kisan credit card online avedan

kisan credit card online aavedan/किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं ! जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं ! उनके लिए भारत सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना ,और भी आसान कर दिया है ! पहले किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना काफी कठिन होता था ! लेकिन सरकार के नियमानुसार अब किसान क्रेडिट कार्ड आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके (kisan credit card online avedan) ही बना सकते हैं ! आज हम इसी के बारे में बात करेंगे ! कि किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है, तथा आप इसे कहां से और कैसे बनवा सकते हैं !

यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना

यदि कोई भी किसान अब किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना (kisan credit card online avedan)चाहता है ! तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ! या अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन करवा सकता है ! बस आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ! और इसके बाद आप का केसीसी ऑनलाइन अप्लाई कर दिया जाएगा ! आपको दिए गए समा समय पर आपका किसान क्रेडिट कार्ड आपको प्रदान कर दिया जाएगा ! तथा आप उस किसान क्रेडिट कार्ड से कभी भी अपने वित्तीय सहायता या अपने खेती के उपकरण खरीदने के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं !

 

किसान क्रेडिट कार्ड की प्रमुख विशेषताएं और फायदें ( Benefite of kisan credit card online avedan):

1.सभी केसीसी ऋणियों के लिए फ्री एटीएम-सह-डेबिट कार्ड (स्टेट बैंक किसान कार्ड के लिए ) !
2.शीघ्रता से ऋण चुकाने पर 3% वार्षिक दर से अतिरिक्त ब्याज सहायता !
3.सभी केसीसी ऋणों के लिए फसल बीमा के अंतर्गत अधिसूचित फसलों/अधिसूचित क्षेत्रों को शामिल किया गया है !
4.केसीसी एक विविध खाते के स्‍वरूप का होगा। इस खाते में कोई जमा शेष रहने की स्‍थिति में उस पर बचत खाते के समान ब्‍याज मिलेगा !
5. 3 लाख तक की ऋण राशि के लिए 2% वार्षिक दर से ब्याज सहायता उपलब्ध !

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

1. क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म
2. पता का प्रमाण -मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट ,आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस !
3. पहचान का प्रमाण -आधार कार्ड ,ड्राइविंग, लाइसेंस ,पैन कार्ड, पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र ,
4. एलपीसी सर्टिफिकेट या जमीन का रसीद या खसरा खतौनी !
5. तहसील के द्वारा प्रमाणित एफिडेविट
6. पूर्व में लिया गया लोन का रिकॉर्ड !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (intrest rate of kisan credit card/kcc byaj dar):

1. एक वर्ष के लिए या चुकौती की देय तिथि तक, जो भी पहले हो, 7% वार्षिक दर साधारण ब्याज वसूल किया जाएगा ! जिसमे लगभग 3% सरकार प्रदान करती हैं ! आपको पहली साल में 4 % ब्याज दर चुकानी होती हैं !
2. यह ब्याज दर प्रतेक बैंक में लगभग एक सामान होता हैं !
3.देय तिथियों के अंदर चुकौती नहीं करने के मामले में, कार्ड दर से ब्याज लागू किया जाता हैं !
4. देय तिथि के बाद छमाही अंतराल पर चक्रवृद्धि ब्याज लगाया जाता हैं !

किसान क्रेडिट कार्ड ऋण कब चुकाना पड़ता हैं (Date of deposit kisan credit card money):

खरीफ/एकल फसल                                              1 अप्रैल से 30 सितम्‍बर – 31 जनवरी

रबी/एकल फसल                                                  1 अक्‍तूबर से 31 अक्‍तूबर – 31 जुलाई

दोहरी/विविध फसलों खरीफ एवं रबी फसलों         31 जुलाई

दीर्घावधि फसलों वर्ष भर                                         12 माह (पहले संवितरण की तारीख से )

उधारकताओं को चुकौती तारीख के अंतर्गत अपनी कृषि आय या अन्‍य जमाओं को csc kisan credit card खाते में जमा करना होता है ! जो कि ब्‍याज एवं अन्‍य प्रभारों के साथ एक न्‍यूनतम ऋण राशि के बराबर होना चाहिए !

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ( kisan credit card online avedan in hindi ):

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या जन सेवा केंद्र जाना होगा

1. पीएम किसान योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए ! सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें ! https://eseva.csccloud.in/kcc/Default.aspx#

csc kicc apply
csc kicc apply

2. अब आपको अप्लाई न्यू केसीसी का लिंक पर जाना होगा !
3. इसके बाद आपको अपनी सीएससी आईडी लॉगिन करनी होगी !
4. लॉग इन करने के बाद अब आपको किसान का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा !

kisan-credit-card-online-av
kisan-credit-card-online-av

इसके बाद अब आपके सामने एक केसीसी आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा ! जिसमें आपको किसान की सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा !
5. अब आपको सीएससी वॉलेट से पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा ! जिसमें कि आपको 35.40 आवेदन चार्ज लिया जाएगा !
6. सीएससी vle wallet से 12.6 रुपए कटेंगे बाकी का आपका कमीशन होगा !

महत्वपूर्ण जानकारियां :

 

 

4 thoughts on “kisan credit card online avedan”

  1. मैं उत्तर प्रदेश से हूँ csc सेंटर वालो को ऑनलाइन kcc के बारे में पता नही है और बैंक मैनेजर आपने पुराने रूल पर चल रहे है तो नई स्कीम का लाभ नही हो सकता सरकार को चाहिए अगर सही दस्तावेज हो तो csc के बिना भी ऑनलाइन फार्म भरा जा सके

    Reply

Leave a Comment