Gram pradhan ke Karya

Gram pradhan ke Karya की बात करें ! तो अनेक कार्य जो प्रधान के अंतर्गत गांव के विकास के लिए किए जाते हैं ! ग्राम प्रधान के कार्य पंचायती राज के अंतर्गत किए जाते हैं ! ग्राम प्रधान के कार्य निम्न है !

  1. ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव का विकास करना होता है !
  2.  गांव की सड़क का निर्माण और उसका अच्छी तरह से रखरखाव करना भी होता है !
  3.  ग्राम पंचायत की समस्याओं को सुलझाना ! 
  4.  गांव की नालियों का निर्माण कराना !
  5.  ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली विद्यालय कर रखरखाव करना !
  6.  सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराना !
  7.  गांव में स्ट्रीट लाइटों को लगवाने का  कार्य !
  8.  स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना !
  9.  महिलाओं की सुरक्षा करना !
  10.  अवैध खनन को रोकना !
  11.  चिकित्सालय का रखरखाव करना !
  12. आदि कार्य ग्राम प्रधान के अंतर्गत कराए जाते है !

सबको मिलेगा सहारा इंडिया का पैसा कैसे करें   क्लेम जानने के लिए :- यहां क्लिक करें

How to see Gram Panchayat work ( अपनी ग्राम पंचायत के कार्यों का विवरण कैसे देखें )

अगर आप यह जानना चाहते हैं ! कि आपके Gram pradhan ke Karya या आपके गांव में किस कार्य के लिए कितने रुपए आवंटित किए गए हैं ! या कौन सी योजना का लाभ किसे प्रदान किया गया है !  अनेक योजनाएं या कार्य जो भी आपकी ग्राम पंचायत के अंतर्गत हो रहे हैं ! उसका विवरण आप इस आर्टिकल मैं बताए गए तरीकों के माध्यम से देख सकते हैं !

अपनी ग्राम पंचायत के Gram pradhan ke Karya को देखने के लिए आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ! सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों और योजनाओं का विवरण का पूरा डाटा इस वेबसाइट पर उपलब्ध रहता है ! जिससे आप यह जान पाएंगे कि आपकी ग्राम पंचायत या आपके Gram pradhan ke Karya कार्य के लिए कितने रुपए आवंटित हुए हैं !  कौन सी योजनाएं कार्यान्वित है ! किस  योजना के तहत कितना लाभ प्राप्त हुआ है !

  1.  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें !
  2.  जैसे ही आप ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचते हैं वहां पर होम पेज खुलेगा !
  3.  फिर आपको प्लानिंग (Planning ) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
  4. Planning  पर क्लिक करते ही कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे !
  5.  उस पर आपको अपनी ग्राम पंचायत ब्लॉक और तहसील आदि को भरना होगा !
  6.  फिर आपको Planning Report  पर क्लिक करना होगा !

जैसे ही आप प्लानिंग रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे आपके सामने पूरा विवरण खुलकर आएगा ! जिसमें किस कार्य के लिए कितना धन आवंटित हुआ है ! किस व्यक्ति को किस योजना के तहत कितना लाभ प्रदान किया गया है यह भी जान पाएंगे !

अगर प्रधान या उप प्रधान को पद से हटाना हो तो क्या करें

अगर आपके गांव के प्रधान आपके गांव में विकास के कार्य सही तरीके से नहीं कर रहे हैं ! तो उन्हें इस तरीके से पद से हटाया जा सकता है ! इसके लिए आपको एक लिखित सूचना जिला पंचायत अधिकारी को प्रदान करनी होगी ! जिसमें ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों की  हस्ताक्षर अनिवार्य किए गए हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आपको प्रधान या उपप्रधान को हटाने का कारण भी लिखना होगा !  हस्ताक्षर करने वाले सदस्यों में से 3 सदस्यों का पंचायती राज अधिकारी के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य है ! सूचना प्राप्त होने की 30 दिन के अंदर जिला पंचायत राज अधिकारी आपके गांव में एक बैठक बुलाएगा ! इसकी सूचना प्रधान या उप प्रधान को 15 दिन पहले दी जाएगी ! अगर बैठक में 2/3के बहुमत से  सदस्यों ने प्रधान के खिलाफ वोट किए ! तो प्रधान को उसके पद से हटाया जा सकता है !

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू की फ्री साइकिल योजना जाने  किसे मिलेगी फ्री साइकिल जानने के लिए :- यहां क्लिक करें 

Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
Whats’app GroupClick Here
InstagramClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

आपकी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया यह कैसे देखें (How to money come your Gram Panchayat ) 

जिस तरह से वर्तमान समय में पूरी दुनिया  डिजिटल होती जा रही है ! उसी क्रम में ग्राम पंचायतों का ब्योरा भी सरकारों के द्वारा डिजिटल  माध्यम से वेबसाइट पर रिकॉर्ड के रूप में रहता है ! जिसे आप भी दे सकते हैं ! ग्राम पंचायत की ऑफिशियल वेबसाइट पर आप अपने ग्राम के Gram pradhan ke Karya भी आसानी से देख सकते है ! यह भी जान सकते हैं कि आपकी गांव में कितने रुपए किस कार्य के लिए आए हुए हैं !

