Table of Contents
Discuses all category type in economic census
इस जनगढ़ना में ये समझाना बहुत ही कठिन हैं की अलग अलग केटेगरी ( category in economic census) क्या हैं ! आज हम इसी के बारे में बात करेंगे ! इकनोमिक सेन्सस में तिन टाइप की केटेगरी बनाई गयी हैं !
1. Residential
1.purely Residential
2.Residential with economic activity
a. within premises
b. Outside but without fixed structure
2. commercial
3. other.
what is Without fixed structure economic activity:
सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी हैं की Without fixed structure की परिभाषा क्या है ! Without fixed structure उसको बोलते हैं जिसमे छत ना हो ! Without fixed structure की यह सबसे आसन परिभाषा हैं ! अब यह structure घर के अन्दर या बहार हो सकते हैं ! जो की निन्म उधारण से समझेगे !
1.Without fixed structure Outside the House Hold
जैसे की सब्जी बेचने वाला , रिक्शा चलाने वाला , चाये बेचने वाला ,जूते सिलने वाला , रेड़ी लगाने वाला, ठेला लगाने वाला, आदि !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
2.Without fixed structure Inside the House Hold
जैसे की बास की कुर्सी या मेज बनाने वाला , चलने वाली चक्की चलाने वाला ,चरखा चलाने वाले , चूड़ी बनाने वाले ! घर में बीडी बनाने वाले , घर में पत्ते के पत्तल बनाने वाले , घर में महिलाये छोटा मोटा काम करने वाली आदि !
what is fixed structure economic activity:
सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी हैं की fixed structure economic की परिभाषा क्या है ! fixed structure economic उसको बोलते हैं जिसमे चारो तरफ से दिवार बनी हो तथा उसमे छत बनी हो ! fixed structure economic की यह सबसे आसन परिभाषा हैं ! जो की निन्म उधारण से समझेगे !
जैसे की जनरल स्टोर , मेडिकल स्टोर , दुकान के अन्दर सब्जी बेचता हो , दुकान के अन्दर बर्तन बेचता हो ! गाँव की दुकान , चक्की ,दुकान के अन्दर समोसे कोल्ड्रिंक आदि बेचता हो आदि !
What is Household
गृहस्थ व्यक्तियों का एक समूह होता है ! जो आम तौर पर एक साथ रहते हैं ,और एक आम रसोई से अपना भोजन लेते हैं ! इसमें अस्थायी स्टे-वे शामिल हैं ! (जिनके घर से अनुपस्थिति की कुल अवधि छह महीने से कम होने की उम्मीद है) !
What is Census House
एक जनगणना घर एक इमारत या इमारत का एक हिस्सा है ! जिसमें सड़क या आम आंगन या सीढ़ी, आदि से एक अलग मुख्य प्रवेश द्वार होता है ! जिसका उपयोग किया जाता है, या एक अलग इकाई के रूप में मान्यता प्राप्त है ! यह कब्जा या खाली हो सकता है ! इसका उपयोग आवासीय, वाणिज्यिक या दोनों उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन