Table of Contents
How to download plot registry,Download bainama online up,प्लाट /खेत /जमीन की ओरिजिनल रजिस्ट्री कैसे डाउनलोड करे
दोस्तों यदि दोस्तों यदि आपने अपने या अपने किसी रिश्तेदार के नाम प्लॉट खेत मकान आदि खरीदा है ! और आप चाहते हैं, कि उसकी पूरी बनाने की कॉपी कैसे डाउनलोड करें या देख सके ! उसके लिए मैं आपको आज एक मेथड बताने वाला हूं ! जिसमें आप जब भी अपने प्लॉट की रजिस्ट्री कराई होगी ! उसके 2 से 3 महीने बाद आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे प्लॉट की रजिस्ट्री डाउनलोड ( download plot registry online ) कर सकते हैं ! यदि आपने अभी हाल में या कुछ समय पहले कोई प्लॉट खरीदा है !और उसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है ! और आप Plot Registry Online Check करना चाहते हैं ! तो आप नीचे बता जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन प्लॉट रजिस्ट्रेशन को खुद चेक कर सकते हैं !
यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना
जमीन की रजिस्ट्री कैसे करवाएं
1. सबसे पहले स्टैम्प ड्यूटी पेपर बनवायें !
2. फिर जमीन की वैल्यू निर्धारित करें !
3. जमीन खरीदने और बेचने से संबंधित कागज बनवाए !
4. अब वकील से रजिस्ट्री को प्राप्त करें !
5. आखिर में रजिस्ट्रार करेगा रजिस्ट्री और आपको रजिस्ट्री के कागजात 42 दिन में मिल जायेंगे !
6.इसके बाद आप 2 से 3 महीने में प्लाट की रजिस्ट्री डाउनलोड ( download plot registry online ) कर सकते हैं !
यह भी पढ़े :खाद्य सुरक्षा मित्र योजना
How to download plot registry online up
प्लाट /खेत /जमीन की ओरिजिनल रजिस्ट्री कैसे डाउनलोड करने के लिए
1. सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाना होगा ! प्लाट रजिस्ट्री डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें !
2. अब आपको मानी गई डिटेल भरना होगा !
3. यहां पर आपको दोनों पक्षों का पूरा विवरण, संपत्ति का विवरण, मकान प्लाट/गाटा संख्या, पंजीकरण की तिथि, लेख पत्र का विवरण आदि की जानकारी प्राप्त होगी !
4. यदि आप इस जानकारी को और विस्तृत रूप में देखना चाहते हैं। तो पूर्ण विवरण देखें टेबल में से चयन करें आप्शन पर क्लिक करें !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
How to calculat stamp duty rate of plot प्लाट /खेत स्टैंप ड्यूटी रेट कैसे चेक करे
प्लॉट या जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए सबसे पहले आपको स्टैंड ड्यूटी बनाना पड़ता है ! यह देश भर में हर एक राज्य में अलग-अलग होता है ! स्टैंप ड्यूटी उस राज्य में जमीन की सरकारी मूल्य के आधार पर निर्धारित किया जाता है ! यदि आप स्टैंप ड्यूटी चेक करना चाहते हैं ! तो आप दिए गए नीचे वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं ! Click Here
महत्वपूर्ण जानकारियां :