बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना क्या है

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना क्या है (bihar pravasi majdoor)?

VIP Party के द्वारा बिहार राज्य के मजदूरों की मदद करने के लिए ! बिहार प्रवासी मजदूर (bihar pravasi majdoor)सहायता योजना की शुरुआत की गई है ! इस योजना की शुरुआत भारत में हुए लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए किया गया है  !

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना बिहार कोराना सहायता योजना के ही तर्ज पर है  ! फर्क बस इतना है कि बिहार कोरोना सहायता योजना सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है  ! और बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना एक निजी पार्टी VIP Party के द्वारा चलाया जा रहा है !

bihar pravasi majdoor में किसको लाभ मिलेगा ?

बिहार प्रवासी मजदूर जैसा कि नाम से ही तात्पर्य हो रहा है  ! बिहार के मजदूर जो लोकडाउन की वजह से बिहार से बाहर फंसे हुए हैं ! को लाभ देना  !

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना के तहत वीआईपी पार्टी (विकासशील इंसान पार्टी ) ! व्यक्तिगत रूप से जुटाई गई धनराशि को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएगी  ! बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना के तहत VIP Party के द्वारा ! आवेदकों को ₹1000 सीधे उनके बैंक खाते में अंतरित की जाएगी  !

VIP Party के द्वारा व्यक्तिगत रूप से जुटाए गए फंड को जरूरतमंद लोगों को ! जो बिहार के रहने वाले मजदूर हैं और बिहार से बाहर फंसे हुए हैं को दिया जाएगा !

 

योजना शुरू करने के पीछे वीआईपी पार्टी का उद्देश्य ।

बिहार प्रवासी मजदूर (bihar pravasi majdoor) सहायता योजना की शुरुआत करने के पीछे वीआईपी पार्टी का एकमात्र उद्देश्य है !  कि बिहार के मजदूर किसी अन्य राज्य में फंसे हैं तो उन्हें भूखा न सोना परे  ! इसके तहत पार्टी लोगों से अपील कर रही है कि जो जरूरतमंद हैं केवल वही आवेदन करें !  क्योंकि यह कोई सरकारी फंड नहीं है इनके पास जो भी फंड है वह सीमित है  ! साथ ही फंड ट्रांसफर करने से पहले जिला कमेटी के द्वारा जांच कर जरूरतमंद लोगों की पहचान की जाएगी ! तभी उनके खाते में ₹1000 की रकम अंतरित की जाएगी  !

bihar pravasi majdoor योजना का संक्षिप्त वर्णन

क्रमजानकारीसंक्षिप्त वर्णन
1योजना का नामबिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना
2शुरू किया गयाविकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी पार्टी)
3राज्यबिहार
4लाभार्थीबिहार के मजदूर जो किसी दूसरे राज्य में कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से फंसे हैं ।
5लाभ₹1000 प्रति व्यक्ति
6आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.vipparty.in/

 

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना मुख्य विशेषता ।

  1.   लाभ केबल जरूरतमंद मजदूरों को ही दिया जाएगा  !
  2.  बिहार के मजदूरों को ₹1000 प्रति मजदूर आवेदन करने के पश्चात सत्यापन के बाद दिया जाएगा !
  3.  आवेदन केवल ऐसे ही मजदूर कर सकते हैं जो बिहार के रहने वाले हो ! और दूसरे किसी राज्य में कोरोना लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हो  !
  4.  आवेदक के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी  !
  5.  Bihar Pravasi majdur sahayata Yojana के तहत आवेदक के खाते में ! पैसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर मोड का उपयोग कर अंतरित किया जाएगा  !
  6.  जरूरतमंद लोगों को मदद करने के लिए बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना के तहत ! वीआईपी पार्टी के द्वारा व्यक्तिगत फंड का इस्तेमाल किया जाएगा  !
  7.  जब आपके खाते में पैसे चले जाएंगे तो इसकी जानकारी आपको पंजीकृत नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेज दी जाएगी  !
  8. यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना पात्रता

