Table of Contents
up shram card registration,up labour card registration,यूपी श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन सम्पूर्ण जानकारी
दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश में रहकर श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते हैं ! तो यह आप बहुत ही आसान हो गया है ! क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है ! आप घर बैठे श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (up shram card registration) कर सकते हैं ! अगर आप गाड़ी मजदूरी का काम करते हैं ,तो आप घर बैठे ही अपना लेबर कार्ड /श्रमिक कार्ड /मजदूरी कार्ड बनवा सकते हैं ! इसमें आपको कहीं दूसरी जगह जाने की कोई जरूरत नहीं है !
Need of up shram card registration,यूपी श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन क्यों कराएं
आपके मन में यह सवाल जरूर होगा की हम यूपी श्रमिक कार्ड क्यों बनवाए ! या यूपी श्रमिक कार्ड में रजिस्ट्रेशन ( up shram card registration) क्यों करवाएं ! तो मैं आपको यूपी श्रमिक कार्ड में रजिस्ट्रेशन कराने के अनेक फायदे बताने वाला ! उत्तर प्रदेश सरकार में जितनी भी मजदूरों श्रम को लिब्रो के लिए स्कीम लाई जाती है ! तो आप उसका इस कार्ड के माध्यम से फायदा उठा सकते हैं ! हाल ही में कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी मजदूर वर्ग के लोगों को ₹1000 उनके बैंक खाते में देने का वादा किया है ! यदि आपका इसमें रजिस्ट्रेशन होगा , तो आप ₹1000 के हकदार होंगे ! इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार की स्कीम का फायदा उठा सकते हैं ! जो श्रमिकों के लिए समय-समय पर चलाई जाती है !
यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना
उत्तर प्रदेश में श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनायें
उत्तर प्रदेश में मजदूर श्रम या लेवल के लिए निम्न योजनाएं चलाई जाती हैं जिनका आप आवेदन करके भविष्य फायदा उठा सकते हैं
१. मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
योजना का उद्देश्य
उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत लाभार्थी श्रमिकों के नवजात शिशुओं को ! उनके जन्म से दो वर्ष की आयु पूर्ण होने तक पौष्टिक आहार की व्यवस्था कराया जाना !
मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना पात्रता
सभी पंजीकृत कर्मकार (महिला एवं पुरूष) (लाभ अधिकतम दो बच्चों तक देय होगा) !
मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना हितलाभ
वर्ष में एक बार एक मुश्त (लडका होने पर 10000 लडकी पर 12000प्रति शिशु की दर से)‚ दो वर्ष की आयु तक ही देय है !
२. पुत्री विवाह अनुदान योजना
उद्देश्य
उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत लाभार्थी श्रमिकों की विवाह ! योग्य पुत्रियों के विवाह संस्कार को सुगमता से सम्पन्न करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना !
पुत्री विवाह अनुदान योजना पात्रता
सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक (महिला एवं पुरूष)श्रमिक का न्यूनतम03 वर्ष तक नियमित सदस्य होना अनिवार्य है तथा नियमित अंशदान जमा हो !
यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020
हितलाभ
पंजीकृत निर्माण श्रमिक को समस्त आर्हताओं की पूर्ति की स्थिति में ! उसकी पुत्री के विवाह हेतु रू 51,000 की धनराशि बोर्ड द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी ! तथा अन्र्तजातीय विवाह हेतु रू 55,000 की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी ! सामूहिक विवाह की स्थिति में न्यूनतम 11 जोड़ों के विवाह एक साथ एक स्थल पर आयोजित होने की दशा ! में रू 5,000 प्रति जोड़े की दर से आयोजन में होने वाले व्यय का भुगतान बोर्ड द्वारा !
3. मेधावी छात्र योजना !
4. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना !
5. निर्माण कामगार आवास सहायता योजना!
6. चिकित्सा सुविधा योजना
7.आवासीय विद्यालय योजना !
8. कन्या विवाह सहायता योजना !
9. कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
10. सौर ऊर्जा सहायता योजना !
उत्तर प्रदेश में श्रमिकों के लिए अन्य कल्याणकारी योजनायें
11. महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना !
12. कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना !
13. निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना !
14. निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना !
15. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना !
16. शौचालय सहायता योजना !
17. पं. दीन दयाल उपाध्याय चेतना योजना !
up shram card registration Benefite
1.मेधावी छात्र योजना के तहत पुत्र एवं पुत्री को कक्षा पांच से सात, चार हजार, कक्षा आठ में पांच हजार ! कक्षा नौ व दस में पांच हजार रुपये कक्षा ग्यारह व बारह में आठ हजार रुपये, स्नातक से उपर एवं इंजीनिय¨रग ! एवं डाक्टरी की डिग्री हेतु पढ़ाई करने पर 11 हजार से 22 हजार रुपये दिये जायेंगे !
2.सौर ऊर्जा सहायता योजना में सोलर लाइट एलइडी वल्ब दिया जाता है ! कार्य स्थल पर आने जाने के लिए साइकिल दिया जाता है !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
3. अक्षमता पेंशन योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी ! गंभीर बीमारी सहायता योजना में श्रमिक स्वयं या उसके परिवारिक सदस्य के इलाज के लिए व्यय धन की प्रतिपूर्ति की जायेगी !
