Table of Contents
lockdown me kya kholega list/लॉकडाउन 2 गाइडलाइन क्या खोलेगा क्या बंद रहेगा जाने 10 पॉइंट में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया था ! और आज गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 2.0 की गाइडलाइन्स जारी कर दी है ! सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ एरिया में रियायत (lockdown me kya kholega list) देने का ऐलान किया है ! लेकिन हवाई सेवा और ट्रेन पर रोक लगी रहेगी !
1. क्या रहेगा बंद देखे
* क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा पूरी तरह से बंद, सिर्फ सुरक्षा और कार्गो विमान को इजाजत !
* एक जिले से दूसरे जिले में जाना, एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर रोक ! सिर्फ मेडिकल मामले में कुछ विशेष छूट !
यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020
* स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे, सभी औद्योगिक गतिविधियां बंद रहेंगी !
* सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. यानी मंदिर, मस्जिद, चर्च, गिरजाघर सब पहले की तरह ही बंद रहेंगे !
– होटल से जुड़ी सभी सर्विस बंद रहेंगी, सिर्फ क्वारनटीन वाली सुविधाएं जारी रहेंगी !
* टैक्सी, कैब, ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा पर रोक ! सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ! स्वीमिंग पूल, थियेटर, बार बंद रहेंगे !
* सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल, शिक्षा से जुड़े ! किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम को मंजूरी नहीं !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
* पैसेंजर ट्रेन पूरी तरह से बंद, सिर्फ सुरक्षा के लिए इजाजत, बस सर्विस बंद ,मेट्रो सर्विस बंद !
2. मनरेगा का काम चालू होगा
3. फालतू में वाहन ले जाने पर सख्त करवाई
4. IT सेक्टर, मीडिया, जरूरी सामान की मैन्युफैक्चरिंग के कुछ दफ्तर खुले हैं !
5. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 5 से अधिक लोग एकत्रित ना हों, प्रशासन इसे लागू करवाने में सख्ती बरते !
6. जरूरत के सामान की किराना-राशन की दुकान सब्जी-फल,मीट- पोल्ट्री, खाद्यान्न, दुकानें खुलेंगी?
7. किसानो को 20 अप्रैल के बाद काफी चीजों में छूट मिलेगी !
8. मेडिकल से जुडी सभी चीज़े खुली रहेंगी !
कौन-सी सर्विस लॉकडाउन के दौरान चालू रहेंगी (lockdown me kya kholega list)
* सरकारी सुविधा से जुड़े कॉल सेंटर ! ग्राम पंचायत के अवसर पर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉमन सर्विस सेंटर !
* ई-कॉमर्स कंपनी का कामकाज, इनके व्हीकल को स्थानीय प्रशासन द्वारा मंजूरी के बाद ! काम में उपयोग लाया जा सकेगा !
-जिन सर्विस को क्वारनटीन के दौरान इस्तेमाल किया जा रहा है !
* इलेक्ट्रीशियन, प्लबंर, कारपेंटर, मोटर मैकेनिक !आईटी रिपेयर्स से जुड़े लोगों को काम करने की छूट !
* बैंक, एटीएम की सुविधा शुरू रहेंगी !
– प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, केबल सर्विस ! आईटी सेक्टर की सर्विस, लेकिन सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों की अनुमति !
* कोरियर सर्विस, कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस स्टोरेज शुरू रह सकेंगे !
– प्राइवेट सुरक्षा सर्विस, मैनेजमेंट सर्विस शुरू रहेंगी !
* लॉकडाउन की वजह से जिन होटलों में लोग फंसे हुए हैं ! या फिर मेडिकल, सुरक्षाकर्मी से जुड़े कर्मचारी वहां मौजूद हैं तो वो सर्विस शुरू रहेगी !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
Ye digital shop bhi khule gi kya