Solar Subsidy in India 2023 / सोलर पर सरकार दे रही हैं भारी सब्सिडी

यदि आप भी बिजली के बिल से बहुत अधिक परेशान हैं , तो सरकार Solar Subsidy in India 2023 स्कीम लेकर आई है ! इस स्कीम के माध्यम से आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवा करके बिजली के बिल को कम कर सकते हैं ! solar subsidy uttar pradesh 2023 के माध्यम से आपको On Grid Solar Susbsidy दी जाएगी ! हम आपको आज is there any subsidy on solar panels in india सवाल का जवाब देंगे ! हम आपको आज Solar Subsidy In India अथवा Solar Subsidy in 2023 के विषय में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं !

हो सकता है आपने अभी तक अलग-अलग वीडियो या आर्टिकल पड़े होंगे ! लेकिन आपको सब्सिडी पर सोलर पैनल कैसे लगवाए (Solar pannel Par subsidy Kaise le) जाते हैं ! इसके विषय में सही और सटीक जानकारी ना मिल पाए हो ! हम आपको आज इस आर्टिकल में सोलर सब्सिडी इन इंडिया और सोलर सब्सिडी पूरी जानकारी आपको देंगे ! तो चलो बिना देर करते हुए हम यह जान लेते हैं , सब्सिडी पर सोलर पैनल (How to Get Subsidy on solar pannel) आप कैसे लगा सकते हैं !

यदि आप भी Solar Subsidy लेना चाहते हैं ,तो आपको पहले यह जानना बेहद जरूरी है ! कि सरकार किस टाइप के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी प्रदान करती है ! सोलर सिस्टम दो प्रकार के होते हैं …..

Off Grid Solar System ( ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम ) 

इस सोलर सिस्टम में सोलर पैनल ,बैटरी ,इनवर्टर आदि आपको दिए जाते हैं ! यह दिन में सूर्य के माध्यम से आपके बैटरी में ऊर्जा को एकत्रित करता है ! जिसे आप रात में अपने घरेलू उपचार चलाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ! इस प्रकार के सोलर सिस्टम को ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम कहा जाता है !

Subsidy on Off Grid Solar System (ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम सब्सिडी ) 

यहां पर मैं आपको स्पष्ट करना चाहूंगा की ,ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पर किसी भी प्रकार की सरकार सब्सिडी मुहैया नहीं कराती है ! जो भी सब्सिडी स्कीम चलाई जाती हैं, वह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर दी जाती है !

अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करे : क्लिक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

On Grid Solar System (ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम )

इस सोलर सिस्टम में आपके घर में सीधा सोलर के माध्यम से बिजली के उपकरणों को चलाने की सुविधा प्रदान की जाती है ! ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम उस सिस्टम को कहते हैं ! जिसमें बैटरी को संचित नहीं किया जाता है ! ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में बिना बैटरी के उपकरणों को चलाने की सुविधा प्रदान की जाती है !

Subsidy on On Grid Solar System (ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम सब्सिडी )

यदि आप भारत के नागरिक हैं ,तो आपको सभी जगह आप किसी भी राज्य से मैं क्यों ना रहते हो ! आपको ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर सरकार सब्सिडी प्रदान करती है ! सब्सिडी की रकम सोलर की क्षमता पर निर्भर करता है ! यह सब्सिडी सोलर की क्षमता के आधार पर अलग-अलग होती है ! हम इस पर विस्तृत जानकारी नीचे आपको देने वाले हैं !

अब वोटर कार्ड करे नया वाला डाउनलोड देख कर उड़ेंगे होश  : क्लिक

Solar subsidy Formate in india 2023

भारत में सोलर सब्सिडी घरेलू वा सोसाइटी के लिए प्रदान की जाती है ! जिसमें Solar Subsidy Scheme की अधिगम अलग-अलग होती है ! हाल ही में भारत सरकार ने सोलर सब्सिडी योजना की नई वेबसाइट (https://solarrooftop.gov.in/) शुरू की है ! इस वेबसाइट पर सभी फॉर्मेट को बताया गया है ! हम आपको इसे विस्तृत तरीके से आज अच्छे ढंग से बताने वाले हैं ! यह सभी जानकारी भारत सरकार की सोलर सिस्टम की वेबसाइट पर उपलब्ध है ! हम यह जानकारी उन्हीं की वेबसाइट से आपको सरलता पूर्वक समझाने की कोशिश कर रहे हैं ! लेने के लिए आपको इस पोर्टल पर से ही आवेदन करना होता है ! पहले हम Solar Subsidy in India 2023 का फॉर्मेट समझ लेते हैं !

Solar Subsidy in India 2023 For Individual Household

यदि आप निजी घर की छत पर Solar Subsidy Scheme के तहत सोलर पैनल लग जाते हैं ! तो आपको सरकार 3 kW पर Rs. 14588/ kW की सब्सिडी प्रदान करती है ! वहीं यदि आप 1 KW से 10 KW के बीच में सोलर सिस्टम सब्सिडी पर लगवाना चाहते हैं ! तो आपको पहले 3 kW पर Rs. 14588/ kW की सब्सिडी और 3 से 10 kw के बीच में Rs. 7294/kW के हिसाब से सब्सिडी प्रदान की जाएगी !

10 किलोवाट से अधिक का सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार केवल 10 किलोवाट तक कि ऊपर दिए गए फॉर्मेट में सब्सिडी प्रदान करेगी ! उससे अधिक सोलर पर सरकार सब्सिडी नहीं प्रदान करती है !

Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
Whats’app GroupClick Here
InstagramClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Solar Subsidy in India 2023 For Resident Welfare Associations/Group Housing Societies (RWA/GHS)

यदि आप अपने किसी भी सोसाइटी पर सोलर पैनल सब्सिडी के माध्यम से लगवाना चाहते हैं ! तो सरकार आपको 500 KW तक सब्सिडी प्रदान करती है ! जोकि Rs. 7294/kW होती है ! इससे अधिक का सोलर पैनल लगवाने पर सरकार आप हो सकती नहीं प्रदान करती है !

Solar Subsidy in India for Special State

वहीं भारत के कुछ राज्यों के लिए अलग सब्सिडी की व्यवस्था रखी गई है ! इन राज्यों में निम्नलिखित राज्य शामिल है
सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल सहित उत्तर पूर्वी राज्यों के आवासीय उपभोक्ता ! प्रदेश, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह !

1. Individual Household – For first 3 kW: Rs. 17662/ kW and for RTS capacity beyond 3
kW and upto 10 kW: Rs. 8831/kW.

2. Resident Welfare Associations/Group Housing Societies (RWA/GHS) – Rs. 8831/kW
for common facilities up to 500 kWp @ 10 kWp per house.

For More Detail About Solar Subsidy in India 2023 visit solarrooftop Portal : Click

How to Apply For Solar Subsidy in India 2023

अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा की यह सब्सिडी यह Solar Subsidy Scheme 2023 का फायदा कैसे लेंगे ! तो मैं आपको बताऊंगा कि सरकार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगती है ! सोलर सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होता है !

Note : सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से भारत सरकार का संदेश ऐप इंस्टॉल कर लेना है ! क्योंकि इसी पर ओटीपी के माध्यम से आप का वेरिफिकेशन होगा ! आप मोबाइल नंबर पोर्टल पर डालेंगे , लेकिन ओटीपी आपको संदेश ऐप पर प्राप्त होगा ! इस ओटीपी को आपको Solar Rooftop Portal पर fill करके रजिस्ट्रेशन करना होता है ! आप सोलररूफटॉप की वेबसाइट या प्ले स्टोर से संदेश एप्लीकेशन को पहले से अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर ले ! अब हम आपको Solar Subsidy Yojana ke liye Online Aavedan Kaise kare करें यह बताते हैं !

Steps to Apply for Solar Subsidy Scheme in 2023

1. सबसे पहले आप सोलर सब्सिडी की ऑफिशल वेबसाइट solarrooftop.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं !

 

Registration Process for solar subsidy Scheme online
                                                           Registration Process for solar subsidy Scheme online

2. अब आपको Register Here Button पर क्लिक करना होगा ! जिससे आप पर पॉपअप दिखाई देगा जिस पर मांगी गई सभी जानकारी भरनी है !

How to Register on Solarrooftop Portal
                                                      How to Register on Solarrooftop Portal

3. Download Sandes App & Register in the portal with the following

  • Select your State
  • Select your Electricity Distribution Company
  • Enter your Electricity Consumer Number
  • Enter Mobile Number
  • Enter Email
  • Please follow as per the direction from the portal

4. रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपको लॉगइन बटन पर क्लिक करना है और मांगी गई जानकारी भरनी है

  • Login with Consumer Number & Mobile Number
  • Apply for the Rooftop Solar as per the form
Login Process on Solarrooftop Portal
                                                       Login Process on Solarrooftop Portal

5. पोर्टल पर आवेदन करने के बाद आपको इंतजार करना है ! किसी भी रजिस्टर वेंडर के द्वारा आपके घर का वेरिफिकेशन किया जाएगा ! वेरिफिकेशन होने पर पोर्टल पर रजिस्टर्ड विभिन्न वेंडर में से आप अपने मन मुताबिक किसी भी वेंडर से solar से कम लगवा सकते हैं !

  • Wait for the feasibility approval from DISCOM. Once you get the feasibility approval install the plant by any of the registered vendors in your DISCOM

6. सोलर सिस्टम लगने के बाद आपको नेट मीटर लगवाना होगा
7. नेट मीटर लगने के बाद DISCOM द्वारा आपका फिर से वेरिफिकेशन किया जाएगा ! और आपको commissioning certificate जारी कर दिया जाएगा
8. कमीशन सर्टिफिकेट बनने के बाद आपको पोर्टल पर अपने बैंक डिटेल ,कैंसिल चेक के साथ अपलोड करनी होगी ! आप की सब्सिडी 30 दिन के अंदर आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी!
9. 5 साल तक सोलर की देखभाल आपका उपेंद्र करेगा ! किसी भी शिकायत के लिए भी आप होटल पर जाकर ही शिकायत दर्ज करा सकते हैं !

FAQ On Solar Subsidy in India

Q: What is solar subsidy in India?
A: Solar subsidy in India is a financial incentive provided by the government to encourage the adoption of solar energy.

Q: Who can apply for a solar subsidy in India?
A: Anyone, including individuals, organizations, and institutions, can apply for a solar subsidy in India.

Q: How much subsidy can I get for installing solar panels in India?
A: The subsidy amount varies from state to state and depends on various factors such as the type of consumer, system capacity, and location.

Q: How do I apply for a solar subsidy in India?
A: To apply for a solar subsidy, approach the state nodal agency responsible for implementing the subsidy program and submit the required documents.

Q: How long does it take to receive the subsidy after applying?
A: The time taken to receive the subsidy varies based on the state and the processing time of the nodal agency.

Q: Can I avail of both the solar subsidy and the net metering scheme in India?
A: Yes, you can avail of both the solar subsidy and the net metering scheme in India.

Q: Is there a deadline to apply for a solar subsidy in India?
A: The deadlines to apply for a solar subsidy may vary based on the state and the subsidy program.

For More FAQ Visit on solarfoortop Portal : Click

 

1 thought on “Solar Subsidy in India 2023 / सोलर पर सरकार दे रही हैं भारी सब्सिडी”

Leave a Comment