Table of Contents
इससे आईये जानते है (UP Loan Mela MSME )योजना क्या है
( UP loan mela msme) यह एक ऐसी योजना है! जिसके अंतर्गत सूक्ष्म उद्योग ,मध्यम उद्योग ,लघु उद्योग करने वाले उद्यमी आते है ! इस योजना के तहत देश के सूक्ष्म ,मध्यम ,लघु उद्यमियों के व्यवसाय में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 36,000 व्यवसायिक व्यक्तियों को ₹ 2000 करोड़ का लोन देकर आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा ! इन तीनों व्यापार के क्षेत्र में यह एक प्रकार का रीड के हड्डी का कार्य करता है ! जिसके बिना कुछ भी संभव नहीं हो सकता है!
यूपी में कल से ऑनलाइन लोन मेला शुरू करेगी योगी सरकार
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman)की ओर से MSME सेक्टर के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की घोषणा का स्वागत किया है ! और साथ ही ऐलान किया कि गुरुवार यानी कल से MSME सेक्टर के लिए ऑनलाइन लोन मेला शुरू होगा! आइये कुछ आवश्यक बाते भी जान लेते है!
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान, गुरुवार से MSME सेक्टर के लिए 1600-2000 करोड़ रुपये का ऑनलाइन लोन दिया जाएगा !
- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ईपीएफ योगदान पर भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा का किया स्वागत किया !
- यूपी में सबसे ज्यादा MSME सेक्टर से जुड़ी यूनिटें, प्रदेश के करीब दो करोड़ लोगों को मिलेगा केंद्र की घोषणा का लाभ
लखनऊ
एमएसएमई(UP Loan mela) के प्रकार
एमएसएमई को तीन श्रेणियों में बाटा गया है |जिसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी गयी है !
- सूक्ष्म उद्योग – इस सूक्ष्म उधोग के अंतर्गत वह व्यापारिक कंपनी आती है ! जो 1 करोड़ का निवेश करके निजना टर्नओवर 5 करोड़ है !
- लघु उद्योग – इस उद्योग के अंतर्गत 10 करोड़ का निवेश करने वाली उद्योग है ! जिनका टर्नओवर 50 करोड़ है !
- मध्यम उद्योग – इस मध्यम उद्योग के अंतर्गत 20 करोड़ रूपये का निवेश करके 100 करोड़ का टर्नओवर तक पाने वाले बड़े उद्योग और कंपनी आती है !
उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) लोन मेला
(UP Loan Mela Msme )सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) के लिए ! लोन मेला के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 14 मई से शुरू होगी ! और 20 मई 2020 को समाप्त होगी! UP सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पहले दिन 36,000 MSME उद्यमियों को ऋण प्रदान करने की व्यवस्था की है ! ये एमएसएमई ऑनलाइन ऋण उन बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे ! जिनसे सरकार ने टाई-अप किया है! तो इससे परेशानी मुक्त ऋण सेवा प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी ! यह मेगा यूपी ऑनलाइन ऋण मेला योजना एमएसएमई की बड़ी संख्या में मदद करेगी ! और इसके अनुसार राज्य के लोगों को लाभान्वित करेगी !
उत्तर प्रदेश एमएसएमई लोन (UP Loan Mela Msme)योजना का उद्देश्य क्या है जानते है
जैसे की आप सभी लोग जानते है ! कि पूरा भारत देश कोरोना वायरस के संकट से गुज़र रहा है ! कोरोना वायरस के कारण देश में काफी लोग ग्रसित है ! इससे कोरोना वायरस को कम करने के लिए और देश के लोगो की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा पूरे देश में 17 मई तक का लॉक डाउन कर दिया गया है ! इस लॉक डाउन की वजह से देश के काफी लोगो को अपना व्यवसाय चलाने में दिक्कत हो रही है ! इसी समस्या को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री जी ने यूपी एमएसएमई लोन योजना को शुरू किया है ! (UP Loan Mela Msme) योजना के ज़रिये उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म ,मध्यम , लघु उद्यमियों को उनके व्यापार में विकास के लिए लोन देकर एक प्रमुख बढ़ावा प्रदान करेगी ! जिससे उनके व्यापार में बढ़ावा देकर मजदूरों को रोजगार प्रदान करना !
