Table of Contents
kisan credit card scheme,किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम क्या हैं तथा केसीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
भारत सरकार ने पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थियों के लिए मिशन मोड में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) सुविधा देने का अभियान शुरू किया है ! किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को अधिकतम चार फीसदी की ब्याज दर पर फसल एवं पशु/मत्स्य पालन के लिए छोटी अवधि का लोन दिया जा रहा है ! दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं , किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के विषय (kisan credit card scheme) में !
आपको पता होगा भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए ! किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ (kisan credit card benefit) देने के लिए , अपने नियमों में काफी ढील दी है ! यदि आप एक किसान हैं , तो आप किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (kcc scheme) का फायदा उठा सकते हैं ! आपको किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाना है , क्या दस्तावेज लगेंगे ? तथा अन्य सभी जानकारी इस पोस्ट में हम देने वाले हैं !
kisan credit card scheme kya hain
सरकार बैंक से लोन के रूप में किसान को सहायता देने के लिए एक कार्ड बनती हैं ! जिसे हम किसान क्रेडिट कार्ड ( sbi kisan credit card) कहते हैं ! किसान केसीसी से बीज, उर्वरक, कीटनाशक जैसे कृषि आदानों को आसानी से खरीद सकें ! भारत सरकार किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक केवल उन किसानों का ही बनाती थी ! जिनके पास खुद की जमीन है ! लेकिन अब सरकार किसान क्रेडिट कार्ड उन किसानों को भी देती है ,जो मछली पालन और मधुमक्खी पालन करते हैं !
Benefits of kisan credit card scheme
1. किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card scheme) में सबसे कम ब्याज दर 4 % होती है !
2. यदि किसान तय समय पर ऋण चुकाता है ,तो उसे ब्याज दर में 2% की अतिरिक्त छूट दी जाती है !
3. किसान क्रेडिट कार्ड से किसान आसानी से लोन ले सकता है !
4. केसीसी पर किसान को फसल बीमा का लाभ दिया जाता है !
5. यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (kisan credit card SBI) से बनवाते हैं , तो आपको मुफ्त में एटीएम कार्ड दिया जाता है !
6. केसीसी धारक को सरकार दो अतिरिक्त बीमा का लाभ देती है –
a.यदि किसान की मृत्यु या पूरी तरह से विकलांग हो जाता है ! तो उसे 50,000 तक की सहायता दी जाती है !
b.यदि किसान को इसके अलावा कुछ होता है तो उसे 25,000 तक की सरकार सहायता करती है !
7. किसान क्रेडिट कार्ड पर एक निर्धारित समय सीमा तक साधारण ब्याज लगता है ! यदि किसान निर्धारित समय सीमा के बाद ऋण चुका ता है , तो उस पर चक्रवृद्धि ब्याज लगाया जाता है !
8. यदि किसान 1.6 लाख रुपए तक का लोन लेता है ! तो उस पर उसे किसी भी तरह की कोई सिक्योरिटी या गारंटी नहीं देनी होती है !
Documents Required for kisan credit card yojana
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जा सकते हैं ! वहां पर केसीसी के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ! हालांकि भारत सरकार ने हाल ही में किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया स्टार्ट कर दी है ! लेकिन किसान को किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन (apply for kcc online) करने के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा ! वहां पर निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है
1. आवेदन पत्र में विधिवत भरा हुआ है !
2. पहचान प्रमाण- मतदाता पहचान पत्र / पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि !
3. पता प्रमाण: मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि !
Kisan Credit Card Interest Rate 2020
केसीसी पर ब्याज दर की बात करें तो प्रत्येक बैंक अपने हिसाब से ब्याज दर निर्धारित करता है ! लेकिन किसानों के हित के लिए भारत सरकार ने भी केसीसी पर इंटरेस्ट रेट 4% रखा है ! लेकिन किसान यदि अपना ऋण समय से जमा करता है , तो वह 2% ब्याज दर में छूट पा सकता है ! इस हिसाब से किसान को केसीसी पर मात्र 2%का ब्याज दर देनी होती है !
किसान क्रेडिट कार्ड किस बैंक से बनवाएं
दोस्तों भारत में पब्लिक सेक्टर & प्राइवेट सेक्टर बैंक है ! किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप इन सभी बैंकों में जा सकते हैं ! आप एसबीआई से भी किसान कार्ड (kisan credit card SBI) बनवा सकते हैं ! यदि किसान चाहे तो वह पंजाब नेशनल बैंक (pnb kisan credit card online apply) से भी किसान क्रेडिट कार्ड की आवेदन कर सकता है ! किया किसी भी पब्लिक सेक्टर या प्राइवेट सेक्टर बैंक से केसीसी के लिए आवेदन कर सकता है !
Kisan Credit Card Eligibility
केसीसी के लिए देश का कोई भी किसान योग्य है !
