BC सखी योजना क्या हैं,up bc sahki yojana/BC सखी योजना आवेदन-पंजीकरण /महिलायों को मिलेगा 4000 रु महीना

up bc sahki yojana/BC सखी योजना आवेदन-पंजीकरण /महिलायों को मिलेगा 4000 रु महीना

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 मई 2020 को ! उत्तर प्रदेश Banking Correspondent सखी योजना का शुभारंभ किया है ! इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे ! ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सर्विस को सुदृढ़ बनाने के लिए up bc sahki yojana 2020 की शुरुआत की गई !

उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को रोजगार और सशक्त बनाने के लिए इस स्कीम का शुभारंभ किया ! सरकार ने BC Sakhi Yojana या Banking Correspondent Sakhi योजना की शुरुआत की है ! bc sahki yojana aavedan जल्द ही कर पाएंगे ! दरअसल, सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी तैनात करने का फैसला लिया है ! यह सखियां लोगों की बैंकिंग में मदद करेंगी !पहले चरण में 58 हजार महिलाओं को इस योजना में नौकरी दी जाएगी !

BC सखी योजना क्या हैं ?

Uttar Pradesh Banking Correspondent Sakhi Scheme महिलाओं के लिए यह स्कीम बेहद कारगर स्कीम साबित होगी ! क्योंकि उत्तर प्रदेश की महिलाएं बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट गांव के घर घर तक बैंक सर्विस पहुंचाएंगे ! उत्तर प्रदेश सखी योजना के तहत महिला घर पर जाकर पैसे की निकासी ,पैसे को जमा करना ,लोन देना आदि सर्विस को मुहैया कराएगी ! जिससे ग्रामीण क्षेत्र को क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार मिलेगा !

यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020

up sakhi yojana के तहत जितनी भी महिलाएं चयनित की जाएंगी ! उन सभी महिलाओं को ₹4000 प्रतिमाह सरकार के द्वारा भुगतान किया जाएगा ! BC Sakhi BANKING YOJANA में आपको आवेदन कैसे करना है ,आप पात्रता कैसे पता करेंगे ! इन सभी चीजों की जानकारी हमने अपने इस पोस्ट पर दे रखी है ! जो आप आसानी से बढ़कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

BC सखी योजना (up bc sahki yojana) के तहत मिलेंगे डिवाइस के लिए 50000 रु

यूपी BC सखी योजना के तहत एक तरफ प्रत्येक महिला को ₹4000 प्रति माह दिए जाएंगे ! वहीं दूसरी तरफ Banking Correspondens महिलाओं को 50,000 रु डिवाइस के लिए भी दिए जाएंगे ! up bc sahki yojana माध्यम से महिलाएं गांव गांव जाकर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करें !

kisan credit card yojana
Aatam Nirbhar Bharat scheme
one nation one card scheme

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP BC Sakhi Yojana में मिलेगा कमीशन

उत्तर प्रदेश सखी योजना की सबसे बड़ी बात यह है , कि एक तरफ तो सरकार इनको प्रतिमा वेतन देगी ! वहीं दूसरी तरफ यह महिलाएं जितने भी ट्रांजैक्शन करेंगे उन पर बैंक ने कमीशन देगा ! जिससे प्रत्येक महिला की एक निश्चित आए तय हो जाएगी ! up bc sahki yojana in hindi के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने 35938 स्वयं सहायता समूह को 218.49 करोड़ रुपए का रिवाल्विंग फंड भी दिया !

BC सखी योजना की वेबसाइट क्या है

योजना का नाम                                              BC सखी योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी                                मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
लॉन्च की तारीक                                             22 मई 2020 को
लाभार्थी                                                         यूपी राज्य की महिलाये
उद्देश्य                                                           रोजगार प्रदान करना !

                                                   official update –

up bc sahki yojana official
up bc sahki yojana official

BC सखी योजना की महत्वापूर्ण जानकारी -up bc sahki yojana important point

यह भी पढ़े : पीएम आत्मनिर्भर भारत अभियान

1. प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत चुनी गई महिलाओं को काम करने का मौका मिलेगा ! अगले 6 महीने तक प्रतिमाह ₹4000 की धनराशि तनख्वाह के रूप में दी जाएगी !
2. up bc sahki yojana के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार मिलेगा !
3. उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना के अंतर्गत लगभग 58000 महिलाओं को सीधे रोजगार प्रदान किया जाएगा !
4. ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित महिलाओं को अपने दरवाजे पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिकता मिलेगी !
5. इस योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए महिलाओं को आवेदन करना होगा !
6. डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए ₹50000 की सहायता धनराशि प्रत्येक बैंक सखी को दी जाएगी !

