Table of Contents
stand up india scheme in hindi 2019
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिला उद्यमियों के वित्तीयन हेतु stand up india scheme है ! इस योजना का उद्देश्य लोगों को बैंक लोन उपलब्ध कराना है ! स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत प्रत्येक बैंक शाखा द्वारा कम से कम एक अनुसूचित जाति ! या अनुसूचित जनजाति के उधारकर्ता ओर एक महिला उधारकर्ता को नई परियोजना की स्थापना के लिए ! 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए के बीच बैंक ऋण उपलब्ध कराना है ! ये उद्यम विनिर्माण, सेवा या व्यापार क्षेत्र से संबंधित हो सकते हैं ! गैर-व्यक्ति उद्यम के मामले में 51 प्रतिशत शेयरधारिता व नियंत्रक हिस्सेदारी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या महिला उद्यमी के पास होनी चाहिए !
सरकार स्टार्टअप इंडिया के जरिए गांवों और छोटे कस्बों की युवाओं को भी इस योजना को जोड़ने का कार्य कर रही है ! मुख्य उद्देश्य देश के औद्योगिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देना है ! stand up india scheme के तहत युवाओं को और आइडिया एक नई शक्ति मिलेगी !
यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
stand up india scheme Eligibility
स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत आपको निम्न पात्रता रखनी अनिवार्य हैं
1. आप जो बिजनेस करना चाहते हैं ! वह बिजनेस मैन्युफैक्चरिंग ,सर्विसेज या ट्रैड क्षेत्र में होना चाहिए !
2. अगर आवेदक कोई कंपनी है , तो कम से कम क्या 51% शेयर sc/st अथवा महिला के नाम होनी चाहिए !
3. आपने किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान के साथ लोन पर डिफ़ॉल्ट न किया हो !
4. stand up india scheme के तहत किसी भी ब्रांच से कम से कम एकsc/st या एक महिला को लोन देना अनिवार्य है !
5. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से अधिक है !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
stand up india scheme Benefit
1. नये उद्यम स्थापित करने के लिए कार्यशील पूंजी घटक के समग्र के तौर पर 10 लाख रुपये से 100 लाख रुपये तक के बीच के संयुक्त ऋण !
2. यदि लोन पास हो जाता है , तो एस पूजी को निकालने के लिए डेबिट कार्ड दिया जाएगा !
3. ऋण प्राप्तकर्ता का ऋण इतिहास तैयार किया जाएगा !
4. 10 हजार करोड़ रुपये की प्रारंभिक धनराशि के साथ भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के माध्यम से पुन: वित्त सुविधा !
5. साथ ही लोन की ब्याज दर Base Rate/MCLR + Tenure Premium + 3% से अधिक नहीं हो सकती !
यह भी पढ़े : सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे :
स्टैंड-अप इंडिया योजना गारंटी में क्या देना होगा
1. वैसे सरकार ने एस योजना के तहत कुछ भी गारंटी के तौर पर न लेने का प्रबंध किया रखा हैं !
2. सरकार ने पहले ही बैंको को गारंटी के तौर पर एनसीजीटीसी के माध्यम से 5000 करोड़ रुपये के कोष का निर्माण किया हैं !
स्टैण्ड-अप इंडिया योजना के तहत ब्याज दर
स्टैण्ड-अप इंडिया योजना के अंतर्गत ब्याज दर संबंधित निर्धारित श्रेणी के लिए बैंक द्वारा प्रायोजित न्यूनतम ब्याज दर होगा ! जो आधार दर + 3%+ आशय प्रीमियम से अधिक नहीं होगा !
How to apply for stand up india scheme 2019
इस योजना के तहत आप तीन तरह से अप्लाई कर सकते हैं !
1. आप डायरेक्ट स्टैंड अप इंडिया की वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं !
2. डायरेक्ट आप बैंक ब्रांच जाकर संपर्क कर सकते हैं !
3. प्रत्येक जिले में लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को रखा गया है आप उनके अप्लाई कर सकते हैं !
4. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको दिए गए वेबसाइट पर जाना होगा ! click here
5. उसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके सभी जानकारी आपको भरनी होगी !
6. सभी जानकारी देने के पश्चात आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे !
7. अब आपको captcha डालकर सबमिट कर देना है !
8. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद यदि आप सभी मापदंडों में सही पाए जाते हैं , तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
gay or 900 rupay yogi sarkar wali scheme ke liye kaise register karen