Table of Contents
PradhanMantri Matritva Vandana Yojana form pdf in hindi
PradhanMantri Matritva Vandana Yojana 2023: भारत में अधिकांश महिलाओं को आज भी अल्पपोषण प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता है ! भारत में हर तीसरी महिला अल्प पोषित है ! तथा हर दूसरी महिला रक्ताल्पता से पीड़ित है !अल्पपोषित माता अधिकांशतः कम वज़न वाले शिशुओं को हीजन्म देती हैं ! जब कुपोषण गर्भाशय में ही शुरू हो जाता है , तो यह पूरे जीवन चक्र में चलता रहता है ! और ज्यादातरअपरिवर्तनीय होते हैं ! राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अनुसरण में देश के सभी जिलों में 01 जनवरी, 2017 से मातृत्व लाभ कार्यक्रम लागू हो गया है ! इस कार्यक्रम का नाम’प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ (PradhanMantri Matritva Vandana Yojana 2023) रखा गया है !
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को ,पहले जीवित जन्म के लिए 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ! इस योजना का उद्देश्य देश की गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ! इस योजना के तहत गर्भवती महिला को 3 किश्तों में सहाय प्रदान की जाती है ! 1000 रुपए की पहेली किश्त जब आप आंगनवाडी केंद्र से अपनी Pragnancy रजिस्टर करवाते हो तब मिलता है ! दूसरी किश्त तब मिलती है , जब वह डिलीवरी के पहेले गर्भवती होने के 6 महीने बाद लेबोरेटरी में जांच करवाए जाती है ! दूसरी किश्त में गर्भवती महिला को 2000 रुपये प्रदान किये जाते है ! 2000 रुपए की तीसरी किश्त आपको प्रसूति के बाद प्रदान की जाती है ! जब आपके बच्चे को पहेली टीकाकरण के बाद ही प्राप्त होगा ! इस योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला को समय पर टीकाकरण तथा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पंजीकरण कराना होगा !
यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के उद्देश्य :
1. मजदूरी की क्षति के बदले में नकद राशि को प्रोत्साहन के रूप में आशिक क्षतिपूर्ति प्रदान करना ! ताकि महिलाएं पहले जीवित बच्चे के जन्म से पहले और बाद में पर्याप्त विश्राम कर सकें !
2. प्रदान किए गए नकद प्रोत्साहनराशिसे गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं में स्वस्थ्य रहने के आचरण में सुधार होगा !
यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए पात्रता (PradhanMantri Matritva Vandana Yojana 2023):
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PradhanMantri Matritva Vandana Yojana 2023)के लिए पात्रता निम्न है
1. आवेदन कर्ता का आधार कार्ड होना चाहिए !
2. आवेदक करता का बैंक पासबुक होना चाहिए !
3. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ना चाहिए !
4. 1 जनवरी 2017 को या उसके बाद गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली मातायो को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा !
5. माता और बाल संरक्षण के एमसीपी कार्ड का रिकॉर्ड माना जाएगा !
6. लाभार्थी योजना के अंतर्गत केवल एक बार लाभ प्राप्त कर सकता है !
यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की किस्ते :
गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताएं नीचे दिए गए चरणों में तीन किस्तों में 5000 का नगद लाभ प्राप्त करें !
1. पहली क़िस्त गर्भधारण का शीघ्र से पंजीयकरन कराने पर 1000 रुपए !
2.दूसरी किस्त कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने पर ! ( गर्भधारण के 6 माह बाद इसका दावा किया जा सकता है ) 2000 रुपये !
3. तीसरी किस्त बच्चे के जन्म का पंजीकरण कराने पर ! बच्चे ने बीसीडी ,ओपीवी ,बीपीटी किसके समर्थन का पहला चक्र का टीका करवाने पर 2000 रुपए !
पात्र लाभार्थियों संस्था में प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत ! मातृत्व लाभ के संबंध में अनुमोदित मापदंडों के अनुसार शेष नगद राशि पुरस्कार प्राप्त करेंगे ! की आवश्यकता हर महिला को 5000 मिल सके !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना किस मिलेगा लाभ :
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ( PradhanMantri Matritva Vandana Yojana) के पंजीकरण के लिए आप आंगनवाड़ी केन्द्र (एडब्ल्यूसी) या अपने निकटत स्वीकृत स्वास्थ्य सुविधा के माध्यम कर सकते हैं ! इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र सीधे आंगनवाड़ी केन्द्रों से प्राप्त किया जा सकता है ! नि:शुल्क स्वास्थ्य केन्द्र से भी आप आवेदन पत्र ले सकते हैं ! या फिर आप महिला और बाल विकास मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट http://www.wcd.nic.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं !
pmmvy form pdf in hindi:
दोस्तों प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवेदन फॉर्म ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ! यहां पर मैं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PradhanMantri Matritva Vandana Yojana) का पूरा प्रोसेस का पीडीएफ का लिंक दे रहा हूं ! जिसमें नीचे जब आप जाएंगे तो यहां पर आपको सभी आवेदन फॉर्म भी मिल जाएंगे ! इसे आप डाउनलोड करके भर के जमा कर सकते हैं !
PMMVY FORM-1A : CLICK
FORM-1B : CLICK
PMMVY FORM-1C : CLICK
Online Apply for PradhanMantri Matritva Vandana Yojana
- Goto Official Website of PMMVY
- Register As new Benificiary
- Login with email id and password
- Fill the form
- submit the form
For Live Registration Process See the video
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन :
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत लाभ तीन किश्तों में मिलेगा ! इसके लिए तीन अलग-अलग फार्म भरने होंगे ! ये फार्म है- 1-ए, 2-बी और 3-सी !
1. पहली बार पंजीकरण के लिए आपको आंगनवाड़ी केन्द्र या स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्र में फार्म- 1-ए जमा कराना होगा !
2. दूसरी तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को नियमित समय के अनुसार फार्म 1-बी जमा कराना होगा !
3. तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को नियमित समय के अनुसारऔर 1-सी जमा करना होगा !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
shivamk48815@gmail.com panapu langa jila bay shali thana Hajipur pati ka Nam Shivam Kumar me Ra Nam muskan kumari