death certificate

Table of Contents

Death Certificate,Apply for Death/Birth certificate online,मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि आप मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवा (death certificate) सकते हैं ! आपको पता होगा ,कि अगर आपके घरके किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है ! तो उसके बाद मृत्यु प्रमाण पत्र (appllication for Death certificate) एक ऐसा दस्तावेज बन जाता है ! जो कि उनके मरने के बाद आपके लिए बहुत ही उपयोगी होता है ! मृत्यु प्रमाण पत्र में सदस्य म्रत्यु की तारीख तथा मृत्यु का कारण लिखा होता है ! मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों पड़ती है ? इसका मुख्य कारण है ! बैंक में रखी  रकम,बीमा कंपनी के लिए तथा संपत्ति संबंधी धरोहर ! किसी दूसरे के नाम करने के लिए हमें मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है ! मृत्यु प्रमाण पत्र आप घर बैठे कैसे बना सकते हैं ? इसके बारेमें आपको बताने वाले हैं !

इंडिया में यदि आप किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लेते हैं ! तो आपको death certificate/birth certificate की आवश्यकता होती है ( death certificate kaise banaye) ! यदि आप बैंक से लोन लेने जाते हैं , तो वहां पर भी आपको जन्म प्रमाण पत्र एक कॉपी की जरूरत होती है ! तो आज मैं आपको बताने वाला हूं , की Birth सर्टिफिकेट ऑनलाइन (How to Apply for death certificate Online) घर बैठे कैसे बना सकते हैं ! मैं आपको यहां पर पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दूंगा ! यदि आप जानकारी वीडियो के माध्यम से जानना चाहते हैं ! तो उसका वीडियो नीचे दिया गया है ! कि आपको ऑनलाइन स्टेप बाय स्टेप कैसे फॉर्म भरने हैं !

मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के फायदे (Apply for death certificate/birth certificate Online benefits)

भारत में जन्म और मृत्यु का पंजीकरण पंजीकरण और जन्म और मृत्यु (RBD) अधिनियम, 1969 और रजिस्ट्रार जनरल के प्रावधानों के तहत किया जाता है ! भारत को मुख्य रजिस्ट्रार की गतिविधियों के समन्वय और एकीकरण की जिम्मेदारी सौंपी जाती है ! प्रत्येक राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में बिरथसैंड डेथ के मुख्य रजिस्ट्रार कार्यान्वयन अधिकारी हैं ! और जन्म और मृत्यु का पंजीकरण राज्य सरकार द्वारा नियुक्त स्थानीय रजिस्ट्रारों द्वारा किया जाता है ! सिविल पंजीकरण, घटनाओं की एक निरंतर, स्थायी, अनिवार्य रिकॉर्डिंग है ! और महत्वपूर्ण घटनाओं, जैसे जन्म, मृत्यु और अभी भी जन्म !

यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना

1. मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के अनेक फायदे हैं
2. स्कूल में एडमिशन लेने के लिए
3. अपनी उम्र को प्रमाणित करने के लिए !
4. शादी की उम्र को प्रमाणित करने के लिए
5 वोटर आईडी में उम्र को प्रमाणित करने के लिए !
6. इंश्योरेंस खरीदते समय
7. नेशनल पापुलेशन रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन करते समय !

मृत्यु/जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required dacument for Apply for death certificate/birth certificate Online)

किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है ! तो मृत्यु की रिपोर्ट इसका पंजीकृत परिवार के मुखिया के द्वारा किया जा सकता है ! यदि व्यक्ति की मृत्यु घर पर होती है , तो वह अपने ग्राम प्रधान से इसको वेरीफाई करा सकता है ! यदि व्यक्ति की मृत्यु अस्पताल में होती है ,तो अस्पताल चिकित्सा प्रभारी द्वारा यह प्रमाणित किया जाता है ! आपको यह ध्यान देना है कि यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है ! तो उसके 21 दिन के भीतर पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन( death certificate)कर दें ! अन्थया तहसील से स्टांप पेपर पर एक और डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी !

