Table of Contents
csc irctc registration 2023 / सीएससी आईआरसीटीसी मे नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें
नमस्कार दोस्तोंआज हम बात करने वाले हैं ! csc irctc registration 2023 / सीएससी आईआरसीटीसी मे नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें ! बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल में How to Registration in CSC IRCTC 2023 in hindi की सारी जानकारी हम Step by step आर्टिकल में बताने वाले ! नीचे दिए गए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढना जारी रखें !
How to Registration in CSC IRCTC 2023 in hindi / सीएससी में
आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2023!
CSC में आईआरसीटीसी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न लिखित नियम Follow करना होगा !
- IRCTC में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले CSC पोर्टल पर अपना id password डाल Login करना होगा !
- CSC में login करें बाद search वाले Option पर क्लिक करना होगा !
- फिर आपको IRCTC Search करना होगा जिसमे आपको दो Option मिलेंगे ! पहला IRCTC Railway Ticket booking , दूसरा IRCTC registration !
- आपको IRCTC registration पर क्लिक करना होगा !
- IRCTC registration पर क्लिक करने के बाद एक नया डैशबोर्ड खुलकर आएगा !
- जहाँ आपको New registration पर click करना होगा !
- New registration पर click करने के बाद एक नया डैशबोर्ड खुलकर आएगा ! जहाँ Proceed वाले Option पर clickकरना होगा !
- फिर से आपके सामने एक डैशबोर्ड खुलकर आएगा ! वहाँ पर कुछ नियम दिए होंगे Do`s : and Don’t उसके नीचे now Click for New Registration क्लिक करना होगा !
- जैसे ही आप now Click for New Registration पर क्लिक करेंगे तब Verification for email id and pan for IRCTC agent करने के लिए Submit वाले Option पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपके सामने एक फोन खोल कर आएगा ! जिसे आपको फिल करना होगा !और पैन कार्ड , आधार कार्ड की छाया प्रति अपलोड करनी होगी ! जिसका साइज Only 100 kb होना चाहिए !
- नीचे दिए गए दोनों ऑप्शन पर टिक मार कार Pay & Submit पर क्लिक कर देना होगा !
- जिसमें आपको 1000 रुपए की फीस कटवानी होगी ! और आपका रजिस्ट्रेशन successful हो जाएगा !
IRCTC USER id Kaise Banaye 2023 / ( IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं )
आईआरसीटीसी में अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित rool follow करना होगा !
- IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा !
- User Registration वाले link पर क्लिक करना होगा |
- यहाँ पर अपना Personal Basic Details फिल कर देना होगा !
- Continue बटन पर क्लिक करे |
- उसके बाद अपना Address फिल कर देना होगा |
- नीचे दिए गए Captcha code भर दे |
- Register Submit पर क्लिक करना होगा !
csc irctc registration 2023 हमारे इस आर्टिकल में सारी जानकारी दी जा रही है !
CSC IRCTC Kaise Log In Kare in hindi / सीएससी आईआरसीटीसी कैसे लॉग इन करे !
irctc login करने के लिए सबसे पहले डिजिटल सेवा पोर्टल को लॉगइन करना होता है ! डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद आपके सामने एक नया डैशबोर्ड खोलकर आएगा ! जिसमें सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके IRCTC सर्च करना होगा ! जहां आपको Railway Ticket booking पर क्लिक करना होगा ! right साइड में लॉगइन का ऑप्शन दिया होगा ! वहां अपना IRCTC का आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना !
What is IRCTC / आईआरसीटीसी क्या है !
आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी है ! जो रेल / ट्रेन के ऑनलाइन टिकट बुक करने का काम करता है ! यह आईआरसीटीसी रेल मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है !
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whats’app Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |
How to create a new account in IRCTC 2023 / आईआरसीटीसी में नया अकाउंट कैसे बनाएं 2023 !
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं ! की जनसंख्या वृद्धि के कारण लोग आने जाने के लिए अन्य गाड़ियों की अपेक्षा रेलगाड़ी का इस्तेमाल ज्यादा कर रही हैं ! क्यों की यह सस्ता भी है ! इसी लिए Train का टिकट बुक करवाने के लिए रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है ! जहाँ पर लोगो की लम्बी – लम्बी लाइनें लगी होती है ! जिसके कारण टिकट लेने में बड़ी कठिनाई का सामना करना
How to create a new account in IRCTC 2023 / आईआरसीटीसी में नया अकाउंट कैसे बनाएं 2023 !
सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आना होगा ! इसके लिए आपको दिए गए इस https://www.railyatri.in/train-ticket/create-new-irctc-user पर क्लिक करना होगा !
1.फिर आपके सामने एक नया डैशबोर्ड प्रकार आएगा !
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर continue पर क्लिक करना होगा !
- आपके सामने एक फार्म खुल कर आएगा ! जिसमे आपको कुछ बेसिक जानकारी फिल करना होगा ! Continue में क्लिक करके आगे बढ़ना होगा ! इसी प्रकार अपना new account create करना होगा !
How to book ticket in IRCTC 2023 /आईआरसीटीसी में टिकट बुक कैसे करें 2023
आईआरसीटीसी में टिकट बुक करने के लिए नीचे दिए गए Tips को follow करें !
How to book ticket in IRCTC 2023
- सबसे पहले आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लॉग इन करें !
- लॉग इन करने के बाद !
- ‘Book your ticket’ page खुल कर आएगा !
- इसके बाद यहां पर मांगी गई जानकारियों को दर्ज करना होगा !
- 5.फिर ट्रेन खोजने के लए ‘Find trains’ पर क्लिक करना होगा !
- ट्रेन की लिस्ट में से अपनी ट्रेन को select करना होगा !
- सीट की quality और किराया जानने के लिए ‘Check availability and fare’ टैब पर क्लिक करना होगा !
What is the work of IRCTC / आईआरसीटीसी क्या कम करता है !
IRCTC ( Indian Railways Catering and Tourism Corporation) रेलवे टिकट बुक करने काम करता है ! टिकट बुक करने के लिए शहर , क़स्बा , व् गावों में IRCTC के एजेंट बनाये जाते है ! जो आम जनता को टिकट देने का काम करते हैं ! हमारें एस आर्टिकल में csc irctc registration 2023 एस का भी लेख हमारे इस दिया गया है !
IRCTC कैसे काम करता है !
आईआरसीटीसी इंटरनेट के माध्यम से काम करता है ! जोकि भारतीय रेलवे के पीआरएस प्रणाली के साथ ही ये लेन-देन के लिए यात्रियों को सुविधा प्रदान करता है ! इसके माध्यम से सभी यात्री अपने रेल का टिकट आसानी से बुक कर पाते हैं !
आईआरसीटीसी की सुविधाएँ :-
अगर हम लोग बात करें आईआरसीटीसी की सुविधाओं के बारे में ! तो यह टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करता है ! आप घर बैठे ही यह पता लगा सकते है ! की कौन सी ट्रेन खाली है , ट्रेन कौन से स्टेशन पर रुकेगी ! कितनी सीटें खाली हैं ! एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में कितना समय लगेगा ! आदि सारी जानकारी प्रदान करता है !
आईआरसीटीसी एजेंट बनने के फायदे :-
आईआरसीटीसी के एजेंट बनने से आप आईआरसीटीसी के साथ काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो ! एजेंट बनने से आप अपने आस पास क्षेत्र के आम लोगों को आईआरसीटीसी के द्वारा रेलवे टिकट आसानी से दिलवा पाओगे ! और आप अच्छा पैसा eran कर पाओगे !
प्रश्न . What is Full form of IRCTC / आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म क्या होता है !
उत्तर . आईआरसीटीसी / IRCTC का फुल फार्म ( Indian Railways Catering and Tourism Corporation) होता है.
प्रश्न. ( Indian Railways Catering and Tourism Corporation) IRCTC का हिंदी में क्या अर्थ होता है !
उत्तर . आईआरसीटीसी का हिंदी में अर्थ (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम ) होता है !
प्रश्न. who is owner of IRCTC / आईआरसीटीसी के मालिक कौन है
उत्तर . भारतीय रेलवे का मालिक Government of India (भारत सरकार) है ! इसे भारत सरकार के द्वारा ही maintain किया जाता है !
प्रश्न. आईआरसीटीसी क्या सरकारी कंपनी है / IRCTC is a government company !
उत्तर . भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम ( IRCTC ) एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है ! जो भारतीय रेलवे के लिए टिकट, खानपान और पर्यटन सेवाएं प्रदान करने में अहम् भूमिका निभाता है !
अधिक जानकारी के लिए :
e shram card 2023 benifts
up janni surksha yojana 2023
up bulekh or naksha kaise dekhe
change photo in adhar card 2023
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whats’app Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |