Table of Contents
personal loan sbi bank /SBI खाताधारक मिनटों में पर्सनल लोन लें, जानिए कैसे ?
कोरोना वायरस के चलते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं दी हैं! ग्राहक घर बैठे ही बैंकिग से जुड़े कामकाज निपटा सकता है! SBI लॉकडाउन को देखते हुए personal loan sbi bank ऑफर कर रहा है! अगर किसी ग्राहक को पैसे की जरूरत है तो वह मिनटों मे इसके लिए अप्लाई कर सकता है! SBI ने ट्वीट कर इसकी पूरी जानकारी दी है!
क्या है personal loan sbi bank
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट (SBI Tweet) में कहा है कि हम सभी को सेफ और सिक्योर्ड रहना है! कोरोना वायरस के दौर में अगर किसी को पैसों की जरूरत हो तो वह personal loan sbi bank के लिए अप्लाई कर सकता है! इसको अप्लाई करने के लिए आपको सिर्फ 4 स्टेप्स को फॉलो करना होगा!
ऐसे चेक कर सकते हैं लोन के लिए योग्यता
अगर आप लोन लेने के लिए अपनी योग्यता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप SBI Yono ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं! इसके साथ ही आप SMS के जरिए भी अपनी योग्यता को चेक कर सकते हैं! इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PAPL <> <last 4 digits of A/c no.> को 567676 पर SMS करना होगा!
ग्राहक इन 4 स्टेप्स को फॉलो करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं-
- आपको सबसे पहले YONO ऐप में लॉगइन करना होगा!
- इसके बाद में आपको Avail Now पर क्लिक करना है!
- अब लोन की अवधि और अमाउंट को सलेक्ट करना है!
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को एंटर करें!
- अब आपके खाते में पैसे क्रेडिट हो जाएंगे!
यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020
बिना किसी फिजिकल डॉक्यूमेंट के personal loan sbi bank देगा
SBI के मुताबिक, इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती है! साथ ही यह सुविधा 24X7 उपलब्ध है!
पर्सनल लोन क्या है ?
पर्सनल लोन एक अनसेक्योर्ड लोन है! जिसका मतलब है कि आपको फंड प्राप्त करने के लिए कोई कोलैटरल गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है! इसका लाभ उठाना आसान है – आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! और आप लगभग किसी भी खर्च को पूरा करने के लिए पैसे का उपयोग कर सकते हैं!
पर्सनल लोन का उपयोग कहाँ किया जा सकता है ?
यह आपकी विभिन्न प्रकार की फाइनेंशियल आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद कर सकता है, जैसे:
- मेडिकल इमरजेंसी
- घर का नवीकरण
- उच्च शिक्षा
- डेब्ट कंसोलीडेशन
- यात्रा
- शादी
पर्सनल लोन की पात्रता मापदंड क्या है ?
तुरंत पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए, आपको केवल बुनियादी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा!
- आपको भारत में रहने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए!
- आयु 23 व 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
- किसी MNC, सरकारी या प्राइवेट कंपनी में वेतनभोगी कर्मचारी!
अगर आप निवास शहर के आधार पर सेलरी संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, तो आप लोन के लिए पात्र हो सकते हैं!
CBIL स्कोर कितना होना जरूरी है ?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के स्टेंट पेपरलेस अप्रूवल पाने के लिए आदर्श CIBIL स्कोर 700 और उससे अधिक है!
अधिकतम personal loan sbi bank कितना दे सकता है ?
आप किसी कोलैटरल को गिरवी रखे बिना रु. 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं!
टर्म लोन और फ्लेक्सी लोन के बीच क्या अंतर है?
स्टैंडर्ड टर्म लोन लैप-सम के रूप में उधार ली जाने वाली फिक्स्ड लोन राशि होती है. इस सुविधा का लाभ निश्चित ब्याज़ दर पर लिया जाता है और एक निश्चित अवधि में इसका पुर्नभुगतान करना होता है.
दूसरी तरफ फ्लेक्सी लोन में आपको अपने क्रेडिट स्कोर और पात्रता के आधार पर प्री-अप्रूव्ड लोन लिमिट प्राप्त होती है. आप अपनी ज़रूरत के अनुसार कई बार अपनी लोन लिमिट से पैसे निकाल सकते हैं और इसके लिए बार-बार अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं होती है. आपके पास अपनी सुविधा के अनुसार लोन की प्री-पेमेंट करने का विकल्प भी होता है.
अधिक सुविधाजनक और आसानी के लिए, SBI का फ्लेक्सी लोन चुनें और अपनी EMI को 45% तक कम करें*.
महत्वपूर्ण जानकारियां :
Loan ke liye call kare O629I564728
Koi v bank ho loan mil jayega but contact me O629I564728
baahut achi jankari share ki aapne, isse bahut se logo ki help hogi…….. thanks for sharing…
nice