यदि आपके पास खेति/भूमि है , तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं !
स्वयं सहायता ग्रुप भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है !
kisan credit card helpline number
KISAN CALL CENTER (KCC) Toll Free No. 1800-180-1551 यह हैं !
किसान क्रेडिट कार्ड ऋण कब चुकाना पड़ता हैं (Date of deposit kisan credit card money):
खरीफ/एकल फसल 1 अप्रैल से 30 सितम्बर – 31 जनवरी
रबी/एकल फसल 1 अक्तूबर से 31 अक्तूबर – 31 जुलाई
दोहरी/विविध फसलों खरीफ एवं रबी फसलों 31 जुलाई
दीर्घावधि फसलों वर्ष भर 12 माह (पहले संवितरण की तारीख से )
उधारकताओं को चुकौती तारीख के अंतर्गत अपनी कृषि आय या अन्य जमाओं को csc kisan credit card खाते में जमा करना होता है ! जो कि ब्याज एवं अन्य प्रभारों के साथ एक न्यूनतम ऋण राशि के बराबर होना चाहिए !
Apply for kisan credit card scheme 2020
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या जन सेवा केंद्र जाना होगा
1. पीएम किसान योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए ! सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें ! https://eseva.csccloud.in/kcc/Default.aspx#
2. अब आपको अप्लाई न्यू केसीसी का लिंक पर जाना होगा !
3. इसके बाद आपको अपनी सीएससी आईडी लॉगिन करनी होगी !
4. लॉग इन करने के बाद अब आपको किसान का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा ! इसके बाद अब आपके सामने एक केसीसी आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा ! जिसमें आपको किसान की सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा !
5. अब आपको सीएससी वॉलेट से पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा ! जिसमें कि आपको 35.40 आवेदन चार्ज लिया जाएगा !
6. सीएससी vle wallet से 12.6 रुपए कटेंगे बाकी का आपका कमीशन होगा !
आपके द्वारा पूछे गए सवाल
KCC ऋण क्या है/What is KCC loan?
किसान क्रेडिट कार्ड या केसीसी विशेष रूप से , नाबार्ड द्वारा किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई योजना है !
मैं केसीसी ऋण कैसे प्राप्त कर सकता हूं /How can i get a kcc loan
आवेदक आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक की किसी भी शाखा से संपर्क करके ! सीधे ऋण का लाभ उठा सकते हैं ! आवेदक अपनी पसंद के बैंक की वेबसाइट पर जाकर केसीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं !
फसली ऋण क्या है/What is crop loan?
फसल ऋण किसानों को उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए आवश्यक ऋण प्रदान करते हैं ! केसीसी एक प्रकार का फसली ऋण है जो बैंक प्रदान करते हैं
!
किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता अवधि क्या है/What is the validity period of Kisan Credit Card?
पांच साल
किसान कार्ड के लिए कौन पात्र है/Who is eligible for the Kisan Card?
किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के लिए पात्र : न्यूनतम आयु – 18 वर्ष, अधिकतम आयु – 75 वर्ष !
मैं एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूं /How can I get SBI Kisan Credit Card?
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आवेदन की भौतिक जानकारी आवश्यक है !
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज/Documents required to apply for Kisan Credit Card
विधिवत भरे हुए और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र, पहचान पत्र की कॉपी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस !
कौन से बैंक किसान कार्ड प्रदान करते हैं/Which banks provide Kisan Cards?
भारत में कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, सहकारी बैंकों और ग्रामीण बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की पेशकश की जाती है !
केसीसी में ब्याज दर क्या है/What is the interest rate in KCC?
आम तौर पर, किसान क्रेडिट कार्ड ऋणों के लिए प्रति वर्ष ब्याज की लागू दर अधिकतम 7% है ! सरकार। भारत के वित्तपोषण संस्थानों द्वारा लागू ऋण के लिए ब्याज दर पर कुछ सब्सिडी की अनुमति देता है !
KCC नवीनीकरण क्या है/What is KCC Renewal?
समय पर नवीनीकरण किसानों को उनकी केसीसी ऋण सीमाओं में 10% की स्वचालित वृद्धि के लिए योग्य बनाता है !
केसीसी का पूर्ण रूप क्या है/What is the full form of KCC?
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना भारतीय बैंकों द्वारा अगस्त 1998 में शुरू की गई एक क्रेडिट योजना है !
मैं अपने KCC का नवीनीकरण कैसे करूँ/How do I renew my KCC?
इसके अलावा, मौजूदा केसीसी के नवीकरण के समय; किसानों को स्मार्ट कार्ड सह डेबिट कार्ड जारी किया जाना चाहिए !
मैं किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं/How can I apply for a Kisan Credit Card Loan?
आप बैंक की शाखा में जा सकते हैं , और अपने किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके सीधे ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
sabji ku reddi