csc passport in hindi

csc passport in hindi

दोस्तों यदि आप csc के माध्यम से पासपोर्ट अप्लाई करना चाहते हैं !तो csc में पासपोर्ट सेवा डिजिटल सेवा पोर्टल (csc passport in hindi)पर लाइव कर दी गई है ! अब अपने आप किसी भी कस्टमर या खुद का पासपोर्ट csc के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं !

what is csc passport in hindi

दोस्तों यह जानना आपको बेहद जरूरी है कि पासपोर्ट है क्या ? पासपोर्ट एक कानूनी दस्तावेज है ! जिसे भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है ! पासपोर्ट से प्रमाणित होता है ,कि आप भारत के एक नागरिक हैं ! पासपोर्ट बनाने (csc passport in hindi) की संस्था यह उस व्यक्ति को पासपोर्ट देती है ! जो भारत का नागरिक है , पूरे देश में करीब 93 से भी अलग-अलग स्थानों में पासपोर्ट बनाए जाते हैं ! वही 162 पासपोर्ट केंद्र विदेशों में है जहां से पासपोर्ट बनाए जाते हैं !

यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना

पासपोर्ट के फायदे

आप यह सोच रहे होंगे कि हम पासपोर्ट क्यों बनवाएं ! तो मैं आपको बताना चाहूंगा , कि पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज है ! जो धारक को एक पहचान लेता है ! यह भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाता है ! तो आप इसकी मदद से विदेश में स्वतंत्र पहचान लेकर यात्रा कर सकते हैं ! पासपोर्ट मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं !

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

passport के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. एप्लीकेशन फॉर्म
2. बिजली बिल !
3. .वॉटर बिल
4. इनकम टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर
5. आधार कार्ड !
6. गैस कनेक्शन
7. वोटर आईडी
8. टेलीफोन बिल
9. मुंसिपल बर्थ सर्टिफिकेट etc.!

How to Apply csc passport in hindi

1. यदि आप पासपोर्ट सीएससी (csc passport in hindi) के माध्यम से अप्लाई करना चाहते हैं ! तो सबसे पहले आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल पर लगे हो जाए !
2 वहां से आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल Click Here पर जाना होगा !
3. यदि आप न्यू यूजर है तब आपको पहले रजिस्टर करना होगा ,अन्यथा आप लॉग इन कर सकते हैं !
4. अब आपको अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट आफ पासपोर्ट पर क्लिक करना होगा !
5. अब आपको पासपोर्ट टाइप भरना होगा !
6. इसके बाद आपको family के डिटेल भरना होगा !और save my detail पर क्लिक करना होगा और आगे बढ़ जाना होगा !
7. इसी तरह से आपको जितनी इंफॉर्मेशन पूछी जाती है ! सभी भर लेनी होती है और इसके बाद आप पेमेंट कर देते हैं !
8 आपको और भी कोई डाउट है तो , आप अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800258100 पर संपर्क कर सकते हैं !

महत्वपूर्ण जानकारियां :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

2 thoughts on “csc passport in hindi”

Leave a Comment