Table of Contents
Aatmanirbhar Bharat abhiyan Package,आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया
राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया ! पीएम ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ (Aatmanirbhar Bharat abhiyan Package) को नई गति देगा ! आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए इसमें सभी पर बल दिया गया है ! प्रधानमंत्री नेकहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं ! जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है ! उसे जोड़ दें तो येकरीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है ! ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है !
Aatmanirbhar Bharat abhiyan Package important point
1. कोरोना के खिलाफ जंग के बीच देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम ने किया महापैकेज का ऐलान !
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के ‘आत्मनिर्भर भारत’ पैकेज का ऐलान किया !
3. यह रकम सरकार की राजस्वों के जरिये कुल सालाना कमाई से भी ज्यादा है, जीडीपी के करीब 10% के बराबर !
यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020
अर्थव्यवस्था के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कल 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज ( Aatmanirbhar Bharat Economic Package) की घोषणा की है, ! वह सरकार की 1 साल की कुल राजस्व कमाई से भी ज्यादा है ! पीएम मोदी ने कहा कि इस पैकेज से देश की तस्वीर बदल जाएगी. कोरोना संकट से उबरने में हर किसी को मदद मिलेगी ! उन्होंने कहा कि ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग ! हमारे MSME के साथ ही हमारे मजदूर भाईयों के लिए भी है !
Aatmanirbhar Bharat abhiyan Package facts
हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि 20 लाख करोड़ रुपये की गिनती कैसे की जाएगी ! इससे देश की तस्वीर कैसे बदलेगी? आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं ! सबसे पहले जान लीजिए कि 20 लाख करोड़ यानी 20000000000000, जिसमें कुल 13 जीरो होते हैं !
1. 20 लाख करोड़ रुपये भारत की जीडीपी का 10 फीसदी हिस्सा है.
2. भारत का राहत पैकेज पाकिस्तान के बजट से 6 गुना ज्यादा है
3. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पीएम मोदी ने ये ऐलान किया है !
4. पीएम मोदी ने कहा कि थकना, हारना, टूटना-बिखरना, मानव को मंजूर नहीं है ! सतर्क रहते हुए, ऐसी जंग के सभी 5.नियमों का पालन करते हुए ! अब हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है !
6. पीएम मोदी ने इसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ पैकेज नाम दिया है. उन्होंने कहा कि इस पैकेज से अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगेगी !
7. अमेरिका ने अपनी जीडीपी का 13 फीसदी हिस्सा राहत पैकेज के रूप में देने का ऐलान किया है !
8. भारत दुनिया में 5वें नंबर पर अपनी जीडीपी का 10 फीसदी हिस्सा राहत पैकेज के तौर पर ऐलान करने वाला देश बन गया है !
9. आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के साथ ही हमारे मजदूर भाइयों के लिए भी है !
भारत का पीएम मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 के फायदे
आत्मानबीर भारत अभियान 2020 के प्रमुख लाभार्थी निम्नलिखित हैं
1. श्रमिक / मजदूर / श्रमिक !
2. किसान !
3. दैनिक वेतन अर्जन !
4. जो लोग देश के विकास के लिए काम करते हैं !
5. मध्यम वर्ग के लोग जो सरकार को आयकर देते हैं !
6. उच्च वर्ग के लोग जो अर्थव्यवस्था को ताकत देते हैं !
MSME सेक्टर को 3 लाख करोड़ बिना गारंटी के
आज सरकार ने सबसे जयादा फायदा को msme सेक्टर को मिली ! इनमे से वो कुछ निम्न हैं !
1. MSME को 4 साल के लिए लोन दिया जाएगा ! 25 करोड़ तक लोन से 100 करोड़ टर्नओवर वालों को फायदा होगा !
2. 4 साल के लोन में मोरेटोरियम 12 महीने ! कॉलेटरल फ्री लोन से 45 लाख MSME को फायदा होगा !
3. 3 लाख करोड़ में से 20 करोड़ NBFC के लिए ! एमएसएमई के लिए 50000 करोड़ का फंड ऑफ फंड्स बनेगा !
4. MSMEs के लिए 50 हजार करोड़ का फंड ऑफ़ फंड्स बनेगा !
MSMEs की परिभाषा बदलेगी
आज से MSMEs की परिभाषा सरकार बदलेगी जिसमे काफी चीजों में बदलाव किया जायेगा
1. 10 करोड़ से 50 करोड़ वाली कंपनी स्माल रहेगी ! 200 करोड़ से कम वाले में ग्लोबल टेंडर नहीं होगा ! एमएसएमई को लाभ दिया जाएगा !