  1. bihar pravasi majdoor योजना आवेदक केवल बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए !
  2.  आवेदक एक श्रमिक होना चाहिए जो लॉकडाउन के वजह से बिहार की सीमा रेखा से बाहर यानी किसी दूसरी राज्य में फंसा हो  !
  3.  आवेदन कर्ता के पास बिहार के भीतर किसी जिले के किसी बैंक में आधार से जुड़ा हुआ बैंक खाता होना चाहिए  !
  4.  अगर आप बिहार से बाहर के बैंक खाते का विवरण ऑनलाइन आवेदन करने वक्त भरते हैं तो आपके खाते में पैसे नहीं भेजे जाएंगे ।

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन

चुकी इस योजना के तहत व्यक्तिगत फंड का इस्तेमाल किया जा रहा है तो केवल जरूरतमंद मजदूर ही आवेदन करें ।

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाकर किया जा सकता है ।

  •  Bihar Pravasi majdur sahayata Yojana आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको विकासशील इंसान पार्टी के आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । VIP Party वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
  •  जैसे ही आप इसके वेबसाइट पर जाते हैं होम पेज पर आपको एक पॉप-अप-विंडो “HELP ME VIP” दिख जाता है । जैसा यहां दिखाया गया है
  •  Help Me VIP पॉपअप विंडो पर क्लिक करना होगा , अब आपके सामने नीचे दिखाया गया फॉर्म खुलकर आ जाएगा । सीधा फॉर्म पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करे | 
  • अब इस फॉर्म में आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  •  सबसे पहले श्रमिक मजदूर का नाम दर्ज करना होगा , मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर भी दर्ज करें ।
  •  पूरा पता जिस राज्य में अभी आप काम कर रहे हैं यानी फंसे हुए हैं , राज्य और जिला का चयन करें ।
  •  अब आप बिहार के किस जिले में निवास करते हैं यानी आप बिहार के किस जिले के स्थाई निवासी हैं उसका विवरण भरें ।
  •  बिहार में आपका जिस बैंक में खाता है उसका विवरण भरें । 1 खाता धारक का नाम , 2 बैंक का नाम , 3 बैंक खाता संख्या , 4 आईएफएससी कोड
  •  आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी को एक बार फिर से चेक कर ले और फॉर्म के सबसे नीचे मौजूद सबमिट के बटन पर क्लिक करें ।
  •  जैसे ही आप फॉर्म को सबमिट करेंगे आपका आवेदन प्रवासी मजदूर सहायता हेतु हो जाएगा ।

जिला कमेटी द्वारा जांच की प्रक्रिया ।

यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020

फॉर्म में जब आप अपनी जानकारी दर्ज करते हैं यानी कि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और आप एक जरूरतमंद व्यक्ति हैं । आवेदन करने के पश्चात जिला कमेटी के द्वारा जांच की प्रक्रिया को कार्य में लिया जाएगा और यह पता लगाया जाएगा कि आप वाकई में जरूरतमंद है या नहीं जरूरतमंद होने की ही स्थिति में आपको आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी ।

bihar pravasi majdoor सहायता हेतु वीआईपी पार्टी की अपील

अपील ,
कोरोना वायरस (लॉकडाउन) की वजह से बिहार के बाहर विभिन्न राज्यों में फँसे हुए भाईयों एवं बहनों, आप जानते हैं कि हम कोई सरकार नहीं चलाते हैं। हमारी सोच है कि कोई भी बिहारी प्रवासी मजदूर भूखा न सोए। इसलिए हम अपने निजी कोष से आपलोगों को मदद करना चाहते हैं। आप जरूरतमंद हैं तभी आवेदन करें, क्योंकि हमारे पास साधन सीमित है .

नोट : जिला कमिटी द्वारा जाँच किया जायेगा कि आप जरूरतमंद हैं कि नहीं, उसके बाद आपको आर्थिक मदद पहुँचायी जाएगी।

Read more