Table of Contents
CSC Center Physical Verification ,Online Police Verification Apply, findmycsc website
यदि आप एक Common Service Center-CSC संचालक हैं , तो आपको CSC Center Physical Verification कराना अनिवार्य है ! CSC के तरफ से यह अपडेट आया है , यदि आप अपना CSC Physical Verification नहीं कराते हैं ! तो आपकी CSC ID को निरस्त कर दिया जाएगा ! भविष्य में आने वाली सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ आपके Digitalsewa Portal पर नहीं दिया जाएगा ! सीएससी सेंटर फिजिकल वेरीफिकेशन कराना अनिवार्य हो चुका है !
यदि आप एक जन सेवा केंद्र संचालक हैं , तो आपको CSC Police Verification भी कराना आवश्यक है ! CSC Center Police Verification यदि नहीं कराया है , तो आपको यह करा लेना चाहिए ! अन्यथा आपको डिजिटल सेवा पोर्टल की आईडी और पासवर्ड को बंद कर दिया जाएगा ! CSC Center Physical Verification कराना चाहते हैं ! and Online Police Verification Apply करना चाहते हैं ! तो आप इसे कर सकते हैं मैंने आज आपको यह बताया है !
CSC Center Physical Verification हुआ हैं या नहीं कैसे पता करे ?
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आप किसी CSC Center Physical Verification हुआ है या नहीं ! तो उसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे ! मैं आपको एक वेबसाइट बता रहा हूं ! जिस पर जाकर आप अपने CSC Physical Verification का पता लगा सकते हैं ! यदि आपका सीएससी फिजिकल वेरिफिकेशन हो चुका होगा तो आपका इस वेबसाइट की लिस्ट में नाम आ जाएगा ! यदि आपका csc center physical unverfied है तो आपका इसमें नाम नहीं होगा ! इसके बाद आपको अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से CSC Physical Verification and Plice Verification कराना होगा ! सीएसई सेंटर फिजिकल वेरीफिकेशन कैसे चेक करें !
- इसके लिए सबसे पहले आपको https://findmycsc.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब Area of Intrest सेक्शन में Village Wise CSC Option मिलेगा !
- इस पर Click करके आप अपना State,Jila, Block,village Select करके सर्च पर क्लिक करेंगे !
- आपकी Village में जितने भी सीएसई सेंटर चल रहे होंगे सभी वेबसाइट पर देखेंगे !
- वहीं पर आपको एक PDF File में नाम डाउनलोड करने का आएगा ! जिस पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर लेंगे !
- अब आप चेक कर लेंगे कि आपका नाम इस वेबसाइट पर है या नहीं !
- यदि आपका नाम आता है तो आपका CSC Center Physical Verified है !
- अन्यथा आपको CSC District Manager की सहायता से सेंटर को फिजिकल वेरीफाई कराना होगा !
All Unverified CSC Center Can Be Deleted
यदि आप अपने csc center को physical verified नहीं कराते हैं ! तो आपका सीएससी सेंटर आईडी डिलीट किया जा सकता है ! अपने जन सेवा केंद्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए ! आपको अपने csc district manager से सेंटर का फिजिकल वेरीफिकेशन करना अनिवार्य किया गया है ! यदि आप की csc center unverified list में आ जाती है ! तो इसे बिना सूचना दिए डिलीट किया जा सकता है ! इसलिए आपको CSC Center Physical Verified करा लेना चाहिए ! साथ ही आपको यह भी बताया गया है कि यदि आपके सीएससी सेंटर का plice verification नहीं होता है ! तब भी आपके ऐसे ही सेंटर को डिलीट किया जा सकता है ! इन सभी समस्याओं से बचने के लिए सी सी फिजिकल वेरीफिकेशन एंड पुलिस वेरिफिकेशन करा लेना चाहिए !
CSC Center Physical Verification कैसे कराएं ?
अपने सेंटर का Physical Verification कराने के लिए सबसे पहले आपको csc district manager से संपर्क करना होगा ! इसके लिए आपके पास नियमित डाक्यूमेंट्स होने आवश्यक है !
- Aadhar Card / आधार कार्ड
- PAN Card / पैन कार्ड
- 4 Pasport size photo / चार पासपोर्ट साइज फोटो
- Bank Passbook / बैंक पासबुक
- Police Verification / पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट
- TEC सर्टिफिकेट
- अपने सेंटर की अंदर बाहर की फोटो
यह सभी डॉक्यूमेंट ले जाकर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के यहां जाना है ! इसके बाद वह आपके सेंटर का फिजिकल वेरिफिकेशन कर देंगे !
क्या CSC Center Physical Verification Online कर सकते हैं ?
अपने सेंटर का फिजिकल वेरिफिकेशन कराने के लिए आपको डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करना होता है ! आप खुद से सीएससी सेंटर का फिजिकल वेरीफिकेशन ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं ! इसके लिए सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को ऑथराइज्ड किया गया है ! वही आपके इस सेंटर का फिजिकल वेरिफिकेशन कर पाएंगे !
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी ! हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट jhagdenews.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Pavan Jhagde
Sir mera Refrance number mil gaya hai
Csc ID password nahi mila. To kay करे।
हमी श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं
alambashar85@mail.com
alambashar85@mail.com
Yeah