2. ईपीएफ में 2500 करोड़ रुपए का निवेश होगा ! EPF को लेकर पहले दी गई राहत जून, जुलाई और अगस्त में भी सरकार द्वारा दी जाएगी !
3. MSME को e मार्केट से जोड़ा जाएगा !Discom में 90 हजार करोड़ की नकदी डालेंगे ! ईपीएफ में सरकारी मदद से 72 लाख कर्मचारियों को फायदा !
4. ईपीएफ में निजी कंपनियों के अंशदान को 12 फीसद से घटाकर 10 फीसद किया गया ! ईपीएफ में कटौती एंप्लॉयर्स को 6800 करोड़ का फायदा !
5. एमएसएमई के लिए ई-मार्केट लिंकेज पर जोर दिया जाएगा ! सरकार एमएसएमई के बाकी पेंमेंट 45 दिनों के अंदर करेगी !
6. एनबीएफसी, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों और MFIs के लिए 30,000 रुपये की नकदी सुविधा ! डिस्कॉम को कैश फ्लो की भारी दिक्कत !
7. TDS रेट में 25 फीसद की कटौती ! सभी तरह के पेमेंट पर लागू होगा ! कल से 31 मार्च तक रहेगा लागू !
वर्ष 2019-2020 के लिए आयकर रिटर्न की देय तिथि अब 31 जुलाई और 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 तक कर दी गई है ! ठेकेदारों के लिए बड़ी राहत का एलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा ! कि सभी केंद्रीय एजेंसियां कॉन्ट्रैक्टर्स को बिना किसी शुल्क के काम पूरा करने के लिए छह माह का अतिरिक्त समय देंगी !
रियल एस्टेट डेवलपर्स को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने परियोजना पूरी करने ! और रजिस्ट्रेशन की समयसीमा को छह माह के लिए बढ़ा दिया है !
पांच आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विकास के स्तंभ
आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 के विकास के लिए 5 बुनियादी स्तंभ हैं
1) अर्थव्यवस्था
2) इन्फ्रास्ट्रक्चर
3) हमारा सिस्टम
4) डेमोग्राफी
5) मांग और आपूर्ति श्रृंखला
आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 से लाभान्वित होने वाले क्षेत्र
निम्नलिखित क्षेत्रों को आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 से अत्यधिक लाभ होगा
१. प्राथमिक क्षेत्र- कृषि क्षेत्र, खनन क्षेत्र, मत्स्य पालन क्षेत्र !
२. माध्यमिक क्षेत्र- निर्माण क्षेत्र, विनिर्माण और उपयोगिताएँ, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), कुटीर उद्योग आदि !
३. सेवा / तृतीयक क्षेत्र- खुदरा, पर्यटन, बैंकिंग, रियल एस्टेट, मनोरंजन, संचार, आतिथ्य और अवकाश, आईटी सेवाएं आदि !
४. चतुर्भुज क्षेत्र- सार्वजनिक क्षेत्र, शिक्षा, अनुसंधान और विकास !
आपके द्वारा पूछे गए सवाल /Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q- What is Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan/आत्मनिर्भर भारत अभियान क्या हैं
A- Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan केंद्र सरकार की एक नई पहल है ! आत्मनिर्भर मतलब खुद को संपन बनाना ! भारत अपने यंहा सभी तरह के प्रोडक्ट बनाने में सक्षम
बने !
Q- Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan package/आत्मनिर्भर भारत अभियान बजट
A- पीएम ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ (Aatmanirbhar Bharat abhiyan Package) को नई गति देगा
!
Q- आत्मनिर्भर भारत अभियान से किनको फायदा मिलेगा
A- सबसे जायदा फायदा किसानों, मजदूरों, निर्माण श्रमिकों, मध्यम वर्ग के लोगों, सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिकों, उच्च वर्ग के लोगों ! और उन सभी जो अर्थव्यवस्था के विकास के लिए कड़ी मेहनत करते हैं !
Q- आत्मनिर्भर भारत अभियान का फायदा क्या हैं
A- एस अभियान से देश में नये रोजगार उत्पन होगे,लोग खुद का काम कर पाएंगे !
Q- क्या आत्मनिर्भर भारत अभियान से नौकरी उत्पन होगी
A जी हा
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
Kya hame bhi mil sakta hi
मेरे पास मजदूर कार्ड है
मुझे चाहिए ये हकीम
9992215001
Sir majhe call center lena hai