Table of Contents
How to print voter id card Online ,voter id card print/download kaise kare,duplicate voter id card
वोटर आईडी कार्ड (voter id card print) प्रिंट करने के लिए आपको https://www.nvsp.in/ वेबसाइट पर जाना होगा ! नया वोटर आईडी कार्ड मात्र आप ₹30 में घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं ! यदि आपका वोटर आईडी कार्ड फट गया था , खराब हो गया था ! तो अब सरकार ने वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन प्रिंट (duplicate voter card print) का स्टार्ट कर दी है !
वोटर कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं , इसकी मदद से आप अपने पहचान को साबित कर सकते हैं ! खासकर वोटर आईडी कार्ड भारत में मतदान के समय उपयोग किया जाता है ! लेकिन वोटर आईडी कार्ड के विभिन्न कार्य है ! आपकी पहचान के रूप में ,बैंक ,बिजली कनेक्शन ,म्यूचल फंड आदि में उपयोग किया जाता है ! वोटर आईडी कार्ड प्रिंट (voter id print/download ) करने के तीन कारण हो सकते हैं !
Up Gram Panchayat chunav Risult : click Here
ownload UP Gram Panchayat Chunav Voter List
- State Eliction Commission उत्तर प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये !
- आपके सामने होम पर खुल जायेगा !
- होम पेज पर आपको Election के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- इसके पश्चात आपको Download Panchayat voter list के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- जिसमें आपको अपने जनपद, विकास, ग्राम आदि का नाम भरकर सबमिट करना होगा !
Search UP Gram Panchayat Chunav Voter
- State Election Commission उत्तर प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये !
- आपके सामने होम पर खुल जायेगा !
- होम पेज पर आपको Election के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- इसके पश्चात आपको Panchayat Voter Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- जिसमें आपको अपने जनपद, विकास, ग्राम आदि का नाम भरकर सबमिट करना होगा !
Download EPIC voter id card : Click
voter id card print / Download Process Online
यदि आप वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन प्रिंट या डाउनलोड (online voter id card print/download) करना चाहते हैं ! आप अपने वोटर आईडी कार्ड को फिर से मंगवाना चाहते हैं ! उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! डुप्लीकेट वोटर आई कार्ड (Voter ID card) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ! आपको निम्न step को फॉलो करना होगा
1. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाएं https://voterportal.eci.gov.in/ !
2. अब आप वोटर पोर्टल पर क्लिक करें ! (डायरेक्ट लिंक https://voterportal.eci.gov.in/) !
3. अब यहां पर या तो आप New Account Create करें या ईमेल आईडी के करो लॉगिन करें !
4. लॉग इन करने के बाद आपको Welcome Massage प्राप्त होगा ! इसके बाद आपको अपना Profile ( नाम ,स्टेट ,लिंक ) create करना होगा !
5. Replacement of voter id card पर क्लिक करना होगा
6. यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो YES पर क्लिक करे अन्यथा NO पर क्लिक करके Processed पर क्लिक करे !
7. इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर के सबमिट करें ! सबमिट करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि दिखाई गई जानकारी यह आपकी है या नहीं !
8. अब आपको ₹30 का पेमेंट देने के लिए बताया जायेगा लेकिन यह पेमेंट आपको वोटर आईडी कार्ड लेते समय देना होगा ! जो कि पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपके पते पर भेजा जाएगा !
वोटरकार्ड मंगवाने के लिए विडियो देखे :
महत्वपूर्ण जानकारियां :
voter id apply kaise kare pl bataye
voter id apply kaise kare pl bataye
bijayabagha40@gmail.com
Voter id.gumhogaya.kese.nikale
Voter id name kaise thik kare