e stamp vendor registration | E-Stamp Vendor Registration | ई स्टाम्प | CSC E-Stamp Vendor | E-Stamp Vender Licence in UP | e stamp in csc | ई स्टाम्प विक्रेता कैसे बने | CSC E-STAMP Service Registration | e stamp service id | सीएससी ई स्टाम्प सर्विस रजिस्ट्रेशन |IGRSUP | csc e stamp registration
Table of Contents
csc e stamp registration | ई स्टाम्प विक्रेता कैसे बने | CSC E-Stamp Vender Registration | सीएससी ई स्टाम्प सर्विस रजिस्ट्रेशन
csc e stamp registration करके ! आप अपने सेंटर पर लोगों के e stamp or registry बना करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं ! यदि आप CSC VLE हैं , और आप कॉमन सर्विस सेंटर चलाते हैं ! तो CSC E-Stamp Vendor Registrationकर आप अपनी आमदनी कई गुना तक increase सकते हैं ! आपका CSC Center कोर्ट ,तहसील आदि के नजदीक है , तो आप ई स्टाम्प विक्रेता बनकर अपनी आमदनी को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं !
आज मैं आपको बताने वाला हूं कि सीएससी ई स्टाम्प विक्रेता कैसे बने ! CSC E-Stamp Vendor Registration करके कैसे e stamp service id बना सकते हैं ! e stamp registration करने में किन चीजों की आवश्यकता होती है ! आज हम आपको इन सभी विषयों पर जानकारी देने वाले हैं ! यह जानकारी आप पढ़कर सीएससी के माध्यम से स्टांप विक्रेता बनकर आमदनी में इजाफा कर सकते हैं !
What is e stamp / ई स्टाम्प क्या होता है ?
दोस्तों अभी तक आप तहसील या कोर्ट जाते होंगे , तो आप Stamp Paper से जरूर अवगत होंगे ! सरकार का कोई भी कार्य स्टांप पेपर पर ही किया जाता था ! यदि आप एफिडेविट बनवा रहे हैं या आप जमीन की खरीद या बेच करते हैं ! इन सभी जगह स्टांप पेपर लगाकर सरकारी स्टांप ड्यूटी लेती थी ! लेकिन सरकार पूर्णता इलेक्ट्रॉनिक स्टांप बेचने पर जोर दे रही है ! Stamp Paper या Electronic stamp Paper ही है ! जिसमें ग्राहक जितने रुपए के स्टांप पेपर लेने होते हैं , ऑनलाइन पेमेंट करके डाउनलोड कर लेता है ! जिससे सरकार के पास स्टांप ड्यूटी पहुंच जाती है , और खरीदार भी स्टांप पेपर को लेकर अपना सरकारी काम करा लेता है !
सरकारी योजनाये | आवेदन कैसे करे |
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये | Click Here |
स्वम सहायता समूह कैसे बनाये | Click Here |
फ्री गैस सिलिंडर योजना | Click Here |
यूपी बाल सेवा योजना | Click Here |
हम सभी लोग जानते हैं कि आने वाला समय ऑनलाइन का होने वाला है ! यहां तक कि सरकार ने स्टांप पेपर की बिक्री भी ऑनलाइन शुरू कर दी है ! स्टांप पेपर की बिक्री अभी तक तहसील में ऑफलाइन तरीके से होती थी ! अब सरकार e stamp लेकर आई है , जो पूर्णता ऑनलाइन तरीके से बेचा जाएगा ! ई स्टाम्प विक्रेता बनकर आप स्टांप ड्यूटी बेचकर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं !
csc e stamp registration Goal / सीएससी ई स्टैंप रजिस्ट्रेशन के उद्देश्य ?
हम सभी लोग जानते हैं यदि आप तहसील या कोर्ट जाते हैं , तो वहां पर स्टांप पेपर आपको मिल जाता है ! सरकार सभी कामों को लगातार पारदर्शी बनाने के लिए उन्हें ऑनलाइन लेकर आ रही है ! अब आप इस e stamp किसी भी जनसेवा केंद्र संचालक से ले सकेंगे ! csc e stamp registration का मुख्य उद्देश्य csc vle की इनकम को बढ़ाना है ! साथ ही नागरिकों को हर जगह सही दाम पर स्टांप पेपर मुहैया कराना है ! जिससे नागरिकों को स्टांप पेपर लेने के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े ! स्टांप पेपर अब आप किसी भी जनसेवा केंद्र संचालक से लेकर अपना काम करा सकते हैं ! यह पूर्णता ऑनलाइन होगा जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा ! csc vle इसके लिए E-Stamp Vendor Registration करके आईडी पासवर्ड ले सकते हैं !
csc e stamp vendor registration dacuments / सीएससी ई स्टाम्प वेंडर रजिस्ट्रेशन दस्तावेग ?
