Table of Contents
dudh dairy kaise khole in hindi/डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS)
दोस्तों यदि आप दूध डेयरी खोलना चाहते हैं ! तो उसके लिए सरकार समय-समय पर किसानों को सब्सिडी देती है ! वह सब्सिडी लेकर आप अपने यहां दूध डेयरी खोलकर अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं ! आज हम सभी लोग देख रहे हैं , कि दूध की डिमांड हर जगह हर क्षेत्र में है ! जिसको हम एक बिजनेस का रूप दे सकते हैं ! लेकिन किसानों को सही जानकारी ना होने के कारण वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं ! सरकार के द्वारा चलाई जा रही डेयरी उद्यमिता विकास योजना (डीईडीएस ) के तहत किसान 25 से 33 परसेंट तक सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं ! बाकी रकम बैंक से ऋण के रूप में लेकर अपने दूध डेरी का काम स्टार्ट कर सकते हैं ! तो आज हम दूध डेयरी (dudh dairy kaise khole) कैसे खोलें इस पर चर्चा करेंगे !
यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना
केंद्र सरकार ने डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) शुरू की है ! अगर आप भी मिल्क डेयरी खोलकर (dudh dairy kaise khole) अपनी सुविधा के हिसाब से काम करना ! और पैसे कमाना चाहते हैं तो DEDS आप जैसे लोगों के लिए ही है ! भारत में डेयरी बिजनेस की बढ़ती संभावना को देखते हुए ! केंद्र सरकार ने साल 2018-19 में डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) के लिए 323 करोड़ रुपये का बजट रखा है !
डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS)
1. स्वच्छ दूध उत्पादन के लिए आधुनिक डेयरी फार्मों की स्थापना को बढ़ावा देना !
2. बछिया बछड़ा पालन को प्रोत्साहित करना जिससे अच्छे प्रजनन स्टॉक का संरक्षण किया जा सके !
3. असंगठित क्षेत्र में संरचनात्मक परिवर्तन लाना, जिससे कि दूध का प्रारंभिक प्रसंस्करण गांव स्तर पर ही किया जा सके !
4. व्यावसायिक पैमाने पर दूध संरक्षण के लिए गुणवत्ता और पारंपरिक प्रौद्योगिकी का उन्नयन !
5. मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के लिए स्व-रोजगार पैदा करना तथा बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना !
यह भी पढ़े :खाद्य सुरक्षा मित्र योजना
dudh dairy kaun khol sakta hain
1. किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, गैर सरकारी संगठन , कंपनियां , असंगठित और संगठित क्षेत्र के समूह इत्यादि ! संगठित क्षेत्र के समूह में स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), डेयरी सहकारी समितियां , दूध संगठन , दूध महासंघ आदि शामिल हैं !
2. एक व्यक्ति इस योजना (dudh dairy kaise khole )के तहत सभी घटकों के लिए सहायता ले सकता है ! लेकिन प्रत्येक घटक के लिए केवल एक बार ही पात्र होगा !
3. योजना के तहत एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्य को सहायता प्रदान की जा सकती है, ! बशर्ते कि इस योजना के अंतर्गत वे अलग-अलग स्थानों पर अलग बुनियादी सुविधाओं के साथ अलग इकाइयां स्थापित करें ! इस तरह की दो परियोजनाओं की चहारदीवारी के बीच की दूरी कम से कम 500 मीटर होनी चाहिए !
दूध डेयरी खोलने में कितनी सब्सिडी मिलती हैं
दोस्तों यदि आप आज दूध डेयरी खुला चाहते हैं ! तो सरकार इसमें आपको सब्सिडी के रूप में कुछ मदद देती है ! तो यही मदद अलग-अलग कैटेगरी में अलग अलग है !
1. जनरल कैटेगरी में सरकार आपको डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) खोलने के लिए 25 % कैपिटल सब्सिडी देती है !
2. यदि आप अनुसूचित जाति या जनजाति की कैटेगरी में आते हैं ! तो आपको दूध डेयरी खोलने के (dudh dairy kaise khole) लिए लगभग 33 % सब्सिडी सरकार मुहैया कराती है !
