Table of Contents
Ayushman Card For VLE , CSC VLE Ayushman Card , CSC VLE family ayushman card
यदि आप एक CSC VLE है तो आपको पता होगा , कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी स्कीम ayushman bharat चल रही है ! अभी तक सरकार ने Ayushman Card चिन्हित लोगों के बनाए थे ! जिसमें vle का विशेष योगदान रहा ! अब सरकार csc vle family ayushman card registration करा रही है ! आप अपने परिवार के लोगों का Ayushman Card For VLE में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं !
CSC VLE family ayushman card के पांच सदस्यों का गोल्डन कार्ड बना सकते हैं ! आपको पता होगा कि आयुष्मान भारत स्कीम के तहत 500000 तक का मुफ्त में इलाज सरकार कराती है ! तो आपके लिए यह नए साल के लिए गिफ्ट के तौर पर दिया गया है ! जिसमें आप अपना खुद का रजिस्ट्रेशन साथ अपने परिवार के 5 लोगों के नाम आयुष्मान भारत योजना में जोड़ सकते हैं ! इसके बाद किसी भी सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में अपना 500000 तक का मुफ्त में इलाज करा सकते हैं !
csc vle family ayushman card registration
Ayushman Bharat Scheme के तहत गोल्डन कार्ड csc vle ने बनाए ! अब vle ayushman card registration ! अपनी फैमिली के पांच लोगों को आयुष्मान स्कीम में जोड़ सकता है ! इसके तहत वह अब आयुष्मान कार्ड बना सकता है ! Ayushman Card For VLE नाम से इस सर्विस को स्टार्ट किया गया है ! जिसके तहत vle के परिवार वालों को आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे ! एक आयुष्मान कार्ड पर 500000 तक का मुफ्त में इलाज करा सकते हैं !
Ayushman Bharat Scheme for CSC VLE Registration
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्कीम अभी तक उन लोगों को दी जा रही थी ! जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे थे ! लेकिन अब सरकार ने सीएससी सेंटर संचालकों को भी इसमें जोड़ने का जिम्मा लिया है ! जिससे सीएससी वेली अपने परिवार के पांच सदस्यों को जोड़कर इसे स्कीम का लाभ ले सकता है ! लेकिन सीएसई के तरफ से इसमें आपको कुछ फीस देनी पड़ रही है !
सरकारी योजनाये | आवेदन कैसे करे |
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये | Click Here |
स्वम सहायता समूह कैसे बनाये | Click Here |
फ्री गैस सिलिंडर योजना | Click Here |
यूपी बाल सेवा योजना | Click Here |
Registration Fees Ayushman Card For VLE Family
यदि आप अपने घर के सदस्यों को जोड़ते हैं तो , आपको 1 साल में 2250 की फीस देनी होती है ! यह फीस 1 साल के लिए वैलिड होगी ! इसके बाद आपको अगले साल Ayushman Card Renew करना होगा ! जिसके लिए फिर से आपको 2250 rs देना होगा ! पूरे परिवार के लिए 2250 की फीस csc vle आयुष्मान कार्ड के लिए रखी गई है !
आयुष्मान भारत योजना में किन बीमारियों का इलाज होता है ?
PMJAY स्कीम में लगभग 1350 प्रकार की बीमारियों को सम्मिलित किया गया है ! यदि आपको इनमें से किसी भी प्रकार की बीमारी होती है , तो सरकार आपका मुफ्त में इलाज कराती है ! इस स्कीम में प्रतिवर्ष 5 लाख का बीमा दिया जाता है ! जिसमें की सभी मेडिकल जांच ,ऑपरेशन ,इलाज आदि सम्मिलित होते हैं !
How To Register Ayushman Card For VLE
- सबसे पहले डिजिटल सेवा पर जाएं और उसमें लॉगिन करें
- New Tab को Open करके https://ehealth.csccloud.in/ वेबसाइट को खोलें
- Sign पर क्लिक करके इस पर लॉगिन करें
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन विंडो खुल जाएगी
- जिसमें Add Member पर क्लिक करके अपने फैमिली के सभी लोगों को जोड़ दें !
vijaykumarubl1@gmail.com
apply oline
Guys I am a government PSA, I have contract of making ayushman card so I need some boys.
I will issued everyone government IDs for this work and i will give good salary to everyone
Contact- 9027449066