Table of Contents
National Apprenticeship Promotion Scheme Hindi/राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना
राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (National Apprenticeship Promotion Scheme Hindi /NAPS) भारत सरकार की एक योजना है ! राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना कौशल विकास और उद्यमिता के माध्यम से शुरू की गई एक योजना है ! जो भारत में प्रशिक्षुता को बढ़ावा देने के लिए उद्देश्य से लागू की गयी है ! यह योजना 19 दिसंबर, 2016 को कानपुर में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आरम्भ की गयी ! और इसके तहत 15 प्रतिष्ठानों को प्रतिपूर्ति चेक का वितरण किया गया ! यह योजना 19 अगस्त, 2016 से प्रभावी है। इस योजना ने पहले से चल रही प्रशिक्षु प्रोत्साहन योजना (Apprenticeship Incentive Plan) का स्थान लिया है !
राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना 2020-21 (National Apprenticeship Promotion Scheme Hindi) के अनुसार ! निर्धारित वजीफे के 25 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति जो नियोक्ता के लिए अधिकतम 1500 रुपये प्रतिमाह हर प्रशिक्षु के लिए होगी ! राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना 2020-21 उन सभी छात्रों के लिए है ! जो आईटीआई, फ्रेशर, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और हाल ही में पास हुए है ! इसके साथ ही जो युवा अपने कौशल में वृद्धि करना चाहते हैं ! वे ऑनलाइन पंजीकरण करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं ! और आसानी से नौकरी पा सकते हैं ! भारत सरकार बेसिक ट्रेनिंग प्रोवाइडर्स के साथ बेसिक ट्रेनिंग की लागत के रूप में ! अधिकतम रु .7500 प्रति फ्रेश अपरेंटिस (बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के) भी साझा करेगी !
What is apprenticeship training
प्रशिक्षुता प्रशिक्षण किसी भी उद्योग या प्रतिष्ठान में प्रशिक्षण के एक पाठ्यक्रम को संदर्भित करता है ! अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण में मूल प्रशिक्षण ,और वास्तविक कार्य स्थल पर नौकरी प्रशिक्षण पर व्यावहारिक होते हैं !
यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना
Component of National Apprenticeship Promotion Scheme Hindi
1. योजना के तहत एक प्रशिक्षु को दिए जाने वाले कुल वजीफे (Stipend) का 25 प्रतिशत (अधिकतम 1500 रु.) प्रति माह ! भारत सरकार द्वारा सीधे उनके नियोक्ताओं को प्रदान किया जाएगा !
2. योजना के तहत भारत सरकार द्वारा बुनियादी प्रशिक्षण प्रदाताओं (BTP) को ! अप्रशिक्षित प्रशिक्षुओं के बुनियादी प्रशिक्षण लागत (अधिकतम 500 घंटे/3 माह की अवधि हेतु 7500 रु. प्रति प्रशिक्षु की सीमा तक) की प्रतिपूर्ति की जाएगी !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
National Apprenticeship Promotion Scheme Hindi Eligibility
राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना के लिए पात्रता रखी है
1. छात्र का आधार नंबर से जुड़ा हुआ बैंक में खाता होना चाहिए !
2. छात्र के पास टीआईएन, ईएसआईसी, एलआईएन ,टीएएन, ईपीएफ़ओनंबर होना चाहिए !
3. 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं कक्षा और आईटीआई पास-आउट ट्रेड अपरेंटिस के लिए नामित ट्रेडों में अप्रेंटिसशिप से गुजरने के पात्र हैं ! कुछ ट्रेडों में, बी.एससी। पास भी एक निर्धारित योग्यता है !
census or jangadna 2021 :जनगणना 2021
Apply online for National Apprenticeship Promotion Scheme Hindi
राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना में ऑनलाइन अप्लाई करे के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करेने पड़ेंगे
1. सबसे पहले आपको NAPS स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.apprenticeship.gov.in पर जाना होगा !
2.अब अबको “Apprentices” सेक्शन में जाकर “Candidate Registration” के लिंक पर क्लिक करना है !
3. सीधे अप्लाई करने का लिंक Online Registration Form for Apprenticeship Training click here
4. जिसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा !
NAPS Registration Form Apprenticeship Training
5. यहाँ पर आवेदकों को पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है !
6.यंहा पर पूछी गई सभी जानकारी आपको सही व सटीक भरनी हैं !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
Hakikat pur devaria saran bihar 841225
nap centre lena hai can you send details
i am rajesh more 8766956670 pin code 401203