Table of Contents
sbi grahak sevakendra kaise khole,sbi csp commission,sbi kiosk bank profit
दोस्तों यदि आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलना/sbi grahak sevakendra kaise khole चाहते हैं ! मैं आपको आज संपूर्ण जानकारी के साथ अवगत करा दूंगा ! आप अपने गांव या शहर में कहीं पर भी एसबीआई का सीएसपी /sbi csp खुलकर लोगों की सेवा तथा कमाई भी कर सकते हैं ! एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र /sbi grahak seva kendra खोलने के लिए आपको कुछ इक्विपमेंट कुछ सर्टिफिकेट आज की आवश्यकता होती है ! इन सभी के विषय में हम आज आपको विस्तृत जानकारी देने वाले हैं ! एसबीआई सीएसपी खोलकर आप बहुत ही आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं ! एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के लाभ ,प्रॉफिट ,इन्वेस्टमेंट कैसे खोलें ,सभी आपको हम बताने वाले हैं !
ग्राहक सेवा केंद्र क्या होता है ?/What is Grahak Seva Kendra
आपको ग्राहक सेवा केंद्र (Grahak Seva Kendra ) खोलने से पहले यह जानना आवश्यक है ,कि यह होता क्या है ! किसी भी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में आप बैंक की सभी सेवाएं पा सकते हैं ,जो एक बैंक में उपलब्ध होती है ! हालांकि कुछ सेवाएं आप ऑथराइज बैंक ब्रांच में ही पा सकते हैं ! आरबीआई ने csp को खोलने की इजाजत सभी बैंकों को दी है ! जिससे बैंकों में ग्राहकों की भीड़ कम लगे ,तथा ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिल सके ! ग्रामीण इलाकों में बैंकों का अभाव को देखते हुए भी इस फैसले को लिया गया ! state bank of india grahak seva kendra में विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं !
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में उपलब्ध सेवाएं ?/Services in Sbi grahak sevakedra
एसबीआई किओस्क बैंकिंग में आप विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं
- Account opening
- PAN Card & Aadhar Card mobile linking
- Cash deposit
- cash withdrawal
- Apply for new ATM card
- insurance
- RD and FD account opening
- money transfer
एसबीआई किओस्क बैंकिंग पात्रता/Eligibilit of SBI CSP
यदि आप किसी भी बैंक का csp/ ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपको निम्न पात्रता रखनी होगी
- आप उसी क्षेत्र के रहने वाले हो (Residence)
- कम से कम आपने 12th पास किया हो (Education Qualificatoin 12th)
- आपके पास कंप्यूटर चलाने का अनुभव हो (Computer knoldge)
- आपके पास बैंक मित्र का सर्टिफिकेट हो (Bank mitra Certificate)
Note * kiosk Bank खोलने के लिए रिटायर्ड बैंक कर्मचारी / रिटायर्ड आर्मी मैन को Prefrence दिया जाता है
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?/ Important Dacument for sbi grahak seva kendra
- PAN card
- Aadhar card
- driving licence
- electricity bill
- too passport size photo
- residence address proof
- mobile number
- email ID
हमसे अभी जुड़े –
Subscribe Youtube Channel
Follow Instagram Account
Follow Our Facebook Page
एसबीआई बैंक मित्र बनने के लिए आवश्यक उपकरण ?/ Important Equipment for opening sbi mini bank
एसबीआई के बैंक मित्र बनना चाहते हैं तो आपके पास निम्न उपकरण होना आवश्यक है
- Desktop computer/laptop
- colour printer and scanner
- fingerprint device
- broadband internet connection
- Secure lock up
- One shop shop area required 150 sq ft to 200 sq ft
एसबीआई बैंक मित्र बनने के लिए कितना खर्च आता है ?/Investment in sbi grahak seva kendra
यदि आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र अपने गांव या शहर में खोलना चाहते हैं ! तो आप यह जरूर जाना चाहते होंगे, कि सेवा केंद्र चालू करने के लिए कितना खर्च करना पड़ता है ! दोस्तों यह आपकी रिक्वायरमेंट पर डिपेंड करता है ,कि आप की दुकान खुद की है या रेंट पर आप लेकर चलाना चाहते हैं ! जो भी मैंने आइटम बताया वह नया खरीदना चाहते हैं या सेकंड हैंड खरीद हैं ! ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए थर्ड पार्टियां कंपनी होती है जो उसका अलग-अलग चार्ज लेते हैं 10,000 से लेकर ₹15 के बीच में होता है ! अगर हम दूसरे खर्चों की बात करें तो लगभग ₹80000 से लेकर ₹100000 के बीच में खर्च आता है ! जिसमें आपके सभी उपकरण दुकान का फर्नीचर वगैरह भी शामिल होता है !
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें ?/sbi grahak sevakendra kasie khole
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको दो तरीकों को अपनाना होता है –
First Method
आपके नजदीक कोई भी एसबीआई की ब्रांच है ,तो आप ब्रांच में जाकर ब्रांच मैनेजर से sbi kiosk उसके विषय में चर्चा कर सकते हैं ! यदि आपके एरिया में sbi grahak sevakendar ब्रांच के द्वारा चलाया जा रहा होता है ! तो आपको sbi csp मिलना थोड़ा कठिन हो जाता है ! लेकिन यह उस एरिया में कोई भी sbi bank mitra नहीं है ,तो आपको ब्रांच मैनेजर एसबीआई दे सकते हैं ! यह पूरा एसबीआई के ब्रांच मैनेजर पर डिपेंड करता है !
Second Method
sbi grahak sevakendra/sbi kiosk bank खोलने के लिए आप इसी थर्ड पार्टी कंपनी का भी उपयोग कर सकते हैं ! क्योंकि ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए विभिन्न कंपनियां भी काम करते हैं ! जो आपको कुछ money लेकर बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र देते हैं ! लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना है , कि आप किसी भी फ्रॉड कंपनी के चक्कर में ना फंसे ! अन्यथा आपका पैसा डूब सकता है ! कुछ थर्ड पार्टियां कंपनी है , जो ट्रस्टेड है , जिसपर भरोसा कर सकते हैं ! लेकिन पैसा देने से पहले आप अपने तरीके से उन कंपनियों से बात करें ! इसके बाद ही पैसा दे !
- Vakrangee Limited
- pay point India
- myoxygen
- Samar Infotech
- AISECT
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र प्रॉफिट/commission in SBI Grahak Seva Kendra
जानने के लिए आपको बैंक के ब्रांच पर ही जाना पड़ेगा ! यदि आप इसके लिए आवेदन किसी थर्ड पार्टी से, तो आपको थर्ड पार्टी कंपनी के माध्यम से ही पता चलेगा !
Hello me sbi kisok chahiye
contact to nearest sbi branch