e shram card correction

Correction in e Shram card Online | ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे | e shram card correction | khud se eshram card kaise banaye | e shram card correction online | ई श्रम कार्ड कैसे बनाये | how to apply for eshram card online | mobile se eshram card kaise bnaye

e shram card correction & Online Registration | ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे | ई श्रम कार्ड कैसे बनाये

ई श्रम कार्ड में आप नाम, पता, जन्म तिथि सभी का सुधार ऑनलाइन कर सकते हैं ! यदि आपने ई श्रम कार्ड बनाते समय किसी भी प्रकार की गलती की थी ! तो आप इसे ऑनलाइन खुद से सुधार कर सकते हैं ! आज मैं आपको यह बताने वाला हूं ,कि आप e shram card correction कैसे कर सकते हैं ! जब आपने eshram card online apply किया था , तो हो सकता है ! आपके श्रम कार्ड में आपका नाम गलत हो गया हो या पता गलत हो गया हो या जन्मतिथि गलत हो गई हो ! और आप उन्हें अब सुधारना चाहते हैं , तो आप इन सभी को ऑनलाइन ही घर से सुधार कर सकते हैं ! आज मैं पूरा प्रोसेस आपको बताऊंगा ! कि कैसे अपने मोबाइल फोन से ही आप Correction in e Shram card Online कर सकते हैं !

Correction in e Shram card
                                           Correction in e Shram card

ई श्रम कार्ड एक ऐसा कार्ड है , जो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का बनाया जा रहा है ! यह भारत सरकार ने हाल ही में शुरू किया है ! जिससे सरकार के पास असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का डाटा पहुंच सके ! अभी तक सरकार के पास असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का डाटा नहीं था ! इसलिए सरकार मजदूरों को सीधा किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दे पा रही थी ! लेकिन अब सरकार के पास श्रम कार्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्र में कामगार मजदूरों का डाटा होगा ! जिससे वह भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार की योजना का लाभ यदि मजदूरों को देना चाहते हैं ! तो उसे सीधे डीबीटी के माध्यम से प्रदान कर सकते हैं !

e shram card / बनवाने की पात्रता ?

  • e shram card के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए
  • 16 से 59 वर्ष आयु !
  • आयकर दाता नहीं होना चाहिए !
  • ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए !
  • असंगठित श्रमिक सरियों में काम करना चाहिए !
सरकारी योजनायेआवेदन कैसे करे
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनायेClick Here
स्वम सहायता समूह कैसे बनायेClick Here
फ्री गैस सिलिंडर योजनाClick Here
यूपी बाल सेवा योजनाClick Here

e shram card correction dacuments / श्रम कार्ड करेक्शन डाक्यूमेंट्स

श्रम कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं ! तो आपको निम्न दस्तावेज होने चाहिए

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता नंबर आदि

How to apply for eshram card online / ई श्रम कार्ड कैसे बनाये

ई श्रम कार्ड आप दो तरीकों से बना सकते हैं ! यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है ,तो आप खुद से ही की श्रम कार्ड की वेबसाइट पर जाकर ! eshram registration कर सकते हैं ! यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं लिंक है ! तो आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा ! वहां पर जाकर आप ही eshram card aavedan करवा सकते हैं !

Self Registration for eshram card / ई श्रम कार्ड खुद से कैसे बनाएं ?

यदि आप श्रम कार्ड खुद से बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • सबसे पहले ही ई श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं !
  • अब Self Registration for eshram card के ऑप्शन पर क्लिक करें !
  • आप से मांगी गई जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर कैप्चा कोड डालें !
  • नीचे ईपीएफओ और ईएसआईसी दोनों के नो ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • अब आप send otp पर क्लिक करें !
  • आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी जाएगा ! जिसे आपको इंटर करना होगा !
  • बारी बारी से अपनी सभी जानकारी भर दें !
  • आपकी व्यक्तिगत जानकारी आपके आधार से ले ली जाएगी !
  • आपको अपने बैंक की डिटेल आदि भरनी होगी !
  • जिसे भरकर आप सबमिट कर दें !
  • अब आपका eshram जनरेट कर दिया जाएगा !

eshram card registration through csc / जन सेवा केंद्र से श्रम कार्ड कैसे बनाएं ?

यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं रजिस्टर्ड है ! तो आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा ! जहां पर csc center संचालक आपका ई श्रम कार्ड आवेदन करेगा ! इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर ,बैंक खाता आदि सभी की जानकारी लेकर जाना होता है ! जन सेवा केंद्र से श्रम कार्ड बनाने के नियम स्टेप्स है !

  • सबसे पहले Digital Sewa Portal पर जाएं !
  • eshram card search करके क्लिक करें !
  • अब आपकी eshram.gov.in पर पहुंचे जाएंगे !
  • जहां पर आपको Register through CSC option मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है !
  • अब आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉगिन हो जाएं !
  • जिस पर क्लिक करके वह आगे बढ़ेगा !
  • लाभार्थी का सबसे पहले आधार कार्ड डालकर ओटीपी या बायोमेट्रिक से सत्यापित करेगा !
  • अब आपको लाभार्थी की डिटेल सामने दिखेगी जिसे सत्यापित करना होगा !
  • लाभार्थी की व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें और आगे बढ़ जाए !
  • आवासी जानकारी दर्ज करें !
  • शैक्षिक योग्यता दर्ज करें !
  • व्यवसाय विवरण दर्ज करें !
  • स्वघोषणा का पूर्वावलोकन करें और टिक करें !
  • अब लाभार्थी का यूएन कार्ड डाउनलोड करके उसे सौंप दें !

e shram card correction / ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे ?

यदि आपने अपना e shram card बना लिया है ,और उसमें किसी भी प्रकार की गलती हो गई है ! तो आप ही e shram card correction कैसे कर सकते हैं ! यह मैं आपको यहां पर बताने वाला हूं ! Correction in e Shram card Online करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे !

                

  • सबसे पहले आपको eshram.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • अब आपको Already Register Update के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
  • आपको Eshram card self register portal पर भी redirect कर दिया जाएगा !
  • वही मोबाइल नंबर यहां डालना है , जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय दिया था !
  • अब आपको कैप्चा डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है !
  • आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर सबमिट करना है !
  • अब आपके सामने आपका eshram card update portal खुल जाएगा !
  • जिसमें आप किसी भी प्रकार का सुधार कर सकते हैं !
  • सुधार करने के बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना होगा !
  • फाइनल सबमिट करते ही आपकी श्रम कार्ड में नाम ,पता ,जन्मतिथि जो भी आपने बदला है वह सुधर जाएगा !

Correction in e Shram card through csc / ई श्रम कार्ड में जन सेवा केंद्र से सुधार कैसे कराएं

यदि आप मोबाइल फोन या लैपटॉप चलाना नहीं जानते हैं , और आपने ही श्रम कार्ड आवेदन कर आया था ! श्रम कार्ड आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गलती हो गई थी ! तो आप इसे अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर सुधार करा सकते हैं ! eshram card में आप किसी भी प्रकार की गलती को सुधार करवा सकते हैं ! यदि आपने श्रम कार्ड बनवाते समय नाम, पता, जन्मतिथि आदि गलत कर दी थी ! तो आप सीएसई सेंटर पर जाकर इसे सुधार करा सकते हैं !

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी ! हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट jhagdenews.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें !

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Pavan Jhagde

4 thoughts on “e shram card correction”

Leave a Comment