दोस्तों भारत सरकार ने पूरे भारत में सरकारी मेडिकल स्टोर या जन औषधि केंद्र खोलने ( How to apply for jan aushadhi kendra ) के लिए एक स्कीम चालू की है ! उस स्कीम के तहत आप सरकारी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं ! जिसके लिए सरकार आपको 2.5 लाख रूपय की सहायता भी देगी ! दोस्तों मैं आपको एक क्लियर करना चाहूंगा 2.5 लाख रूपय सरकार आपको एक साथ नहीं देगी ! यह आपको हर महीने इंसेंटिव के रूप में दिया जाएगा ! कैसे दिया जाएगा मैं आपको इसके बारे में आगे बताऊंगा !
31 मार्च तक सरकार को जन औषधि के नए 478 केंद्र खोलने हैं ! इस काम के लिए सरकार की तरफ से सहायता राशि भी दी जाती है ! जन औषधि केंद्र की संख्या 4522 हो चुकी है ! और 31 मार्च, 2019 तक 5000 केंद्र खोलना एवं देश के हर जिले तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है !
Table of Contents
कैसे देगी सरकार 2.5 लाख रूपय ( subsidy for jan aushadhi kendra) :
सरकार आपको 2.5 लाख रुपए इंसेंटिव के रूप में देगी ! मतलब की जब आप अपना मेडिकल स्टोर चालू कर लेते हैं ( How to apply for jan aushadhi kendra ) ! तो आपको हर महीने सरकार 20 परसेंट कमीशन के साथ ₹10,000 इंसेंटिव देगी ! यह ₹10,000 आपको आने वाले 25 महीने तक मिलेगा ! मतलब की 25 महीने आपको 10 -10 हजार दिए जाएंगे, जिससे कि आपके खाते में 2.5 लाख रूपय पहुंच जाएंगे ! यह सरकार का प्लान है की पूरा पैसा एक साथ ना देकर उसको किस्त के रूप में दिया जाए !
अगर आप एक सरकारी मेडिकल स्टोर खोलते हैं ! तो लगभग 2.5 लाख रुपए का खर्च आता है ! जोकि आपको सरकार इंसेंटिव के रूप में पूरा वापस कर देगी !
कितनी और कैसे होगी आपकी कमाई ( profit in janaushadhi kendra ) :
दोस्तों अगर आप सरकारी मेडिकल स्टोर खोलते हैं ! तो आपको सरकार पूरा पैसा वापस कर रही है ! यह तो आप समझ ही गए होंगे ! अब इसके बाद आप कितनी और कैसे कमाई करेंगे यह मैं आपको इसमें बताने वाला हूं !
दोस्तों आप अपने मेडिकल स्टोर से जितनी भी दवाइयां 1 महीने में बेचते हैं ! उसका 20 परसेंट आपको सरकार कमीशन देती है ! अगर हम 1 महीने में 2 लाख की दवाइयां बेच देते हैं ! तो 2 लाख का 20 परसेंट कमीशन ₹40,000 होता है ! जो कि आपका फायदा है ! मतलब कि आप 1 महीने में अगर 2 लाख की दवाइयां बेचते हैं ! तो आप हर महीने ₹40,000 कमा सकते हैं ! अब यह आप पर डिपेंड करता है ,कि आप कैसे काम करते हैं ,इतनी बिक्री करते हैं ,कैसे कस्टमर को डील करते हैं, या कैसी आप सेवाएं देते हैं !
यह भी पढ़े : फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
दोस्तों मैंने आपको ऊपर लिखा था कि आप इससे अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं ! तो आप जितना ज्यादा बिक्री करेंगे ,जितनी ज्यादा मार्केट में अपनी पहचान बनाएंगे ! उसके हिसाब से आप यहां पर लाखों रुपए कमा सकते हैं How to apply for jan aushadhi kendra !
कौन खोल सकता है सरकारी मेडिकल स्टोर ( eligibility criteria for open janaushadhi kendra ) :
सरकारी मेडिकल स्टोर खोलने के लिए सरकार ने तीन कैटेगरी बनाई हैं !
1.पहली कैटेगरी में :
कोई भी व्यक्ति ,बेरोजगार फार्मासिस्ट ,रजिस्टर मेडिकल प्रैक्टिशनर या डॉक्टर खोल सकेगा !
2. दूसरी कैटेगरी में :
प्राइवेट हॉस्पिटल ,ट्रस्ट ,NGO, सोसायटी और सेल्फ हेल्प ग्रुप सरकारी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं !
3. तीसरी कैटेगरी में :
राज्य सरकारों द्वारा नॉमिनेट की गई एजेंसी यह काम कर सकती हैं !
दुकान खोलने के लिए 120 वर्ग फुट एरिया में दुकान होनी चाहिए ! स्टार्टिंग में सरकारी मेडिकल स्टोर खोलने वालों के लिए सरकार 650 से ज्यादा दवाइयां उपलब्ध कराएगी !
यह भी पढ़े : पीपीएफ अकाउंट की पूरी जानकारी ,PPF Account detail in Hindi 2019
मूल्य निर्धारण मानदंड एवं इसके प्रभाव :
जनऔषधी ( How to apply for jan aushadhi kendra ) दवाएं, बाजार के तीन शीर्ष दवा ब्रांड के औसत मूल्य से न्यूनतम 50 फीसदी तक सस्ती रहती हैं ! कुछ दवाओं में यह अंतर 90 फीसदी है !
जन औषधि की मुख्य विशेषताएं :
1.शिक्षा और प्रचार के माध्यम से जेनरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी !
2.यहां पर उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाएं किफायती दामों पर उपलब्ध कराई जाएंगी!
3.रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे !
4.‘बाजार हस्तक्षेप नीति’ के द्वारा दवाओं की कीमतों में ककी के लिए बाजार को प्रेरित किया जाएगा !
केंद्र खोलने की प्रक्रिया ( How to apply for jan aushadhi kendra ) :
कोई भी व्यक्ति, एनजीओ या फर्म जिसके पास 120 वर्ग फुट की दुकान तथा एक फार्मासिस्ट हो ! वह जन औषधि केंद्र खोल सकता है !यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है , तथा विस्तृत जानकारी के लिए janaushadhi.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं ! वर्ष 2015 में जन औषधि केंद्रों की संख्या सिर्फ 99 थी जो 4 दिसंबर, 2018 तक 4522 हो गई !
कैसे करें आवेदन ( how to apply for janaushadhi kendra )
यह भी पढ़े : भारतीय डाक विभाग के साथ बिज़नेस करने का मौका , india post seller registration process
How to apply for jan aushadhi kendra online :
5. now click on fill Reg. Form .
6. fill all detail and submit final .
अब आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चूका हैं :
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती 2019 , ऑनलाइन आवेदन / एप्लीकेशन फॉर्म
- बेरोजगारों और किसानो को मिलेगी हर महीने फिक्स्ड सैलरी ,यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम
- Fertilizer Seed & Pesticides License,खाद बीज व कीटनाशक लाइसेंस
- uttar pradesh kisan uday pump yojana application registrat !
2 thoughts on “जन औषधि केंद्र खोलने के लिए, सरकार देगी 2.5 लाख रुपए की सहायता ,आज ही करे हैं अप्लाई”