Table of Contents
GeM Registration For Seller in Hindi/GeM Portal Registration For Seller/GeM registration dacuments
What is GeM (Government e-Market Place) Portal in Hindi-GeM Registration For Seller in Hindi
गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (What is GeM Portal in Hindi) क्या है ? सरकारी संगठनों/संस्थानों/सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा खरीदे जाने वाली विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं Government e-Market Place माध्यम से ही खरीदा जाएगा ! GeM Portal के माध्यम से कोई भी सरकारी या गैर सरकारी संस्था वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री तथा खरीद कर सकता है ! Product and Service को बेचने के लिए आपको GeM Registration For Seller in Hindi करना होता है ! यदि आप किसी Product and Service को खरीदते हैं तो ! आपको GeM Registration For Buyer in Hindi करना होता है ! सरकारी उपयोगकर्ताओं द्वारा जीईएएम के माध्यम से खरीद को सामान्य वित्तीय नियमों ! 2017 में एक नया नियम क्रमांक 149 जोड़कर वित्त मंत्रालय द्वारा अधिकृत और अनिवार्य कर दिया गया है !
सरकार ने यह पोर्टल इस लिए बनाया है ! जिसमें यदि किसी भी सरकारी दफ्तर में पेन कागज से लेकर बड़ी-बड़ी वस्तुओं या सर्विस की जरूरत पड़े ! तो वह इसी पोर्टल के माध्यम से ही खरीदें ! इससे यह होगा कि बिचौलियों का काम खत्म होकर सरकार और सरकारी दफ्तरों के बीच पारदर्शिता आएगी ! आज हम आपको इस post में यह बताएंगे की How to Register IN GeM As A Seller कर सकते हैं ! How do I create a GeM portal account कैसे बना सकते हैं ! What is primary seller in GeM क्या होता है ! GeM registration dacuments-जेम रजिस्ट्रेशन में डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगते हैं ! इन सभी के बारे में विस्तृत चर्चा आज हम करने वाले हैं !
Dacument For GeM Registration For Seller in Hindi-How do I create a GeM portal account
Government e-Market Place में यदि आप अपने प्रोडक्ट और सेवाओं को बेचना चाहते हैं ! तो उसमें आपको Register For Seller in GeM Portal करना होता है ! GeM Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं
- Your Aadhaar Number/Virtual ID
- PAN Number allotted by the Income Tax Department
- Mobile Number linked with Aadhaar
- Active Email id (can be Personal E-mail Id or Company/Organization allotted Email-Id)
- Income Tax Return Details (ITR Form and ITR acknowledgment)
- Bank Account Number and IFSC Code
Constitution Type on GeM or Seller Type in GeM
- Proprietorship (If you are registering as a sole proprietor business)
- Firm (If you are registering as a Partnership/LLP Firm)
- Company (If you are registering a Private/Public limited company)
- Trust/Society (If you are registering a Trust/Society)
- Government Entity (If you are registering a Government Entity).
Dacument For GeM Registration For Buyer in Hindi-How I create a GeM portal account
Government e-Market Place में यदि आप अपने प्रोडक्ट और सेवाओं को खरीदना चाहते हैं ! तो उसमें आपको Register For Buyer in GeM Portal करना होता है ! GeM Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं
- उपयोगकर्ता की आधार संख्या
- मोबाइल नंबर जो आधार से जुड़ा हुआ हो !
- ईमेल आईडी जो gov.in/nic.in/gembuyer.in से पूरा होता हो या सीपीएसयू के ईमेल डोमेन आईडी, स्वायत्त निकाय, राष्ट्रीयकृत बैंकों आदि !
- सत्यापन प्राधिकण का विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी !
GeM Registration For Seller in Hindi
Government e-Market Place में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होता है
1. सबसे पहले GeM Portal पर जाये https://gem.gov.in
2. SignUp पर Click करके Seller को चयन करे !
3. अब आपको Review Terms & Conditions को पड़ करके आंगे बढना हैं
4. अब आपको Business / Organisation Type और Business / Organisation Name भर करके Next करना होगा !
5. Personal Verification में Aadhaar या Personal PAN डाल कर सत्यापित करना होगा !
6. इसके बाद Mobile और Email डाल कर OTP सत्यापित करना होगा !
7. एक User Id और password चयन करना होगा !
8. अब आपका Seller Registration On Gem पूर्ण हो जायेगा !
9. अब जब आप अपने अकाउंट में User Id और password डालकर लॉगइन करेंगे ! तो आपको 10. अपनी पर्सनल डिटेल, बैंक अकाउंट नंबर ,टैक्स डिटेल ,कंपनी ऑफिस एड्रेस इत्यादि डिटेल देनी होगी !
Frequently Asked Questions (FAQs) About GeM Portal
How do I create a GeM account on seller
For Register in Gem portal as a seller Click Here https://mkp.gem.gov.in/registration/signup#!/seller
How to participate in Bid / RA in GeM Portal?
Detailed instructions are available in form of Video Guides on GeM portal. Kindly refer to different aspects of Bid Creation on https://gem.gov.in/training/videos/sellers
How do I sell on gems
you Can Create Account for selling in Gem portal
what is GeM registration dacuments
For Primary Registeration in GeM Aadhar card or Pan is important Dacuments
NICE PLATFARM
I AM WANTS NEW IDEAS ON LINE TENDER
Sir apka mobile number mil sakta hai. 9818397380 this my number plzz
मैं भी GEM में रजिस्ट्रेशन कराना चाहता हूं
hlo sir ,mai ek company mai interview k liye gyi to unhone mri adhaar dard ki copy sa mujhe secund seller bana diya hai na mere paas id hai na passward in future koi problem na ho to kya kru
Sir aapka mobile no mil skta h