यदि आप csc e stamp vendor बनना चाहते हैं तो आपको लिए निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सीएससी आईडी
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- कंप्यूटर सर्टिफिकेट
- लैपटॉप
- प्रिंटर
csc e stamp registration benifits / ई स्टाम्प विक्रेता के लाभ
e stamp service के अनेकों लाभ है
- जाली स्टांप बनाने वालों पर रोक लगेगी
- e stamp नागरिक किसी भी जनसेवा केंद्र से ले सकेगा
- बाजार में जाली स्टांप पेपर मिलना बंद हो जाएंगे
- नागरिकों को उसी दाम पर e stamp मिल जाएगा
- e stamp पर पूर्णता ऑनलाइन होने से लोगों को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी
- e stamp से पेपर की बचत होगी
- स्टांप पेपर छपवाने में जो सरकार का पैसा लगता था वह बचेगा !
How to Become E Stamp Vendor ? ई स्टाम्प विक्रेता कैसे बने ?
E Stamp Vendor बनने के लिए आपके पास csc id होनी चाहिए ! क्योंकि सरकार ने अभी Common Service Center संचालकों को ही E Stamp पर बेचने की सहूलियत दी है ! यदि आपके पास csc id है , तो आप E Stamp Vendor Registration कर सकते हैं ! सीएससी के माध्यम से 2 से 3 दिनों में इस E Stamp Vendor id मिल जाता है ! इसके बाद आप अपना काम कभी भी शुरू कर सकते हैं !
CSC E Stamp Website | Click Here |
E Stamp website | Click Here |
CSC E Stamp Vendor Form | Click Here |
CSC edistrict manager Contact number | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
Join FaceBook Page | Click Here |
Subscribe YouTube Channel | Click Here |
CSC E Stamp Service Commission / सीएससी ई स्टैंप सर्विस कमिशन ?
आपके मन में यह सवाल जरूर होगा , कि यदि मैं csc माध्यम से e stamp vendor बन जाता हूं ! तो मुझे क्या लाभ होगा , तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा ! यदि आप csc e stamp registration कर बन जाते हैं ! तो आपको प्रत्येक e stamp पर बेचने पर कमीशन दिया जाता है ! हालांकि यह कमीशन अभी निर्धारित नहीं है , की e stamp पर बेचने पर कितना कमीशन मिलेगा ! इसकी जैसे ही हमें जानकारी होती है हम आप तक जरूर पहुंचेंगे !
csc e stamp registration process / ई स्टाम्प विक्रेता आवेदन प्रक्रिया
- csc e stamp vendor के लिए आपके पास csc id होना आवश्यक है !
- अब आपको Digital Seva Portal पर लॉगइन करना है !
- डिजिटल सेवा पोर्टल पर इस E Stamp Serivec Search करना है !
- Stamp Website से यह e stamp registration form डाउनलोड करना है !
- e stamp vendor form download करके उसमें मांगी गई सभी जानकारी भरनी है !
- csc e stamp vendor form में आवश्यक दस्तावेज लगाने हैं !
- इसके बाद आपको इन सभी पेपर्स को स्कैन करके एक पीडीएफ फॉर्मेट में बना लेना है !
- अब आपको अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर से संपर्क करना है !
- अपने सी सी ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को बताएं कि हमें सीसीई ई स्टाम्प विक्रेता बनना है !
- आपकी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आपसे फॉर्म वा दस्तावेज की मांग करेंगे ! क्यों उन्हें आप पीडीएफ फॉर्मेट में बना कर भेज दे !
- कुछ दिनों बाद आपको इस e stamp login id and password सीसी की तरफ से भेज दिया जाता है !
- अब आप इस टाइम यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से स्टांप बेचने का काम शुरू कर सकते हैं !
csc e stamp registration FAQ
Q1 : CSC E Stamp Service क्या है ?
E Stamp Service ऑनलाइन स्टांप पेपर बेचने का काम है
Q2 : E Stamp vendor कैसे बने ?
इसके लिए आपके पास csc id होनी चाहिए , और आप इसके लिए आवेदन https://www.shcilestamp.com/E-Download.html से कर सकते हैं
Q3 : csc e stamp registration प्रक्रिया क्या है ?
स्टांप की वेबसाइट पर जाकर e stamp vendor form Download करके डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करना होगा !
Q4 : e stamp क्या है ?
ई स्टांप एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक स्टांप पेपर है
Q5 : E Stamp Service कमीशन क्या है ?
इसके लिए आपको सरकार से कमीशन दिया जाता है
Q6 : e stamp vendorlicence कैसे लें ?
इसके लिए सीआईडी होना चाहिए और आप सीएससी डिस्टिक मैनेजर से संपर्क करें !
Madhya Pradesh ke VLE bhi kar sakte he kya
किसको मिल सकता है ?