Table of Contents
pm kisan samman nidhi yojana online aavedan kaise kare
केंद्र सरकार किसानों को चुनाव के पहले ही बहुत ही बड़ा तोहफा दिया है ! देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए मोदी सरकार एक नई स्कीम चालू कर दी है ! इस स्कीम के तहत किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है ! इस स्कीम का नाम किसान सम्मान निधि योजना 2019 (pm kisan samman nidhi yojana) है ! pm kisan samman nidhi yojana के तहत सरकार किसानों को एक बड़ा तोहफा दे सकती है ! इस योजना के तहत सरकार किसानों को प्रति साल 6,000 रुपये प्रति 2 एकड़ प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (Direct Benefit Transfer – DBT) के माध्यम से प्रदान करेगी ! यह योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू हो गई है ! इस योजना के तहत किसानों को तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपए दिए जाएंगे !
यह भी पढ़े : सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे :
pm kisan samman nidhi yojana (PM-KISAN) उद्देश्य
देश में छोटे और सीमांत किसानों को सीधा लाभ देने के लिए पीएम किसान नाम की योजना की शुरुआत की गई है ! pm kisan samman nidhi yojana इसी वित्तीय वर्ष से आरंभ करने का निर्णय लिया गया है !इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को उनके निवेश और अन्य जरूरतों के लिए हाय सहायता प्रदान करेगा ! पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साहूकारों के चंगुल में पढ़ने से भी बचाएगी ! योजना में अपनी कृषि पद्धतियों के लिए सक्षम बनाएगी ! योजना के तहत किसान अपनी सम्मानजनक जीवन यापन कर सकेगा !
pm kisan samman nidhi yojana में परिवार की परिभाषा :
इसी योजना के तहत एक परिवार में पति पत्नी और उनके 18 साल से कम उम्र के बच्चों को शामिल किया गया है ! यदि किसी परिवार के हिस्से में 2 हेक्टेयर से कम जमीन होगी ,तभी इस योजना का लाभ मिलेगा ! जिन किसान के पास 1 फरवरी से पहले 2 हेक्टेयर से कम जमीन दर्ज होगी ! उनको ही pm kisan samman nidhi yojana का लाभ मिलेगा ! यदि किसी किसान के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है , लेकिन उस पर वह खेती नहीं करता है ! तो उसका इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा ! यदि किसी किसान के पास अलग-अलग गांव में थोड़ी थोड़ी जमीन है ! वह सारी जमीन 2 हेक्टेयर से कम है , तब भी उस किसान को इसका लाभ दिया जायेगा ! सरकार 5 साल बाद इस पैमाने में बदलाव करेगी !
यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
pm kisan samman nidhi yojana का ऐसा होगा फॉर्म :
आप निचे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर के देख सकते हैं
pm kisan samman nidhi yojana के लिए पोर्टल हुवा चालू :
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए सरकार ने वेबसाइट भी चालू कर दी हैं ! ज्यादा जाकारी आप वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं ! वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे !
यह भी पढ़े : श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
pm kisan samman nidhi yojana योजना की मुख्य बातें:
1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी के अंतर्गत 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे !
2.सरकार ने फसलों का एमएसपी लागत डेढ़ गुना करने की घोषणा की है !
3. किसानों के खाते में 3 किस्तों में पैसे जाएंगे !
4. पहली किस्त अगले महीने की 31 तारीख तक किसानों के खातों में डाल दी जाएगी !
5. 1 दिसंबर 2018 से यह योजना पूरे देश में लागू होगी !
6. किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है !
7. 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य है !
8. इसका फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को मिलेगा !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
vill habibpur
Sar mera village devgav Lalganj Azamgarh uttar pardesh
Mujhe nahi ..Mila ek bhi Paisa
My farms very dangerous due to flood
Paisa nhi mila
Hmai ab tan KO 1 BH I list MHO mili ham Kaskar aadmi jai sahab please
Sir, addhar bank Link krney aniwary ahe kay pm kisan yojana sati