UP Bijali Bill Mafi Yojana

UP Bijali Bill Mafi Yojana | यूपी एक मुश्त समाधान योजना | OTS Ek Musht Samadhan Yojana | उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफ़ी योजना | Bijali Bill Mafi Yojana Uttar Pradesh | Bijali Bill Mafi Yojana UP | UP Ek Musht Samadhan Yojana | OTS Registration | One Time Settlement Scheme

UP Bijali Bill Mafi Yojana / OTS Ek Musht Samadhan Yojana / यूपी एक मुश्त समाधान योजना

उत्तर प्रदेश सरकार ने OTS Ek Musht Samadhan Yojana का शुभारंभ किया है ! UP Bijali Bill Mafi Yojana के अंतर्गत अब आप अपना बिजली का बिल कम करा सकते हैं ! यदि आप का भारी-भरकम बिजली का बिल है , तो अब आप इसे छूट के साथ किस्तों में जमा कर सकते हैं ! यूपी बिजली बिल माफी योजना की शुरुआत सरकार ने 20 अक्टूबर 2021 की है ! इसके तहत घरेलू बिजली कनेक्शन धारक या किसान कोई भी इस योजना का लाभ उठा सकता है !

आप One Time Settlement Scheme कर Ek Musht Samadhan Yojana का लाभ उठा सकते हैं ! उसका पूरा नाम वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम है ! आज हम आपको उत्तर प्रदेश बिजली माफी योजना के संबंध में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ! आप UP Bijali Bill Mafi Yojana Registratioin कर सकते हैं ! OTS Registration Benifits क्या है ! आप अपने भारी भरकम बिजली बिल को कैसे कम करा सकते हैं ! इन सभी चीजों की जानकारी हम देने वाले हैं !

What is UP Bijali Bill Mafi Yojana / यूपी बिजली माफी योजना क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने घरेलू या कमर्शियल बिजली बिल कनेक्शन धारकों के लिए Bijali Bill Mafi Yojana की घोषणा की है ! इस योजना के अंतर्गत आप अपना OTS Registration करा कर ! ब्याज दर में छूट व किस्तों पर अपना बकाया बिजली बिल जमा कर सकते हैं ! आपका बिजली का बिल अत्यधिक है , तो आपका जितना भी ब्याज लगा होगा वह सरकार माफ कर देगी ! साथ ही जो आपका बकाया रह जाएगा उसे किस्तों में आपको सरकार को जमा करना होगा ! इससे ग्राहक व किसान को बिजली बिल चुकाने में काफी सहायता मिल जाती है !

UP Ek Musht Samadhan Yojana के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन चालू हो चुके हैं ! यदि आप भी Muft Bijali Yojana में आवेदन करना चाहते हैं ! तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन करते समय आपको ध्यान रखना है , कि कुछ बिजली बिल आपको तुरंत ही जमा करना होता है ! इसके बाद जब आप का रजिस्ट्रेशन हो जाता है , तो आपका बकाया बिजली बिल किस्तों में जमा करना होता है !

What is One Time Settlement Scheme / वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने One Time Settlement Scheme / OTS scheme की शुरुआत की है ! इसके तहत बकाया बिजली बिल धारक अपना OTS Registratioin करा कर बिजली बिल माफी योजना का लाभ ले सकते हैं ! ओटीएस रजिस्ट्रेशन का मतलब आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र या अपने मोबाइल फोन या बिजली घर जाकर एक बार रजिस्ट्रेशन कराना होता है ! इसमें आपको यह पता चल जाएगा ,कि आपका पुराना बिजली बिल कितना है ! पुराने बिजली बिल पर अभी तक सरकार ने आप पर कितना ब्याज लगा रखा है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
OTS Ek Musht Samadhan Yojana
                                         OTS Ek Musht Samadhan Yojana

OTS Registratioin Scheme में आपका पुराना बिजली बिल पर लगा ब्याज माफ कर दिया जाता है ! तथा शेष बिजली बिल को installment में बाट करके आपको जमा करने के लिए सहूलियत दी जाती है ! जिससे कस्टमर या किसान भारी-भरकम बिजली बिल को किस्तों में थोड़ा-थोड़ा सरकार को जमा कर सके ! तो आपको ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए , जिससे आप आसानी से अपने बिजली बिल को जमा सके !

UP Bijali Billl Mafi Yojana Important Point / यूपी बिजली बिल माफी योजना महत्वपूर्ण बिंदु ?

  • त्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना घरेलू बिजली कनेक्शन धारक व किसानों के लिए शुरू की गई है !
  • इसमें किसान अपना बकाया बिजली बिल का ब्याज दर 100% माफ करा सकते हैं !
  • बकाया बिजली बिल को किस्तों में बांट करके जमा कर सकते हैं !
  • जिससे उनका भारी-भरकम बिजली बिल आसानी से जमा हो जाएगा !
  • इस योजना में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !
  • योजना की शुरुआत 21 अक्टूबर 2021 को हुई है !
  • आखरी तारीख 30 नवम्बर 2021 हैं !
सरकारी योजनायेआवेदन कैसे करे
यूपी फ्री लैपटॉप योजनाClick Here
स्वम सहायता समूह कैसे बनायेClick Here
फ्री गैस सिलिंडर योजनाClick Here
यूपी बाल सेवा योजनाClick Here

UP Gharelu Bijali Billl Mafi Yojana / यूपी घरेलू बिजली बिल माफी योजना के उद्देश्य ?

  • वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम का मुख्य उद्देश घरेलू बिजली कनेक्शन धारकों को चुकाने के लिए प्रोत्साहित करना है !
  • UP Bijali Surcharge Mafi Yojana से घरेलू बिजली धारक को अपना पुराना बिजली बिल जमा करने में सहूलियत दी जाती है !
  • रजिस्ट्रेशन करके आप अपना पुराना बिजली बिल का ब्याज माफ करवा सकते हैं !
  • शेष बिजली बिल को आप सरकार को किस्तों में जमा कर ऋण मुक्त हो सकते हैं !
  • बिजली बिल माफी योजना का मुख्य उद्देश्य घरेलू बिजली बिल धारकों को ऋण से मुक्त करना है !
  • जिससे वह आसानी से अपना बिजली बिल समय से सरकार को जमा कर सकें !
  •                  

One Time Settlement Scheme Benifits / वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के लाभ ?

  • इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार ने की है !
  • Bijali Bill Mafi Yojana से घरेलू व किसान बिजली कनेक्शन धारक 100% तक ब्याज दर में छूट पा सकते हैं !
  • इस योजना से लगभग उत्तर प्रदेश के सभी बिजली कनेक्शन धारकों को लाभ पहुंचाना है !
  • उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं !
  • घरेलू बिजली कनेक्शन धारकों को बिजली बिल जमा करने में सहूलियत प्रदान करना है !
  • प्रदेश के किसान ऋण चुकाने के लिए प्रोत्साहित होंगे !
  • पुराने बिजली बिल पर भारी-भरकम ब्याज दर माफ कर दिए जाएंगे !
  • Bijali Bill Sarcharg बिजली बिल को किस्तों में बात करके जमा करने की सहूलियत दी जाएगी !

UP Bijali Bill Mafi Yojana Eligibility / यूपी बिजली बिल माफी योजना पात्रता ?

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का हो !
  • घरेलू बिजली बिल कनेक्शन का धारक हो !
  • आधार कार्ड होना आवश्यक है !
  • किसी भी जनसेवा केंद्र से जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं !
  • OTS रजिस्ट्रेशन आप अपने मोबाइल फोन से भी करके लाभ ले सकते हैं !
  • बिजली बिल माफी योजना अपने लैपटॉप से भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं !

OTS Registration Important Link

UP Bijali Bill Mafi Yojana Official WebsiteClick Here
OTS Ek Musht Samadhan Yojana Login LinkClick Here
UP Bijali Bill  Link
Click Here
UPPCL Official LinkClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here
Join FaceBook PageClick Here
Subscribe YouTube ChannelClick Here

                          

P Bijali Bill Mafi Yojana Registration / यूपी बिजली बिल माफी योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

यदि आप Uttar Pradesh EK Musht Smadhan Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं ! तो आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर पहुंचते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा
  • अब यहां पर आपको Uttar Pradesh EK Musht Smadhan Yojana / OTS Registration का ऑप्शन दिखाई देगा
  • आपको ओटीएस रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल कर आ जाएगा
  • इस पेज पर आपको अपना बिजली बिल कनेक्शन नंबर डालकर सबमिट करना होगा
  • अब आपके सामने पुराना पूरा बिल, ब्याज दर ,वा किस्तों की रकम दिखाई देगी !
  • आप प्रजेंट किस्त जमा करके ओटीएस रजिस्ट्रेशन कर देंगे !
  • दी गई डेट पर आने वाली किस्त आपको जमा करनी होगी !

इस प्रकार आप Uttar Pradesh One Time Settlement Yojana Registration करके अपना बिजली का बिल कमवा माफ करा सकते हैं !

               

पुराना बिजली बिल कैसे देखे : Click
 

UP Bijali Bill Sarcharg Yojana FAO :

Q1 : यूपी एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत कब हुई ?

21 अक्टूबर 2021

Q2 : यूपी वन टाइम सेटेलमेंट योजना की आखिरी तारीख क्या है ?

30 नवंबर 2021

Q3 : बिजली बिल माफी योजना में किन का बिल माफ किया जाएगा ?

इस योजना में घरेलू बिजली कनेक्शन धारक व किसानों का बिल माफ किया जाएगा !

Q4 : एकमुश्त समाधान योजना में कितना बिजली बिल माफ किया जाएगा ?

OTS रजिस्ट्रेशन के बाद बिजली बिल पर बकाया सर चार्ज 100% माफ किया जाएगा !

Q5 : OTS रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

इसके लिए आपको Up Energy की वेबसाइट पर जाना होगा !

Q6 : क्या OTS Yojana में बड़े किसानों का बिजली बिल माफ किया जाएगा ?

इस योजना में बड़े किसानों का 50% बिजली बिल माफ किया जाएगा !

 

5 thoughts on “UP Bijali Bill Mafi Yojana”

Leave a Comment