4. उसकी सभी पुत्री के विवाह के लिए 40 हजार रुपये प्रति पुत्री की दर से सहायता दी जायेगी ! कौशल विकास तकनीकी उन्नयन योजना के तहत पंजीकृत मजदूर ! उसकी पत्नी, पुत्र एवं अविवाहित पुत्री को प्रशिक्षण, लेखन सामग्री तथा अवधि में अनुमन्य मजदूरी भी दी जायेगी !
up shram card registration other Benefit
5. 18 से 60 वर्ष आयु का व्यक्ति जिसने पिछले 12 माह में 90 दिन, मनरेगा में पचास दिन, कार्य करने वाला रजिस्ट्रेशन करा सकता है ! पंजीकृत मजदूर की मृत्यु होने पर परिवार के आश्रितों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी !
6. मातृत्व हित लाभ योजना के तहत पंजीकृत महिला को 12 हजार रुपये ! तथा शिशु हित लाभ योजना में लड़का होने पर 10 हजार, लड़की होने पर 12 हजार रुपये दिये जाते हैं !
7. बालिका मदद योजना के तहत लड़की के जन्म के समय बीस हजार रुपये एक मुश्त सावधि जमा जो 18 वर्ष पूरा होने पर भुगतान किया जायेगा !
8. यदि दूसरी संतान भी पुत्री होती है तो उसको भी यह लाभ मिल सकेगा ! आवास योजना के तहत एक लाख रुपये मकान बनाने हेतु तथा 15 हजार रुपये भवन मरम्मत हेतु दिये जाते हैं ! 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले श्रमिकों को पांच सौ रुपये जीवित रहने तक ! उसे तथा मृत्यु के पश्चात पत्नी को पेंशन दी जाती है !
9. स्थायी रूप से अपंग होने पर तीन लाख प्राप्त करने के लिए उन्हें प्रत्येक वर्ष पचास वर्ष रुपये जमा करना होगा ! मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता के रूप में 15 हजार रुपये तथा एक लाख रुपये तत्काल सहायता दी जायेगी !
up shram card registration dacument
1. Aadhar card
2. Bank Passbook
3. niyojak certificate
4. passport size photo
5. mobile no
6. email id
Labour card Swa Praman Patra download kare
up shram card registration process in hindi
1. सबसे पहले आपको up shram vibhagya की वेबसाइट पर जाना होगा !
2. अब आपको श्रमिक पर क्लिक करके श्रमिक पंजीयन पर क्लीक करना होगा !
3. यंहा पर मांगी गयी सभी जानकारी भरनी हैं जिससे आपका लॉग इन आईडी और पासवर्ड बन जायेगा ! अब आपको Go To Login पर क्लीक करना हैं !
4. अब आपको अपना लॉग इन आयडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है !
5. श्रमिक पंजीयन पर और श्रमिक फॉर्म पर क्लिक करना हैं !
6. अब आपको सभी जानकारी भरनी हैं !
7.लास्ट में आपको सभी दस्तावेग अपलोड करके सबमिट कर देना हैं !
नोट : ज्यादा अच्छे से समझाने के लिए आप ये विडियो देख सकते हैं ! यंहा पर आपको स्टेप- स्टेप लाइव रजिस्ट्रेशन ( up shram card registration )कर के बतया गया है !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
mai berojgar hu sir
New basti Shamshabad colony ward number 7 Palwal
Hii sir
Sir OTP nahin aa raha hai
Please help.
Ajay Kumar baghmunda
Majdur
Driver
Sir/ ma,am form nhi khul rha hai
Majdur
labour registration nahi ho raha
Sir labour card Ko mai kaise online Karu bataiye
Dundi Chayala sirauli gauspur
Cooking ke problem hai
Cooking ke problem haid
Sir mujha I d password nhi mela h or bina I d password ka farm kul nhi rha h Sir please help me
Sir mana online form bra tha or wo ban bi gya per per osma profile pic nhi aad hui Please help me sir reply me sir
Krishna Kumar Shukla Babupur katra Bazar Gonda
hiii pavan
nice info. it is very useful for labour community
Laibar
Mo, 8264979447
Muradnagar mohalla noorganj
Mera labour card abhi koi reply Nahin Hua Hai main registration kar liya hai approval nahin mila
मै एक गरीब मजदूर आदमी हु कृपया मेरी मदद करें
एक हजार रुपए काहिए
Please help me
Ans dan jama karny kay liya batay
Sir me ek majdur hu Mumbai Maharashtra me fasa hu UP ka hu CST me kaam nokary kar ta tha
Devender Singh mob. 8447410378
Nice
I am teacher in private school in Delhi but I am belong from U.P (MAU)
Any offer for me
avedan sumit nahi ho rahe hai esme pl help
Courier service wale is majdoor catagory main ata hai
SIR MAI ONLINE KARNE JAA RAAHA HU KRIPYA MERAA HELP KAARE EMAIL ID SE AND WHATSSAP NU SE SEND VIDIOE 6388218109 EMAIL rauniyarashish39@gmail.com
THANKYOU SIR
Village Pachdevra distt Hardoi teshil Shahabad 241123
village pachdevra district hardoi sub district shahabad 241123
Brickman
Shramik card