Table of Contents
mukhyamantri krishak kalyan yojana up in hindi,उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना
दोस्तों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में ! 21 जनवरी 2019 को किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना को मंजूरी दी है ! जिसका नाम है , मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना ( mukhyamantri krishak kalyan yojana up) ! इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 2.29 लाख खाताधारक वा सहखाता धारक किसानों के साथ उनके आश्रित वाह बटाईदार भी शामिल है !
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना किसानों के मृत्यु या दुर्घटना के लिए बनाई गई है ! mukhyamantri krishak kalyan yojana upयोजना के अंतर्गत किसान व बटाईदार के आश्रित को दुर्घटना में मृत्यु पर 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा ! यदि किसान दिव्यांग होता है , तो उसे 1.25 लाख से लेकर 5 लाख तक की सहायता दी जाएगी !
mukhyamantri krishak kalyan yojana up किनको मिलेगा लाभ
1. प्रदेश के ऐसे समस्त खातेदार-सह खातेदार किसान जिनकी दुर्घटनावश मृत्यु हो जाती है , या दिव्यांग हो जाते हैं !
2. खातेदार व सह खातेदार किसानों के ऐसे माता-पिता, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री, पुत्र-वधू, पौत्र-पौत्री जिनकी जीविका का मुख्य साधन ! खातेदारों व सहखातेदारों के नाम दर्ज भूमि से होने वाली कृषि आय है !
3. भूमिहीन किसान जो पट्टे से प्राप्त भूमि पर खेती करते हैं ! पट्टेदारों में असामी पट्टेदार, सरकारी पट्टेदार व निजी पट्टेदार शामिल होंगे !
4. ऐसे भूमिहीन किसान जो बटाई पर कृषि कार्य करते हैं !और जिनकी जीविका का मुख्य साधन कृषि है !
यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना
यूपी मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना में दुर्घटनाओ की सूचि
यदि किसान की म्रत्यु या दुर्घटना निचे दिए गए किसी कारणों से होती है तो किसान को कृषि कल्याण योजना का लाभ दिया जायेगा
1. यदि किसान की म्रत्यु या दुर्घटना आग लगने, बाढ़, बिजली गिरने, करंट लगने से होती हैं !
2. समुद्र, नदी, झील, तालाब, पोखर व कुएं में डूबने से
3. आंधी-तूफान, वृक्ष से गिरने, दबने व मकान गिरने !
4. सांप काटने, जीव-जंतु व जानवर के काटने, मारने व आक्रमण से !
5. रेल, सड़क, हवाई व अन्य वाहन आदि से दुर्घटना !
6. भू-स्खलन, भूकंप, गैस रिसाव, विस्फोट
7. सीवर चैंबर में गिरना !
8.. किसी अन्य कारण से कृषक की अप्राकृतिक मृत्यु व दिव्यांगता पर किसान, उसके विधिक वारिस को आर्थिक सहायता दी जा सकेगी !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
Benefit Under mukhyamantri krishak kalyan yojana up
दुर्घटना का कारण देय धनराशि
मृत्यु अथवा पूर्ण शारीरिक अक्षमता 100 %
दोनों हाथ अथवा दोनों पैर अथवा दोनों आंख की क्षति 100 %
एक हाथ तथा एक पैर की क्षति 100 %
एक हाथ या एक पैर या एक आंख की क्षति 50 %
स्थायी दिव्यांगता 50 प्रतिशत से अधिक लेकिन 100 प्रतिशत से कम 50 %
स्थायी दिव्यांगता 25 प्रतिशत से अधिक लेकिन 50 प्रतिशत से कम 25 %
How to apply for mukhyamantri krishak kalyan yojana up online
योगी आदित्यनाथ ने किसानों को सीधा लाभ देने के लिए इस योजना को ऑनलाइन तथा मैनुअली दोनों मोड में चालू करने का प्रावधान रखा है ! मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे ! तथा इसका सीधा लाभ किसानों को दिया जाएगा ! दुर्घटना के 45 दिन के भीतर किसान को आवेदन करना होगा ! एक माह में इस योजना की मंजूरी दे दी जाएगी ! यदि जिला अधिकारी अपरिहार्य परिस्थितियों में आवेदन के लिए 1 महीने का समय बढ़ा सकते हैं !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
Sir,
I need job
My Qualifications 12th pass