madhu kranti portal

what is madhu kranti portal,benifit of madhu kranti portal,how to apply for madhu kranti portal

कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ! आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ- नाफेड के मधुक्रांति पोर्टल ( madhu kranti portal)और हनी कॉर्नर का शुभारंभ किया ! इस पोर्टल को शहद और अन्य मधु उत्पादों को ऑनलाइन उपलब्‍ध कराने के लिए विकसित किया गया है ! यह शहद की गुणवत्ता और मिलावट के स्रोत की जांच करने में भी मदद करेगा !

अभ्युदय योजना पंजीकरण कैसे करें

नाफेड के मधुक्रांति पोर्टल और हनी कॉर्नर का शुभारंभ

यह पोर्टल, राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और हनी मिशन के तहत गठित ! राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड की पहल है। इस परियोजना के लिए नेशनल बी बोर्ड और इंडियन बैंक के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए !

श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हनी मिशन से किसानों की आय, रोजगार सृजन और निर्यात में वृद्धि होगी ! उन्होंने कहा कि मधु क्रांति पूरे देश में होनी चाहिए और भारतीय शहद को वैश्विक मानकों पर खरा उतरना चाहिए !

मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना

Benifite of madhu kranti portal

इस पोर्टल से किसानो को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला हैं ! जो किसान शहद उत्पादन करते हैं उनके लिए पोस्र्ता बहुत ही उपयोगी होगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

महत्वपूर्ण जानकारियां :

 

1 thought on “madhu kranti portal”

Leave a Comment