7. महिलाओं को बैंक द्वारा उन्हें निश्चित गारंटी मासिक आय सुनिश्चित करने के लिए! डिजिटल मोड के माध्यम से किए गए प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन प्रदान करेगा !
8. इन महिलाओं के मुख्य काम गांव-गांव जाकर लोगों को बैंकिंग के प्रति जागरूक करना है ! यही नहीं घर बैठे ग्रामीणों के बैंक से जुड़े जरूरी काम भी निपटाने होंगे !
9. एक बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी को तैयार करने में कुल ₹74000 का खर्च आएगा ! 6 महीने का प्रोत्साहन राशि इसलिए दिया जाएगा ताकि महिलाएं आर्थिक दिक्कतों के कारण इस काम को बीच में न छोड़ दें !

BC सखी योजना के अंतर्गत कितनी सैलरी या मानदेय मिलेगा

1. पहले 6 महीनों तक Rs. 4000 प्रति माह दिए जाएंगे !
2. बैंकिंग डिवाइस के लिए अलग से Rs. 50000 की राशि दी जाएगी !
4 .इसके अलावा बैंकिंग गतिविधियों के लिए कमीशन अलग से मिलेगा !
4. 6 महीने के बाद इस कमीशन के माध्यम से ही कमाई हो पाएगी !

 

up bc sahki yojana के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

1. सखी योजना के लिए उन महिलाओं का चयन किया जाएगा जो बैंकिंग कामकाज को समझने के साथ ही लिख पढ़ सकें !
2. इलेक्ट्रानिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए !
3. आवेदक महिला का दसवीं पास होना जरूरी है!
4. पैसे का लेनदेन करा सके !
5. बैंकिंग सेवायो की समझ रखती हो !

up bc sahki yojana क्या करना होगा

1. बैंक खाते से घर पर जा कर जमा व निकासी !
2. लोन मुहया करवाना !
3. लोन रिकवरी !
4. जनधन सेवाए !
5. स्वम सहायता समूह के सदस्यों की सेवाए प्रदान करना !

UP BC Sakhi Yojana Apply Online / Application/Registration Form

BC sakhi yojana में जल्दी ऑनलाइन आवेदन या पंजीकरण स्वीकार किए जाएंगे ! हालांकि अभी सरकार ने इसके लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट /एप्लीकेशन नहीं लॉन्च किया है ! जिसके तहत आप UP BC Sakhi Yojana me ऑनलाइन आवेदन कर सकें ! सखी योजना के लिए जल्द ही सरकार के द्वारा कोई वेबसाइट/ एप्लीकेशन लांच किया जाएगा ! इसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

उत्तर प्रदेश बी सी सखी योजना के घोषणा 22 मई 2020 को की गई है ! इसमें सरकार ने केवल अभी इसके प्रारूप के बारे में जानकारी दी है ! इसमें आपको आवेदन या पंजीकरण कैसे करना है ! इसकी कोई भी सरकार के द्वारा अभी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है ! जैसे ही ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट होगी हम आपको इसकी जानकारी देंगे ! ज्यादा अपडेट UP BC Sakhi Yojana Apply Online के बारे में जानने के लिए आप हमसे जुड़े रहे !

 

BC Sakhi Yojana से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल

BC सखी योजना क्या है ?

सखी योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अपने नागरिकों को ! घर बैठे बैंकिंग सेवाएं देने के लिए शुरू की गई है ! UP BC Sakhi Yojana में उत्तर प्रदेश की 50,000 महिलाओं को रोजगार मिलेगा ! जो घर-घर जाकर बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं ( बैंक खाते से घर पर जा कर जमा व निकासी आदि ) नागरिकों को देंगी !

 योजना का उद्देश क्या हैं ?

UP BC Sakhi Yojana का मुख्य उद्देश्य रोजगार उत्पन्न करना , तथा प्रदेश के नागरिकों को घर बैठे बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है !

यह योजना कब शुरू की गयी ?

22 मई 2020 को

सखी योजना किस राज्य में शुरू हुई ?

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh सखी योजना किसने शुरू की ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा

up सखी योजना में कौन आवेदन कर सकता हैं ?

इस योजना में केवल उत्तर प्रदेश के पात्र महिलाये ही आवेदन कर सकती हैं !

यूपी सखी योजना में महिलायों को कितनी सैलरी मिलेगी ?

इस योजना में महिलाओं को 6 महीने तक ₹4000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा !

इस योजना में कितनी महिलायों को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश के लगभग 58000 महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा

BC सखी योजना ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन/पंजीयन कैसे करे ?

बहुत जल्द ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार है जाएंगे! पंजीकरण शुरू होते ही जानकारी आप तक पहुंचा दी जाएगी

महत्वपूर्ण जानकारियां :

4 thoughts on “BC सखी योजना क्या हैं,up bc sahki yojana/BC सखी योजना आवेदन-पंजीकरण /महिलायों को मिलेगा 4000 रु महीना”

  1. Aaj 17/7/2020 hai aur registration ho raha h.aap kispko kis website par iska last date mila hai mujhe bataeye sir aur kaun si bc sakhi ki website hai please batane ki krupa kare.

    Reply

Leave a Comment