post office fd scheme

What is post office fixed deposit scheme

दोस्तों पोस्ट ऑफिस (india post office) से हम लोग बहुत ही भली-भांति से परिचित है ! यह भारत सरकार (Government of india) के द्वारा चलाया जाने वाला एक उपक्रम है ! पोस्ट ऑफिस में आपका पैसा एकदम सुरक्षित रहता है ! आज हम पोस्ट ऑफिस के एफडी (post office fd scheme) के बारे में हम बात करेंगे ! इसका एक दूसरा नाम भी है जिसे हम पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (post office Time Deposit scheme) भी कहते हैं ! आज हम बात करने वाले हैं ,पोस्ट ऑफिस के एफडी स्कीम के बारे में ! हम सभी को पता है, पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम सबसे ज्यादा ब्याज दर देती है ! आज हम पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे ! जिसमें हम 6 टॉपिक कवर करेंगे !

यह भी पढ़े :SBI RD Plan in hindi 2019

1. पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम की सामान्य जानकारी (post office fd basic information)!
2. पोस्ट ऑफिस एफडी इंटरेस्ट रेट (post office fd intrest rate)!
3. 2,00,000 पर पोस्ट ऑफिस कितना रिटर्न देता है (post office fd return)!
4. पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम कैसे लें (post office fd online apply)!
5. पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज (post office fd dacument)!
6. पोस्ट ऑफिस स्कीम Tax benifit & TDS !

post office fd scheme basic information

a. पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम (post office fd scheme) चालू करने के लिए कम से कम रकम 200 rs होनी चाहिए ! आप अधिकतम कितना भी पैसा फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं !
b. इस स्कीम में आप अपना पैसा 1 साल ,2 साल, 3 साल ,4 साल या 5 साल किसी भी अवधि के लिए जमा कर सकते हैं !
c. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (post office time deposite schem intrest rate)स्कीम में ब्याज दर 4 महीने में गणना किया जाता हैं ! लेकिन यह आपको 1 साल के बाद में दिया जाता है !
d. इस स्कीम में आप अपना पैसा समय से पहले भी निकाल सकते हैं ! लेकिन समय से पहले पैसा 6 महीने बाद ही आप पहले से पैसा निकाल सकते हैं !
e. देश का किसी भी उम्र का कोई भी नागरिक इस स्कीम को ले सकता है ,चाहे वह बच्चे हो या सीनियर सिटीजन हो !

post office fd intrest rate 2019

पोस्ट ऑफिस की एफडी का इंटरेस्ट रेड या ब्याज (post office fd byaj dar 2019 ) दर निम्न प्रकार है !

Time (अवधि )post office fd intrest rate (ब्याज दर )
1 year7.00%
2 year7.00%
3 year7.00%
4 year7.00%
5 year7.80%

post office fd return policy:

पोस्ट ऑफिस रिटर्न पॉलिसी (post office return policy) को हम एक Example के तौर से समझेंगे ! मान लेते हैं आप ने पोस्ट ऑफिस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 2,00,000 रू फिक्स कर दिए ! तो आपको अलग अलग अवधि में कितना पैसा मिलेगा ,यह आप नीचे दिए गए चार्ट के माध्यम से देख सकते हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
जमा रकम अवधि ब्याज दर  वापसी कुल रकम
2,00,0001 year7.00%2,14,458
2,00,0002 year7.00%2,29,961
2,00,0003 year7.00%2,46,585
2,00,0004 year7.00%2,64,410
2,00,0005 year7.80%2,95,023
2,00,00010 year7.80%4,35,194

यदि आप पोस्ट ऑफिस से अपना पैसा दुगना करना चाहते हैं ! तो आपको लगभग अपना पैसा 9 साल के लिए फिक्स करना पड़ेगा !

how to apply for post office fd online

अब बात यह आती है , कि यदि आप पोस्ट ऑफिस का फिक्स डिपाजिट प्लान लेना (how to apply for post office fd )चाहते हैं ! तो आप इसके लिए कैसे अप्लाई करेंगे ! हालांकि पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट स्कीम लेने के लिए अभी तक कोई भी ऑनलाइन प्रोसेस नहीं शुरू किया है ! यदि आप पोस्ट ऑफिस की एफडी लेना चाहते हैं , तो आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाना पड़ेगा ! वहां से आप बहुत ही आसानी से पोस्ट ऑफिस एफडी प्लान ले सकते हैं !

post office fd dacument

पोस्ट ऑफिस में आपको एफडी खुलवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ! वैसे तो आप अपना एक पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ तथा दो तथा पासपोर्ट साइज फोटो से भी पोस्ट ऑफिस में बहुत ही आसानी से एफडी प्लान ले सकते हैं !
आधार कार्ड !
पासपोर्ट फोटो !
पैन कार्ड !
वोटर आईडी !
राशन कार्ड !

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

Tax benifit & TDS:

a. यदि आप पोस्ट ऑफिस की एफडी प्लान में टैक्स में छूट पाना चाहते हैं ! तो धारा 80-c के माध्यम से आप छुट पा सकते हैं ! लेकिन तब आपको अपना एफडी प्लान 5 साल या उससे ज्यादा का करना पड़ेगा !
b. पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में आपका टीडीएस केवल आपके द्वारा अर्न किया गया ब्याज पर ही कटता है ! आपका जितना भी टीडीएस कटता है इसे आप क्लेम भी कर सकते हैं !
c. यदि आप चाहते हैं कि आपका टीडीएस ना काटा जाए ! तो आप पोस्ट ऑफिस में 15g तथा 15h फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं !

महत्वपूर्ण जानकारियां :

.

 

Leave a Comment