आपके गांव में कितने रुपए आए और खर्च हुए इसके लिए आपको ऑफिशियल  वेबसाइट egramswaraj.gov.in  पर जाना होगा ! जैसे ही आप ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचते हैं ! वहां पर आपको अपने गांव के विकास कार्यों का विवरण और किस कार्य में कितना रुपए खर्च हुआ ! इसका विवरण भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध रहता है जिस जिसके निम्न स्टेप हैं !

Help In Hindi Telegram channel
Help In Hindi Telegram channel
  1. Egramswaraj.gov.in  पर जाएं
  2.  वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके सामने  ओम पेज खुलेगा
  3.  वहां पर आपको Reports पर क्लिक करना होगा
  4.  फिर Planning  पर क्लिक करना होगा
  5. Approved action plan report  पर क्लिक करना होगा
  6.  फिर आपको Plan year ( प्लान ईयर ) को चुनना होगा
  7.  अंत में आपको Get report पर क्लिक करना होगा
  8.  इसके बाद आपसे आपके गांव जिला तहसील आदि को सिलेक्ट करके
  9. View Plan  पर क्लिक करें

 इस प्रकार से आप अपनी गांव  ने कितना पैसा आया और किस कार्य के लिए कितना पैसा खर्च हुआ ! इसका सारा  विवरण दिखाया जाएगा !  इसमें यह भी दिखाया जाएगा कि किस लाभार्थी को किसी योजना के तहत क्या प्रदान किया गया है !

ग्राम पंचायत क्या होती है

ग्राम पंचायत की बात करें तो 1 ग्राम सभा में 200 या उससे अधिक की जनसंख्या का होना अति आवश्यक है ! वैसे तो हर गांव में एक प्रधान होता है ! मगर छोटे-छोटे गांव होने पर कुछ गांवों को मिलाकर एक ग्राम पंचायत का गठन किया जाता है ! उस ग्राम पंचायत में एक ही प्रधान होता है ! 1000 तक की आबादी वाले गांव कम से कम 10 ग्राम पंचायत सदस्य होते हैं !

 जैसा कि आप जानते ही होंगे भारत की लगभग 70  फ़ीसदी आबादी गांव में निवास करती है !  पूरे देश में लगभग 2 lakh 39 हजार  ग्राम पंचायतें है ! उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश में  कुल 59163  ग्राम पंचायतें हैं !

Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
Whats’app GroupClick Here
InstagramClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Conclusion

जो भी कार्य गांव में प्रधानों के द्वारा किए जाते यह सभी पंचायती राज मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं ! 73 वे संविधान संशोधन 1992 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ! इसका उद्देश्य था कि गांव का चौमुखी विकास किया जा सके ! क्योंकि भारत में लगभग 70 पर्सेंट आबादी गांव में निवास करती है !

 इसी के अंतर्गत गांव के विकास के लिए पंचायती राज मंत्रालय द्वारा हर 5 वर्ष में चुनाव के माध्यम से ग्राम प्रधानों को नियुक्त किया जाता है ! प्रधान को सैलरी के रूप में 35 सो रुपए प्रतिमाह  प्रदान किए जाते हैं ! प्रधान का कार्य गांव में सभी प्रकार की योजनाओं को लागू करवाना होता है ! पंचायती राज व्यवस्था की प्रथम संवैधानिक इकाई ग्राम पंचायत को कहा जाता है ! इसका सचिव ग्राम पंचायत अधिकारी होता है ! इसका अध्यक्ष ग्राम प्रधान होता है !

FAQ

Que-  What is the official website of Gram Panchayat ?

Ans-  Gram Panchayat official website is egramswaraj.gov.in 

Que-  What is the helpline number of Gram Panchayat ?

Ans-  Gram Panchayat helpline number is 

Que-  ग्राम पंचायत में 1 वर्ष में कितनी बैठकें होती हैं ?

Ans-   ग्राम पंचायत में 1 वर्ष में न्यूनतम चार बैठकों का आयोजन अनिवार्य किया गया है !

Que-   ग्राम पंचायत का ऐप कौन सा है ?

Ans-   ग्राम पंचायत का ऑफिशियल ऐप ई ग्राम स्वराज ऐप है !

Que-  What is the salary of gram pradhan?

Ans-   gram pradhan salary is 3500 rupaye

Que-  ग्राम पंचायतों को संवैधानिक दर्जा कब प्रदान किया गया ?

Ans-   ग्राम पंचायतों को 73वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 के तहत संविधानिक दर्जा प्रदान किया गया 

Que-  ग्राम पंचायत का सचिव कौन होता है ?

Ans-   ग्राम पंचायत का सचिव ग्राम विकास अधिकारी होता है

Que-   गांव का अध्यक्ष किसे कहा जाता है?

 Ans- गांव का अध्यक्ष गांव के प्रधान को कहा जाता है !