Table of Contents
csc vle apply online hdfc bank credit card full process in hindi
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं ! की hdfc bank credit card csc के माध्यम से लांच हो चुका है ! एचडीएफसी बैंक ने csc vle के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा दे रही है ! यदि vle hdfc bank credit card बनवाना चाहते हैं ! उसके लिए आज हम आपको बताएंगे , कि कैसे आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! उससे यह जानना जरूरी है , क्रेडिट कार्ड क्या है ! क्रेडिट कार्ड के एडवांटेज और डिसएडवांटेज क्या है ! इसको हम कैसे यूज करते हैं !
यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी
credit card kya hain
क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा जारी किया गया डेबिट कार्ड ATM कार्ड की तरह एक प्लास्टिक का कार्ड होता है ! hdfc bank credit card csc के माध्यम से यदि आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं है ! तो भी आप 50 दिन के लिए उधार पैसे ले सकते हैं ! अगर आप आज क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके कोई सामान खरीदते हैं ! तो जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है, वह उस बस समय आपका पैसा पे कर देगा ! और आपको उस पैसे का भुगतान क्रेडिट कार्ड वाले बैंक को 50 दिन के बाद करना होगा ! यानी आपने जो आज सामान खरीदा , उसका पैसा क्रेडिट कार्ड वाले बैंक ने दे दिया ! और उस पैसे को आपको बैंक में 50 दिन बाद पेमेंट करना होगा !
यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता
hdfc bank credit card से vle कितना उधार ले सकते हैं !
ऋण सीमा क्रेडिट कार्ड से खर्च की जाने वाली यह अधिकतम राशि होती है ! यह प्रयोक्ता की आय पर निर्भर करता है ,जो कि बैंक क्रेडिट कार्ड (hdfc bank credit card) देते समय पूछता है ! ऐसा माना जाता है ,कि जितनी ज्यादा ऋण सीमा उतना ही बेहतर ! लेकिन जब तक क्रेडिट कार्ड प्रयोग नहीं करते यह सलाह बेकार है ! इसके अलावा कार्ड खो जाने की स्थिति में उच्च-सीमा घातक भी हो सकती है !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
How to apply online hdfc bank credt card csc vle
csc vle apply online hdfc credt card full process in hindi as below
Step 1: LOGIN AT DIGITAL SEVA PORTAL https://digitalseva.csc.gov.in/ .
STEP 2: SELECT “HDFC LOAN” SERVICES .
step3 : अब CREDIT CARD पर क्लिक करे .
STEP 4: ENTER YOUR DEMOGRAPHIC DETAILS AND UPLOAD 1 YEAR BANK STATEMENT.
AFTER SUCCESSFUL SUBMISSION HDFC BANK TEAM WILL CALL THE VLE AND COMPLETE THE DOCUMENT FORMALITIES.
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
9651413015