3. जनरल कैटेगरी के लिए सरकार ने लगभग 17,750 रु प्रति पशु की सब्सिडी का प्रावधान रखा है !
4.अनुसूचित जाति और जनजाति लोगों के लिए 23,00 रु प्रति पशु दी जाती है !
5. यह सब्सिडी आप को अधिकतम 10 पशुओं के लिए ही दी जाती है !
यह भी पढ़े : कृषि यन्त्र सब्सिडी स्कीम
दूध डेयरी खोलने के लिए महत्वपूर्ण बाते
1. अधिकतम 10 पशुओं पर ही सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं !
2. आप 2 पशुओं से भी अपनी दूध डेयरी खोल सकते हैं !
3. सरकार डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) से जुड़े अन्य उपकरण पर भी सब्सिडी देती है ! जैस
दुग्ध उत्पाद (मिल्क प्रोडक्ट) ,
दुग्ध उत्पाद की प्रोसेसिंग मशीन ,
मिल्क कोल्ड स्टोरेज
पशु खरीदने,
बछड़ा पालन,
वर्मी कंपोस्ट,
डेयरी पार्लर,
दुग्ध शीतलन !
DEDS के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:
दूध डेयरी खोलने के लिए सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करे
यदि आप दूध डेयरी खोलना (dudh dairy kaise khole) चाहते हैं ! उसके लिए सबसे पहले आपके पास अपने अपना प्रोजेक्ट प्लान होना आवश्यक है ! इसके बाद आप नाबार्ड (NABARD) से जितने भी बैंक पुनर्वित हैं ! उनमें जाकर लोन के लिए अनुरोध करना होगा ! जब आपका लोन पास हो जाएगा , तब बैंक ही नाबार्ड को सब्सिडी के लिए अप्लाई करेगी ! लोन लेने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें ! कि आपको बची हुई राशि पर बैंक को कितने प्रतिशत ब्याज दर देनी होगी ! दूध डेयरी खोलने का लाभ लेने के लिए आप सरकार से ऋण भी ले सकते हैं ! लेकिन आपको लगभग पूरे प्रोजेक्ट मैं जितना खर्च आएगा, उसका 10 परसेंट अपनी जेब से देना होगा !
यह भी पढ़े :एल आई सी कन्यादान पॉलिसी
दूध डेयरी खोलने के लिए ऋण देने वाली बैंक
1. वाणिज्य बैंक !
2. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक !
3. राज्य सहकारी बैंक
4. राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
आवश्यक दस्तावेज
1. प्रोजेक्ट बिजनेस प्लान !
2. आधार कार्ड !
3. पहचान पत्र !
4. जाति प्रमाण पत्र !
5. एक लाख से अधिक है तो लेने वाले व्यक्ति को अपनी जायदाद का प्रूफ देना होगा !
How to apply for csc online Click Here
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
Village makhanpur post dakhlipur distic auraiya up 206244
mere ko chalu krna he me kisse contect kru dhanla pali raj.
Mujhe bhi dudh dairy kholni h me kese kholu
Ab is time corona me subsidy nhi nil payegi kya
Mujhe chlana h dairy form,may buxar bihar se hu mera mob number 7979978458 h
Mujhe dairy kholana hai hamare pass100 LTr. Doodh hai
Sir muje du
Sir mujhe bhi jaruraj hai
Mujhe Dhud deyri chahiye mere pass 200 litar Dhud hota h
Kuldeep bhaj aap kaha se hai 8975892204 pe hi kre
nitish591994@gmail.com
I am interested milk Dehary
sachanutkarsh27@gmail.com
Mothi BAL per ham dhudh dairy kolna chahte Hai khul jayega
I am intrested mae kholna chahta hu
Sir mujhe सरकारी dod dery kholna hai
Sir mujhe सरकारी dod dery kholna hai
सर दूध डेयरी खोला है क्या मुक्ता की भी खोल सकती है आप बताएं कि कैसे खुलेगी डेयरी
Tell me