Table of Contents
census or jangadna 2021, जल्द होने जा रही जनगणना 2021 पूछे जंगे 31 सवाल
भारत सरकार समय-समय पर अपने देश की जनगणना करवाती रहती है ! यह जनगणना आर्थिक या संख्या के आधार पर हो सकती है ! जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं की हाल ही में आर्थिक जनगणना 2020 का कार्यक्रम जारी है ! जिसके तहत पूरे देश में आर्थिक स्थिति के अनुसार जनगणना की जा रही है ! भारत सरकार ने 2011 में जनगणना करवाई थी ! जिसे हम census 2011 नाम देते हैं ! अब भारत सरकार जल्दी 2021 भारत जनगणना (census or jangadna 2021) का कार्यक्रम शुरू करने वाली है ! यह जनगणना यह जनगणना पूरी तरह से डिजिटल होगी ! पूरे देश में अगले साल शुरू होने वाली जनगणना में आप घर बैठे अपने मकान और परिवार का बेवरा ऑनलाइन भर सकेंगे ! census or jangadna 2021 महानिदेशालय द्वारा तैयार हुए पोर्टल के जरिए की जाएगी !
2021 की जनगणना में आप अपना Detail स्वयं भर सकेंगे ! यदि आप अपना Detail स्वयं नहीं भरना चाहते हैं ! तो आपके पास गणना कार आकर कागज की सीट या स्मार्टफोन पर आपका डाटा भरेगा ! 2021 की जनगणना दो चरणों में की जाएगी !
यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना
2021 जनगणना पहला चरण (census or jangadna 2021 first stag)
यह चरण 16 मई से लेकर 30 जून 2020 तक चलेगा ! इन 45 दिनों में मकान सूचीकरण एवं मकान गढ़ना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (इनपीआर) को दर्ज किया जाएगा ! पहले चरण (census or jangadna 2021 ) में मकान सूचीकरण व मकानों की गणना से जुड़े 34 सवाल पूछे जाएंगे !
2021 जनगणना दूसरा चरण
दूसरे चरण में नागरिकों की गिनती का काम 9 से 28 फरवरी 2021 के बीच प्रस्तावित है ! इसे गणनाकार जो मोबाइल पर आंकड़े दर्ज नहीं कर सकते हैं ! वह कागज पर भी आंकड़े ले सकते हैं ! जबकि दूसरे चरण (census or jangadna 2021) में आपके परिवार से जुड़े 28 सवाल पूछे जाएंगे ! 2011 की जनगणना में पहले चरण में 35 और दूसरे चरण में 29 सवाल पूछे गए थे !
जनगणना 2021 के लिए राज्य पत्र जारी देनी होगी 31 जानकारी (census or jangadna 2021, 31 question)
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
भारत सरकार यह जनगणना बहुत ही हाईटेक तरीके से करवाने जा रही है ! भारत सरकार को 31 सवालों के जवाब देने होंगे ! जनगणना कार्य में लगे कर्मचारी घर में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए घर जाएंगे !
जनगणना करने वाले व्यक्ति का मानदेय/सैलरी
प्रगढक या सुपरवाइजर को मानदेय/सैलरी दो हिसाब से दी जाएगी ! यदि जनगणना मोबाइल से ऑनलाइन करता है तो उसे 25000 मानदेय मिलेगा ! वही प्रगढक या सुपरवाइजर जनगणना कागज पर करता है ! तो उसे 17500 मानदेय/सैलरी मिलेगा !
चरण मोबाइल एप्स कागज पर
मकान सूचीकरण एवं मकान गणना 7500 5500
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर ( एनपीआर) 6250 3750
जनसंख्या की गिनती 11,250 8250
कुल मानदेय 25,000 17,500
csc census or jangadna 2021
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं , इस समय आर्थिक जनगणना चल रही है ! जो कि common service center संचालक द्वारा की जा रही है ! यदि जनगणना कॉमन सर्विस संचालक (csc vle ) के द्वारा सही की जाती है ! तो आने वाली जनगणना भारत सरकार सीएससी (csc )को दे सकती है ! और इसका फायदा सीएससी वेली को मिल सकता है ! अन्यथा यह जनगणना सरकारी कर्मचारियों द्वारा कराई जाएगी ! यह तो आने वाला समय ही बताएगा !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
Dear sir
मै अभी बेरोजगार हूँ । मुझे ये काम करना है।
Midshipmen Bala
मे ऐक मजदुर हू जब ये काम करने के लिए
मै एक मजदूर हूं
मै अभी बेरोजगार हूँ । मुझे ये काम करना है।8875424713
i liked to join in 2021 census.
Mai bhi ye kam karunga
Mai bhi berozgaar hu
Mere name jyotiprakash kumar
Mera mobile number 6205660560
मेरा भाई बेरोजगार है। ऊसे यह काम मिलना चाहिए।
मैं बेरोजगार हूं मुझे यह काम मिलना चाहिए सर प्लीज और मेरा ग्रेजुएट कंप्लीट भी है
मैं बेरोजगार हूं मुझे काम मिलना चाहिए सर प्लीज मेरा बीए फाइनल कंप्लीट है और मेरा मोबाइल नंबर 7905298539 ,9451147186
Give the jov I am iti study complete
id or password lagbe
Hello sar mujhe ye work krna h