN. UNDER THIS SCHEME WOMEN PROVIDE BANKING SERVICE TO VILLEGERS

HOW TO REGISTER FOR UP BC SAKHI YOJANA ONLINE ?

UP BC SAKHI YOJANA REGISTRATION ONLINE VISIT WEBSITE https://www.upsrlm.org/

DOWNLOAD FORM OF UP BC SAKHI YOJANA ?

GO TO OFFICIAL WEBSITE OF BC SAKHI YOJANA https://www.upsrlm.org/

BC Sakhi Yojana में चयन की जानकारी कैसे मिलेगी ?

BC Sakhi Yojana में चयन की जानकारी App के संदेश में मिलेगी !

क्या UP BC Sakhi Yojana अन्य राज्यों के लिए भी हैं ?

नहीं यह योजना केवल उत्तर प्रदेश के लिए हैं

what is Hemlet in Bc sakhi yojana ?

hemlet is small village or majara

क्या यूपी बीसी सखी योजना में पुरुष भी आवेदन कर सकते हैं ?

नहीं ! यह योजना केवल महिलाओ के लिए हैं

UP BC Sakhi Yojana LAST date क्या हैं ?

UP BC Sakhi Yojana LAST date 11 जुलाई हैं

क्या महिला उसी ग्राम पंचयत की होनी चाहिए

जी हैं

UP BC SAKHI YOJANA ELIGINILTY ?

ONLYE UP WOMAN ARE ELIGIBAL FOR THIS SCHEME

UP BC SAKHI YOJANA BENEFITS ?

WOMAN GESTS SALLARY UNDER THIS SCHEME IS 4000 PER MONTH

WEBSITE FOR UP BC SAKHI YOJANA ?

https://www.upsrlm.org/

BC सखी योजना क्या है ?

सखी योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अपने नागरिकों को ! घर बैठे बैंकिंग सेवाएं देने के लिए शुरू की गई है ! UP BC Sakhi Yojana में उत्तर प्रदेश की 50,000 महिलाओं को रोजगार मिलेगा ! जो घर-घर जाकर बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं ( बैंक खाते से घर पर जा कर जमा व निकासी आदि ) नागरिकों को देंगी !

योजना का उद्देश क्या हैं ?

UP BC Sakhi Yojana का मुख्य उद्देश्य रोजगार उत्पन्न करना , तथा प्रदेश के नागरिकों को घर बैठे बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है !

यह योजना कब शुरू की गयी ?

22 मई 2020 को
सखी योजना किस राज्य में शुरू हुई ?

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh सखी योजना किसने शुरू की ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा

up सखी योजना में कौन आवेदन कर सकता हैं ?

इस योजना में केवल उत्तर प्रदेश के पात्र महिलाये ही आवेदन कर सकती हैं !

यूपी सखी योजना में महिलायों को कितनी सैलरी मिलेगी ?

इस योजना में महिलाओं को 6 महीने तक ₹4000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा !

इस योजना में कितनी महिलायों को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश के लगभग 58000 महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा

BC सखी योजना ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन/पंजीयन कैसे करे ?

बहुत जल्द ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार है जाएंगे! पंजीकरण शुरू होते ही जानकारी आप तक पहुंचा दी जाएगी