उत्तर प्रदेश MSME लोन मेला मुख्या विषेशता
योजना का नाम | यूपी MSME लोन मेला |
घोषणा | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
रजिस्ट्रेशन मोड | ऑनलाइन |
आरंभ तिथि | 14 मई सन 2020 |
अंतिम तिथि | 20 मई सन 2020 |
लाभार्थी | MSME सेक्टर |
कुल बजट | 2000 करोड़ रुपये |
आधिकारिक वेबसाइट | http://diupmsme.upsdc.gov.in/ |
जरुरी दस्तावेजों की सूची
यहां यूपी ऑनलाइन ऋण मेला 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी !
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- बैंक अकाउंट नंबर
उत्तर प्रदेश एमएसएमई ऋण मेला 2020 –
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने Lockdown में राज्य के एमएसएमई सेक्टर से जुड़े सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों के लिए एमएसएमई ऋण योजना की घोषणा की है! इसका बजट सोलह सो करोड़ से दो हज़ार करोड़ निर्धारित किया गया है ! इसके अंतर्गत सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों को ऋण प्रदान किया जाएगा ! सरकार ने 36000 व्यावसायिक व्यक्तियों को ऋण देने की बात कही है !
इससे उत्तर प्रदेश के लगभग दो करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा ! इसके लिए सरकार ने बैंकों से टाइ- अप किया है ! जो व्यक्ति इस योजना के तहत ऋण प्राप्त करना चाहता है ! उसे ऑफिशियल वेबसाइट www.upmsme.in पर ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 14 मई 2020 से 20 मई 2020 तक तय की गई है !
यह भी पढ़े : स्ट्रीट वेंडर 10000 लोन योजना क्या है
यूपी एमएसएमई लोन मेला – Apply Online आवेदन, MSME Sathi Loan App Download
UP MSME Loan Mela (Apply Online) -उत्तर प्रदेश सरकार ऑनलाइन MSME loan मेला करवा रही है ! आप MSME Loan Sathi App पर ऑनलाइन आवेदन करके करके सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लोन ले सकते है ! @ diupmsme.upsdc.gov.in
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोरोनाLockdown की स्थिति में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एमएसएमई लोन मेला की शुरुआत की है ! इसके तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को ऋण दिया जाएगा ! इस योजना को एमएसएमई ऋण मेला योजना 2020 नाम दिया गया है ! केंद्र सरकार ने एमएसएमई सेक्टर को 3 लाख करोड़ रुपए के ऋण की घोषणा की है !
(UP Loan Mela Msme) योजना के उद्देश्य-
- इससे राज्य की आर्थिक स्थिति सुधारेगी !
- इसे राज्य के सूक्ष्म,लघु तथा मध्यम उद्योगों का विकास करना !
- राज्य के मजदूर वर्ग को रोजगार प्रदान करना !
- देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान करना!
UP MSME ऋण योजना के लिए योग्यता-
- कंपनी एक स्थापित व्यावसायिक इकाई हो तथा MSME के तहत पंजीकृत होनी चाहिए!
- एनजीओ या धर्मार्थ संस्थान, ट्रस्ट लोन मेला योजना के पात्र नही माने जाएंगे!
- व्यवसाय ब्लैक लिस्टेड सूची में नहीं होनी चाहिए !
- व्यवसाय उत्तरप्रदेश में स्थापित होनी चाहिए !
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है ?
(UP Loan Mela Msme)योजना के लाभ जान लेते है
- लोगों को नया रोजगार मिलेगा और MSME योजना बेनिफिट मिलेगा !
- लोन या ऋण लेने में आसानी होगी और आर्थिक मदद मिलेगी !
- कोरोना लॉक डाउन के वक़्त बैंक के भाग दौर से बचाव होगा !
- DBT के माध्यम से PFMS द्वारा लोन बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा!
ये सभी फायदे आपको मिलेंगे तो आप भी अपना उद्योग शुरू कर पाएंगे!
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न चरण फॉलो करने होंगे !
- सबसे पहले एमएसएमईके आधिकारिक पोर्टल @ www.diupmsme.upsdc.gov.in पर विजिट करें!
- होम पेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें और “न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें!
- अब योजना, नाम, पिता का नाम, ईमेल, जिला, डीओबी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड आदि जानकारी सही से भरनी होगी!