यदि जन्म घर पर है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1. माता/पिता द्वारा भरा हुआ डिक्लेरेशन फॉर्म !
2. पते की प्रमाणित कॉपी !
जैसे वोटर आईडी कार्ड !
इलेक्ट्रिसिटी ,गैस, वाटर ,टेलीफोन बिल !
पासपोर्ट
वैलिड राशन कार्ड
आधार कार्ड
बैंक अकाउंट
यदि जन्म हॉस्पिटल में होता है –

1. यह संस्था के प्रभारी का कर्तव्य है, कि वे संबंधित रजिस्ट्रार को ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट करें !

What type of documents needs to be uploaded in delayed cases

The facilities of reporting of delayed events are presently not available. Delayed cases can be registered only at registration unit because for registering delayed events.The documents required for delayed events are

यह भी पढ़े :खाद्य सुरक्षा मित्र योजना

Delayed Days Range [>21 days and up to 30 days]:

1. Delayed Fee
2. Information in prescribed proforma (i.e. Form1).

Delayed Days Range ( >30 days and < 1 year):

1. Information in prescribed proforma (i.e. Form1).
2. Non Availability Certificate (Form10)
3. Delayed Fees
4. Affidavit/Declaration by informant
5. Permission from the competent authority !

Delayed by more than 1 year:

1. Information in prescribed proforma (i.e. Form1).
2. Non Availability Certificate (Form10)
3. Delayed Fees
4. Affidavit/Declaration by informant
5. Order from first class magistrate

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

How many copies of birth or death certificate can be obtained

One free copy of birth / death certificate is issued to the informant under Section 12 of the RBD Act ! Under the provision of Section 17 of the Act, any number of copies can be obtained by any one after paying the prescribed fee !

जन्म /मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निर्धारित समय अवधि क्या है :

जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 21 दिनों की सामान्य अवधि (घटना की तारीख से) निर्धारित की गई है ! जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन फीस यदि निर्धारित अधिकार के पंजीकरण के लिए 21 वें दिन की अवधि के दौरान जन्म की सूचना दी जाती है, तो कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा !

क्या 21 दिन के बाद जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हो सकता हैं

यदि जन्म /मृत्यु की कोई भी घटना 21 दिनों के भीतर पंजीकरण के लिए रिपोर्ट नहीं की जाती है ! तो निर्धारित शुल्क के भुगतान के अधिनियम 13 की धारा 13 के तहत ,निर्धारित विलंब पंजीकरण प्रावधानों के तहत किसी भी समय रिपोर्ट की जा सकती है !

यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020

Whether a correction is allowed after registration of death certificate/birth certificate

Corrections or Cancellations are allowed under the provision of Section 15 of the RBD Actand the corresponding State Rules made there under !

If birth occurred to Indian Citizen abroad (out side India),is there any provision to register such birth in India.

In case, any child born outside India ! his/her birth would be registered under the Citizenship Act 1955 and Citizens (Registration at Indian consulates) Rules ! 1956 at the Indian Missions ! However, under Section 20 of the RBD Act ! if the parents of the child return to India with a view to settling therein ! the said birth can be registered with in sixty days from the date of arrival of the child in India at the place of settling ! If this birth can not be registered with in 60 days ! the same can be registered under the delayed registration provisions of section 13 (2) & (3) of the said Act !

mratyu pramad patra kaise banaye online step by step 2020

1. यदि आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना (How to Apply for Birth/death Certificate Online)चाहते हैं तो सबसे पहले आपको की

वेबसाइट पर जाना होगा !
2. अब आपको यहां पर एक जनरल यूजर के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा !
3. जिससे आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बना पाएंगे !
4. यूजर आईडी और पासवर्ड बनने के बाद आपसे इसी पोर्टल पर आकर लॉगइन करेंगे !
5. जैसे ही आप लॉगइन करते हैं ,आपके सामने अप्लाई बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन का ऑप्शन क्लिक करना है !
6. सभी मांगी गई जरूरी दस्तावेज और इंफॉर्मेशन भर देनी है !
7. तथा इसको आपको सबमिट कर देना है !

ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे दिए गए नीचे वीडियो को फॉलो कर सकते हैं

 

महत्वपूर्ण जानकारियां :

Leave a Comment