Table of Contents
How to update csc profile in hindi
दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं ,की इंडिया में काफी लोगों की सीएसई आईडी (csc id) बंद कर दी गई है ! उसका कारण या तो आपका नाम गलत है या तो बैंक अकाउंट नंबर गलत है ! या तो आपने कोई भी अभी तक ट्रांजैक्शन (non trasactive csc id) नहीं की है ! उसको आप को कैसे दोबारा से चालू करना है ! वह आज मैं आपको यहां पर बताने वाला हूं ! सीआईडी दोबारा से चालू करने के लिए आपको डिजिटल सेवा पोर्टल में कुछ बदलाव करना पड़ेगा ! सीआईडी दोबारा से तभी चालू होगी जब आप अपनी csc प्रोफाइल को अपडेट (How to update csc profile)करेंगे ! जैसे कि यदि आपका नाम गलत है तो आप नाम सही करें ! यदि आपका बैंक एकाउंट गलत है और बैंक अकाउंट सही करें !
यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी
What is CSC ( सीएससी क्या है ) :
CSC का पूरा नाम Common Service Center हैं ! CSC (सीएससी ) को आप एक कंप्यूटर सेंटर भी कह सकते हैं ! आपको पता होगा कंप्यूटर सेंटर में बहुत सारी सेवाएं आपको मिलती है ! उसी तरह Common Service Centerddigit में आपको बहुत सारी सर्विसेज दी जाती है ! जैसे गवर्नमेंट स्कीम ,स्वास्थ्य स्कीम, इंश्योरेंस , बैंकिंग , ट्रैवलिंग आदि !
यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता
Mandatory documents required to update csc profile
आप उसे सीआईडी बंद करवाते (start csc id again) समय कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे जिन की सूची निम्नलिखित है ! How to update csc profile
1.Copy of PAN card !
2. Copy of Aadhaar card !
3. Copy of Voter ID !
4. Bank passbook !
5. Cancelled cheque Book !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
How to update csc profile step by step
अपनी csc id अपडेट (How to update csc profile) करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे !
1 .Click on the following link (https://register.csc.gov.in/profile)
2. Enter your CSC Id
3. Enter the name as per your CSC Id
4. Select the authentication type
5. Enter the captcha
6. Click on submit button
अब आपका csc id प्रोफाइल खुल जाएगा ! इसमें आपकी जो भी गलती है, उसे सुधार करके आप फाइनल सबमिट कर सकते हैं ! आपको यह ध्यान रखना है , जब आप अपनी बैंक डिटेल अपडेट करें ! वहां पर आपका पैन कार्ड और बैंक डिटेल बिल्कुल सही होनी चाहिए ! तभी आप की आईडी एक्टिव की जाएगी ! मैं आपको नीचे उदाहरण के तौर पर बैंक पासबुक कैसे अपडेट करना है ! बैंक की चेक बुक कैसे अपडेट करनी है, वह दे रहा हूं ! आपको बिल्कुल इसी के समान अपनी चेक बुक और बैंक पासबुक की फोटो खींचकर अपलोड करनी है !
sample of passbook
sample of cheque book
इसके बाद सबमिट कर देना !
यदि आप लाइव वीडियो देखना चाहते हैं , तो आप नीचे वीडियो देख सकते हैं ! यहां पर मैंने स्टेप बाय स्टेप लाइव अपडेट करके दिखाया है !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
Sir mera csc registred email id pramently deleat ho gaya h jinke profil udtate nahi ho raha aur presani h kya sir koe upay h change hone ka