- पूर्ण पंजीकरण प्रक्रिया के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें!
- पंजीकरण आई-डी और पासवर्ड के साथ सत्र को फिर से लॉगिन करें !
- आवेदन पत्र का विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें !
- सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है!
ऑनलाइन लोन मेला रजिस्ट्रेशन के लिए यह करना है !
- MSME लोन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ!
- आप MSME साथी ऐप या MSME साथी पोर्टल पर भी फॉर्म ले सकते हैं!
- वहां रजिस्ट्रेशन के लिए diupmsme.upsdc.gov.in रजिस्ट्रेशन लिंक खोले!
- diupmsme.upsdc.gov.in अप्लाई ऑनलाइन के पेज पर जाएँ और अपनी जानकारी जमा करें!
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद लोन मेला के लिए आवेदन कर दे!
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें!
- उसके बाद आपसे अन्य जानकारी के लिए कॉल या मेल पर संवाद किया जायेगा!
- आगे की प्रक्रिया बैंक द्वारा की जायेगी!
- इसके बाद आपको लोन आवंटित किया जाएगा!
- यहां आवेदक सभी आवश्यक जानकारी को सटीक रूप से दर्ज कर सकते हैं! और सहायक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा!
तो दोस्तों इस प्रकार आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा ! और इसके कुछ ही दिन बाद आप की इमेल आईडी या फोन नंबर पर आपको सूचना दे दी जाएगी!
एमएसएमई साथी लोन मोबाइल ऍप
UP MSME Sathi Mobile App को उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और निर्यात संवर्धन विभाग द्वारा लॉन्च किया गया है ! इस एमएसएमई साथी लोन मोबाइल ऍप के माध्यम से सूक्ष्म ,लघु ,मध्यम उद्यमी अपनी औद्योगिक इकाइयों के संचालन और अन्य गतिविधियों से संबंधित समस्याओं ! और सुझावों को सरकार तक पहुंचा के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं ! और सरकार द्वारा अपनी परेशानियों का हल प्राप्त कर सकते है ! सूक्ष्म ,लघु ,मध्यम उद्योग करने वाले उद्यमी अपनी शिकायत का पंजीकरण इस मोबाइल ऍप पर कर सकते है !
जानते MSME Sathi Loan App डाउनलोड कैसे करे ?
- राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ MSME साथी ऐप को डाउनलोड करके उठा सकते है ! तो हम आपको बतायेगे की आप किस प्रकार इस MSME साथी ऐप को डाउनलोड कर सकते है !
- सबसे पहले आपको अपने एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा ! गूगल प्ले को ओपन करने के बाद आपको सर्च बार में MSME साथी ऐप को लिखकर सर्च करना होगा !
- सर्च करने के बाद आप इस MSME साथी ऐप को डाउनलोड कर सकते है !
यूपी एमएसएमई ऋण मेला 2020 के तहत योजनाएं
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना: इस योजनाके ज़रिये राज्य के युवा श्रमिकों को स्वरोजगार देना है! यह योजना उन लोगों के लिए 25 लाख तक का ऋण देती है ! जो उद्योग स्थापित करने के लिए, और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख तक का ऋण देते हैं!
- वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट मार्जिन मनी योजना: इस योजना ने कुल योजना लागत का 20% वित्त पोषण प्रदान किया,! जो कि अधिकतम 50 लाख या अधिकतम 6.25 लाख है! इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदकों को यूपी का नागरिक होना चाहिए! और व्यक्ति की आयु 18-40 वर्ष से कम होनी चाहिए!
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना: यह योजना इस प्रकार के व्यवसायों में कुम्हार, बुनकर, बढ़ई, लोहार, नाई आदि को प्रशिक्षण देगी! इस योजना के तहत 250 लोग प्रशिक्षित होंगे! और यह टारिंग लोगों के लिए 6-दिवसीय प्रशिक्षण है!
- वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ट्रेनिंग एंड टूल-किट योजना: कुशल लोगों को आरपीएल के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ! और उन्हें इसके लिए प्रमाणपत्र भी प्राप्त होंगे! राज्य के अकुशल व्यक्तियों को दस दिनों का प्रशिक्षण मिलेगा! और इस कोचिंग सत्र के दौरान प्रत्येक दिन 200 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा!
1 thought on “उत्तर प्रदेश लोन मेला”