varasat abhiyan up

Uttar Pradesh Varasat Abhiyan,Varasat Abhiyan up Online Registration,Varasat Abhiyan up Form

उत्तर प्रदेश सरकार ने वरासत अभियान की शुरुआत की है ! varasat abhiyan up से जमीन के झगड़ों को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्देश दिए हैं ! वरासत अभियान उत्तर प्रदेश के तहत आपसी मतभेद व झगड़ो को खत्म करने के लिए किया गया है ! उत्तर प्रदेश में बिना किसी विवाद के उत्तराधिकार को खतौनी में दर्ज करने के लिए सभी ग्राम सभाओं में virasat abhiyan uttar pradesh की शुरुआत की गई है ! आप की जमीन आप का अधिकार सबको मिले अपना उत्तराधिकार के संकल्प के साथ 2 महीने तक विशेष अभियान चलेगा !

Uttar Pradesh Varasat Abhiyan का मुख्य उद्देश्य जमीनी झगड़ों को खत्म करना है ! इसमें आवेदन करता ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकता है ! वरासत अभियान में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट http://vaad.up.nic.in/index2.html पर जाना होगा ! यदि आप ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं तो अपने तहसील लिया लेखपाल की मदद लेनी होगी ! वरासत अभियान मुख्यता जमीन पर कब्जे से संबंधित झगड़ों को खत्म करने का उद्देश्य रखता है !

UP VARASAT ABHIYAN
UP VARASAT ABHIYAN

Uttar Pradesh Varasat Abhiyan कब से कब तक चलेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश वरासत अभियान को लेकर आई है ! UP Varasat Abhiyan की शुरुआत 15 दिसंबर से की गई है ! इस अभियान से तहसील कर्मियों की मनमानी पर रोक लगेगी ! वहीं भूमि विवादों पर भी काफी हद तक अंकुश लग सकेगा ! इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं ! यदि आपका भी कोई भूमि विवाद है ,तो आप वरासत अभियान के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

UP wine shop Online Registration

How to Apply Varasat Abhiyan Offline / उत्तर प्रदेश बारासत अभियान में आवेदन कैसे करें

वरासत अभियान के तहत वरासत दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधाएं हैं ! यदि आप ऑफलाइन तरीके से और वरासत आवेदन करना चाहते हैं ! तो आपको अपने तहसील स्तर पर जाना होगा ! प्रत्येक तहसील स्तर पर एक काउंटर भी खोला गया है ! जिससे आप ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं ! आप अपने लेखपाल से मिलकर भी वरासत अभियान में आवेदन कर सकते हैं !

वरासत अभियान में यदि आप ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं ! तो नीचे एक फॉर्म दिया गया है ! जिससे आपको भरकर अपने लेखपाल महोदय को देना होगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Kisan emart yojana

download varasat abhiyan form
download varasat abhiyan form

varasat abhiyan form download : click here

How to Apply Varasat Abhiyan up Online / यूपी वरासत अभियान में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

वरासत अभियान के तहत राजस्व तहसील अधिकारियों द्वारा राजस्व ग्रामों में खतौनी को पढ़ने की प्रक्रिया ! और लेखपाल द्वारा क्रमवार कार्यक्रम बनाकर सर्वे कर लोगों से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन भरा जाएगा ! यदि आप खुद से ही ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं ! तो राजस्व परिषद की वेबसाइट http://vaad.up.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ! या आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से भी वरासत अभियान में ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं !

  1. वरासत अभियान में ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट http://vaad.up.nic.in पर जाएं
    2. विरासत अभियान ऑनलाइन आवेदन http://vaad.up.nic.in/index2.html लिंक पर क्लिक करें
वरासत अभियान
वरासत अभियान

3. मोबाइल नंबर डालकर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें
4. अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म आएगा
5. इसमें आपको चार भागों में अपनी सही सही जानकारी भर नहीं होगी

भाग 1 : आवेदक द्वारा अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम ,पिता का नाम पता आधार नंबर भरना होगा !
भाग 2 : आवेदक द्वारा मृतक / विवाहित के कारण उत्तराधिकार का दावा किया जाना भरना होगा !
3 : आवेदक द्वारा जिस भूमि के लिए उत्तरा अधिकार मांगा जा रहा है , उस भूमि का विवरण भरना होगा !
भाग 4 : आवेदक द्वारा मृतक / विवाहित व्यक्ति के उत्तर अधिकारियों व खातेदारों के नाम भरने होंगे !
6. अब आपको यह फॉर्म सबमिट कर देना होगा !
7. फॉर्म सबमिट होते ही यह आपके लेखपाल के पास पहुंच जाएगा ! और आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लेना है !

यूपी वरासत अभियान में 16 जनवरी से 31 जनवरी तक य‍ह होगा

  • ग्राम राजस्व समिति की खुली बैठक का आयोजन होगा !
  • इस बैठक के लिए डीएम प्रचार-प्रसार करेंगे !
  • इस खुली बैठक में आवेदक की ओर से भरे गए और लेखपाल की दी गई जांच आख्या का विवरण सार्वजनिक रूप से पढ़ा जाएगा !
  • यदि कोई आपत्ति या वसीयत आदि की जानकारी मिलती है ! तो प्राप्त सूचनाओं या आपत्तियों का पूरा
  • विवरण अपनी ऑनलाइन आख्या में अंकित करते हुए ! यथानियम उत्तराधिकार सम्‍बन्धी आदेश पारित किया जाएगा !
  • संबंधित प्रकरण में राजस्व निरीक्षक अपनी स्वतः पूर्ण जांच आख्या की प्रविष्टि पोर्टल पर करने के बाद नियम के अनुसार आदेश पारित करेंगे !

How to Apply for High Security Number Plat online

वरासत अभियान यूपी एक फरवरी से 15 फरवरी तक यह होगा

  • यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना विवाद उत्तराधिकार का कोई भी प्रकरण दर्ज होना बाकी नहीं रह गया है !
  • डीएम, एडीएम, एसडीएम या दूसरे जिले के स्तरीय अधिकारियों की ओर से निर्विवाद उत्तराधिकार के सभी लंबित प्रकरणों को पूरा किया जाएगा !

UP Deled 2019 2nd Sem Result Link

Varasat Abhiyan Up toll free number / बारासत अभियान यूपी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

वरासत अभियान उत्तर प्रदेश के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 0522-2620477 भी जारी किया है ! यदि आवेदन कर्ता को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है ! तो वह इस पर फोन करके मदद ले सकता है ! आवेदन करता यूपी सीएम हेल्पलाइन नंबर 106 पर भी कॉल कर सकता है ! विरासत अभियान को सही से ग्रामीणों तक पहुंचाया जाए ! इसके लिए ईमेल आईडी abhiyanvarasat@gmail.com की भी शुरुआत की गई है ! जिस पर आवेदन करता अपनी समस्या को लिखकर भेज सकता है !