iibf exam online apply

How to apply for iibf exam online csc vle

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं iibf exam (Indian Institute of Banking & Finance) के बारे में ! यदि आप csc संचालक है , और आप सीएससी से बैंकिंग का काम करना चाहते हैं ! चाहे वह एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK )का है ! एसबीआई बैंक (SBI BANK)का हो या बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक (BOB) का हो या किसी अन्य बैंक हो ! तो आपको भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त हुए IIBF Certificate होना अनिवार्य है ! यदि आपके पास उसका सर्टिफिकेट है ,तो आप बैंक मित्र बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं ! iibf exam online apply कैसे अप्लाई करना है , मैं आपको आज बताने वाला हूं !

यह भी पढ़े :SBI RD Plan in hindi 2019

iibf exam क्यों जरूरी है :

दोस्तों आप के मन में यह सवाल जरूर होगा की iibf (Indian Institute of Banking & Finance) का एग्जाम क्यों जरूरी है ! यदि आप csc संचालक है या जन सेवा केंद्र चला रहे हैं ! तो अपने जन सेवा केंद्र पर आप लोगों को बैंक की सर्विस देना चाहते हैं ! तो आपको iibf exam पास करना जरूरी है ! जैसा कि आप जानते हैं csc और hdfc bank मिलकर प्रत्येक csc center पर hdfc babk csp खोले जा रहे हैं ! जब आप बैंक मित्र का फॉर्म भरते हैं ,तो वहां पर iibf certificate मांगता है ,इसलिए आप का सर्टिफिकेट आवश्यक है !

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

Document Required for iibf exam online apply

आपको iibf exam करने के लिए निम्न डाकुमेंट के जरूरत पड़ेगी

1. scan Photo
2. scan signature
3. scan pan card/Driving Licence/passport.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह भी पढ़े : csc center कैसे खोले

How to apply for iibf exam online :

exam  apply करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे

 1. सबसे पहले आपको iibf की official website पर जाना होगा !
2. अब आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा !
3.  Exam(Non-Member) पर क्लिक करना होगा !
4. Certificate Examination पर क्लिक करना होगा !

5. आपको CERTIFICATE COURSE IN DIGITAL BANKING (July-2019) पर क्लिक करना होगा !
6. अब आपको निचे दिए गए If you have not registered, Click here to register पर क्लिक करना होगा ! आप Direct  online apply पर जा सकते हैं !
7. आपके सामने ऐसा फॉर्म खुल कर आयेगा,जिसे आपको भरना होगा ! जैसेकी अपना नाम,पता,जन्मतिथि , क्वालिफिकेशन ,ईमेल ,फ़ोन नंबर आदि !
8. अपनी Exam Detail सेलेक्ट करनी पड़ेगी ! जैसेकी भाषा,एग्जाम सेण्टर नाम ,तारीख , एग्जाम का समय आदि !
9. आपको अपना फॉर्म सबमिट करना होगा ! तथा अपने फीस ऑनलाइन माद्यम से जमा करनी होगी !

इसके बाद आपके दिए गए ईमेल पर आपका एडमिट कार्ड भेजा जायेगा ! जिसे ले कर आप अपने सेण्टर पहुच कर एग्जाम दे सकते हैं !
यदि आप पूरा प्रोसेस Live  online apply देखना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए विडियो देख सकते हैं

download pdf book for iibf exam:

मैं आपको सुविधा के लिए आपको iibf एग्जाम के सैंपल पेपर दे रहा हु !

syllabus  of iibf exam : Download

Download sample paper of iibf exam-Download

purchase iibf exam book : ख़रीदे

 

5 thoughts on “iibf exam online apply”

Leave a Comment