अप्रैल 2019 में Seventh Economic Census 2019 होने जा रहा है ! इस आर्थिक सर्वे में 12 करोड़ हाउसहोल्ड का आर्थिक सर्वे किया जाएगा ! इस आर्थिक सर्वे को करने के लिए लगभग 15 लाख नए लोगों की जरूरत होगी ! जिनको Enumrator कहा जाएगा ! आर्थिक सर्वे का काम आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के अधीन काम करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर की देखरेख में होगा ! इस जनगढ़ना का काम के लिए csc vle Registration Enumrator/Supervisor के रूप में करना होगा ! जिसके लिए सीएससी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जा चुका है ! कॉमन सर्विस सेंटर इस साल होने वाली 7 वीं आर्थिक जनगणना के लिए 15 लाख Enumrator तैयार कर रहे हैं ! sallary in aarthik jangadana 2019 जाने आयेंगे !
Table of Contents
आर्थिक जनगणना ( Seventh Economic Census 2019) क्या है :
आर्थिक जनगणना सभी प्रतिष्ठानों / इकाइयों देश की भौगोलिक सीमाएँ की पूर्ण गणना है !
Enumerators कौन है? एक Enumerators की नौकरी क्या है :
Enumerators, जिसे जनगणना के रूप में भी जाना जाता है ! यदि हम दूसरे शब्दों में कहें तो Enumerators वह व्यक्ति होगा ! जो घर घर जाकर घर में कितने लोग हैं ,उनके घर की स्थिति क्या है ,और उनकी इकोनामिक कंडीशन क्या है बताएंगे !
Supervisor कौन है? Supervisor की नौकरी क्या है :
Enumerators के काम की निगरानी करना Supervisor का काम है ! 100% Enumerators के द्वारा किया गया काम , डाटा की गुणवत्ता आदि को प्रमाणित करना Supervisor का काम होगा !
एन्युमरेशन ब्लॉक क्या है :
जहां पर Seventh Economic Census 2019 का काम होना है उस शहर , कस्बा या एरिया को छोटे-छोटे ब्लॉक में बांट दिया जाएगा ! जिन्हें हम एन्युमरेशन ब्लॉक कहेंगे ! यह इसलिए किया जाएगा , कि कोई भी एरिया जनगणना में छूट ना जाए और सभी को बराबर काम मिले !
यह भी पढ़े : How to apply Income Certificate online
Enumerators कितने एन्युमरेशन ब्लॉक में काम कर सकता है :
यदि हम काम करने की बात करें ! तो एक Enumerators मात्र तीन एन्युमरेशन ब्लॉक में ही काम कर सकता है !
यह भी पढ़े : फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
एन्युमरेशन ब्लॉक में कितने घर होंगे :
एन्युमरेशन ब्लॉक में लगभग 110 घर कवर किए जाएंगे ! तो यदि हम एक Enumerators की बात करें ,तो वह 3 ब्लॉक को कवर करेगा ! इसका मतलब व टोटल 330 घरों का Seventh Economic Census 2019 कर सकेगा !
What is the work flow for an interested Enumerator / Supervisor or VLE?
Following steps are followed by an Enumerator / Supervisor or VLE
1.Registration of Enumerator &Supervisor !
2. Entrance Exam for Enumerator &Supervisor !
3.Training of Enumerator &Supervisor !
4. Module wise Assessment !
5.Final Examination after 5 to 10 days of training !
6.Certification of Enumerator &Supervisor !
7.Economic Enumeration through Enumerator (Totally Field based activity ) !
8.Data Supervision through Supervisor (Field and non field based activity)!
Download pdf :FAQs
Sir exam me kay question supervisor $ e kay hoga kaha se padhe