Table of Contents
india post payment bank aadhar enabled payment system
india post payment bank aeps(IPPB AEPS) सिस्टम शुरू करने का ऐलान किया है ! जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं पिछले साल भारतीय डाक ने ,अपने आप को बढाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बदल लिया था ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की थी ! 1 साल होते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में लगभग 1 करोर से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ लिया है ! सोमवार को आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने इंडिया पोस्ट पेमेंट की पहली सालगिरह पर यह ऐलान किया ! कि india post payment bank aadhar enabaled payment system बहुत ही जल्द आने वाली है ! जिसके माध्यम से कोई भी ग्राहक इंडिया पोस्ट पेमेंट से आधार आधारित पेमेंट कर सकता है ! बस उसका अकाउंट में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए ! ग्राहक का किसी भी बैंक में खाता क्यों न हो वह इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से अपना लेन-देन करता रहेगा !
ippb aeps service in hindi
सोमवार को संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक कार्यक्रम में आधार आधारित सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की ! यह घोषणा आईपीपीबी (ippb) 1 साल पूरा करने के उपलक्ष में की गई ! रवि शंकर प्रसाद ने कहा बैंक को अगले 1 साल में पांच करोर और ग्राहकों तक पहुंचने का लक्ष्य रखना चाहिए ! आधारित आधारित सेवाएं ( ippb aeps service)शुरू करने के बाद ! कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी बैंक का पैसा india post payment bank aeps से निकाल सकेंगे ! या बैलेंस की जानकारी ले सकेंगे ! शर्त यह होगी कि , उनका बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए ! ippb aeps सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को सिर्फ अपने बायोमीट्रिक निशान द्वारा ट्रांजेक्शन की अनुमति देनी होगी !
यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी
india post payment bank aeps services 2019
1. AePS सेवाओं के साथ, आधार से जुड़े बैंक खाते वाला कोई भी व्यक्ति ! अपने खाते को अपने पास रखने वाली बैंक की बेसिक बैंकिंग सेवाएं ! जैसे नकद निकासी और बैलेंस पूछताछ कर सकता है !
2. india post payment bank aeps services सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ! ग्राहक लेन-देन को पूरा करने के लिए केवल फिंगरप्रिंट स्कैन करके लाभ ले सकेगा !
यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता
india post paymen bank franchise : click here
3. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ, सुरेश सेठी ने कहा ! “AePS सेवाओं के लॉन्च के साथ IPPB अब देश का सबसे बड़ा इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म बन गया है !
4. AePS का लाभ उठाकर ग्राहक अब पोस्टमैन और जीडीएस के माध्यम से अपने दरवाजे पर नकदी निकासी ! और शेष पूछताछ के लिए अपने फिंगरप्रिंट का उपयोग करके किसी भी बैंक के साथ अपने खातों का उपयोग कर सकते हैं !
5.IPPB की स्थापना भारत में आम लोगों के लिए सबसे सुलभ, सस्ती और विश्वसनीय बैंक बनाने के लिए दृष्टि के साथ की गई है !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती 2019 , ऑनलाइन आवेदन / एप्लीकेशन फॉर्म
- बेरोजगारों और किसानो को मिलेगी हर महीने फिक्स्ड सैलरी ,यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम
- Fertilizer Seed & Pesticides License,खाद बीज व कीटनाशक लाइसेंस
- uttar pradesh kisan uday pump yojana application registrat !
ईडीया पोस पेमेट बेक लेना हे aeps
Bank id possaward chahiye
Mujhe bhi lena h aeps
Dear Sir my requirment IPPB AEPS (DMT), So help me
Csp
Mujhe bhi aeps cahiye
Mujhe bhi aeps cahiye sir plz
My Dinesh Kumar Singh
Pihwara
Vileg mehuna Mahesh pur post Naya ganw Mubarak pur hardpi