annadata sukhibhava yojana aavedan

annadata sukhibhava yojana in hindi :

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में किसानो के लिए एक नई सरकारी योजना को शुरू किया है ! जिसका नाम अन्नदाता सुखिभवा योजना ( annadata sukhibhava yojana) है ! एस योजना तहत राज्य सरकार किसानों को 4000 की वित्तीय सहायता देगी ! इसका मतलब है कि हर किसान को प्रतिवर्ष 6000 + 4,000 =10000 की सहायता मिलसकेगी ! जैसा की क्यों सभी को पता है कि केंद्र सरकार किसानों के लिए 6000 प्रतिवर्ष की सहायता देने का ऐलान कर दिया है! इसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ! एस योजना का शुभारंभ हो चुका है ! और जल्द ही किसानों को इसका पैसा सीधे बैंक खाते में आने लगेगा ! annadata sukhibhava yojana aavedan कैसे करे ये निचे बताया गया हैं !

आंध्र प्रदेश सरकार ने अपने किसानों के लिए अन्नदाता सुखी भव योजना के तहत 4000 प्रति वर्ष की सहायता देने का ऐलान किया है ! जो किसान आंध्र प्रदेश के निवासी है ,उनको 10000 की सहायता मिलेगी ! जो की केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मदद से होगी ! 

annadata sukhibhava yojana kya hain:

अन्नदाता सुखीभव योजना का मुख्य उद्देश्य को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है ! इस योजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश के सभी निम्न वर्ग के किसानों को प्रति वर्ष रवि तथा खरीफ की फसल हेतु 5000 की सहायता की जाएगी ! यह राशी किसान की बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी ! ताकि इस योजना का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे ! इस योजना का लाभ उठाने हेतु मालिक और किराएदार किसान की पात्र है !

यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान

अन्नदाता सुखीभव योजना में कितने किसान है पात्र :

अन्नदाता सुखीभव योजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश के करीब 95 लाख किसान पात्र है ! राज्य सरकार को प्रतिवर्ष 20 करोड़ खर्च करने होंगे ! ताकि राज्य के सभी पात्र किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके ! इस योजना का शुभारंभ  शुरू कर दिया गया हैं  !

यह भी पढ़े : सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे :

अन्नदाता सुखीभव हो योजना के दस्तावेज :

1. आधार कार्ड
2. बैंक अकाउंट
3. निवास प्रमाण पत्र
4. पहचान पत्र
5.खेती के कागज
6. पासपोर्ट साइज फोटो
इन सभी आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी !  इस स्कीम के तहत किसानों के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं  !

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अन्नदाता सुखी भव योजना की पात्रता :

यदि आप अन्नदाता सुखी भव योजना में आवेदन (annadata sukhibhava yojana aavedan)करना चाहते हैं ! तो आपको निम्न योगिता या पात्रता रखनी होगी !
1. इस स्कीम के अंतर्गत केवल आंध्र प्रदेश के किसान ही आएंगे !
2. आपके पास खेती योग्य भूम होना आवश्यक है !
3. इस स्कीम का लाभ छोटे और सीमांत किसानों को मिलेगा !

 

annadata sukhibhava yojana aavedan :

प्रत्येक पात्र किसान और जो किसान इसके लिए अप्लाई करना चाहता है ! वह इसके लिए आवेदन कर सकेगा ! अन्नदाता सुखी हो योजना के तहत आंध्र प्रदेश की ऑनलाइन आवेदन कर

सकेंगे ! इसके लिए स्टेप फॉलो करना है !
1. आपको आंध्र प्रदेश की वेबसाइट पर जाना होगा
2. आपको Login button पर क्लिक  करना होगा !
3. अब आपको अपना आधार नम्बर डाल कर वेरीफाई होना होगा !
4. अब आपको अपनी साडी जानकारी भरनी होगी  !
5.जैसे की बैंक की , परिवार आदि की !

ज्यादा जानकारी के लिए आप या विडियो देख ले ! यंहा पर मैंने बताया हैं की आपको कैसे ऑनलाइन आवेदन करना हैं !

 

 

महत्वपूर्ण जानकारियां :

 

Leave a Comment