Aarthik jangadna vle commission

Aarthik jangadna vle commission List

अप्रैल 2019 में आर्थिक सर्वे शुरू (Aarthik Survey 2019) होने जा रहा है ! इस आर्थिक सर्वे में 12 करोड़ हाउसहोल्ड का आर्थिक सर्वे किया जाएगा ! इस आर्थिक सर्वे को करने के लिए लगभग 15 लाख नए लोगों की जरूरत होगी ! जिनको Enumrator कहा जाएगा ! आर्थिक सर्वे का काम आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के अधीन काम करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर की देखरेख में होगा ! इस जनगढ़ना का काम के लिए csc vle Registration Enumrator/Supervisor के रूप में करना होगा ! जिसके लिए सीएससी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जा चुका है ! कॉमन सर्विस सेंटर इस साल होने वाली 7 वीं आर्थिक जनगणना के लिए 15 लाख Enumrator तैयार कर रहे हैं !
Aarthik jangadna vle commission अब आ चूका हैं !

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

कब होगा स्टार्ट (when start Economic survey 2019):

अभी तक Economic Survey 2019 कब स्टार्ट होगा इसकी कोई डेट नहीं आई है ! लेकिन यह अप्रैल महीने के पहले किसी भी हालत में स्टार्ट कर दिया जाएगा ! इस साल अक्टूबर तक आर्थिक सर्वे का काम पूरा हो जाएगा ! जैसा की हम जानते हैं की आर्थिक सर्वे का काम vle को दिया गया हैं !

यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी

किन vle को मिलेगा Aarthik survey 2019 का काम :

यह Aarthik Survey 2019 csc के माध्यम से होना है ! जिसमें VLE का अहम रोल होगा ! देश का प्रतीक vle आर्थिक जनगणना 2019 का काम कर सकेगा ! vle को अपने नीचे 10 एनुम्रटर भी जोड़ने होंगे , जो गणना कार कहलाएंगे ! इनका काम डाटा को लाना होगा !(Aarthik jangadna vle commission )

यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता

csc vle Registration Enumrator/Supervisor:

जैसा कि आपको पता ही होगा , कि डिजिटल सेवा पोर्टल पर आर्थिक सर्वे फॉर्म आ चुका है ! जब वहां पर आप रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं ! तो आपको दो ऑप्शन मिलते हैं !
1. Registration for Enumator.
2. Registration for Supervisor.
रजिस्ट्रेशन करते समय ध्यान देना है कि csc vle Registration Enumrator/Supervisor के रूप में काम करना चाह रहे हैं ! sallary in aarthik jangadana 2019 जाने आयेंगे !

 

कौन हैं Enumrator or Supervisor? :

csc vle Registration Enumrator/Supervisor के रूप में डिजिटल सेवा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन आर्थिक सर्वे 2019 के लिए करना चाहते हैं ! तो आपको किसमे रजिस्ट्रेशन करना है अभी क्लियर नहीं किया गया है ! मैं आपको अभी यही कहना चाहूंगा ! आप पहले अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से बात करो और इसके बाद ही csc vle Registration Enumrator/Supervisor के रूप में करें ! Aarthik jangadna vle commission जाने आयेंगे !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान

csc vle Enumrator कौन हैं :

आर्थिक सर्वे 2019 में csc vle Enumrator कौन हैं ! यह आपको जानना बेहद जरूरी हैं ! जैसा कि आप सभी लोगों को पता है ! Aarthik Survey 2019 का काम CSC को दिया गया है ! आप यह भी जानते हैं की CSC VLE 5 लोगों को नौकरी देने वाला है ! तो CSC VLE जिन लोगों को नौकरी देगा या दूसरे शब्दों में कहें जो CSC VLE के अंडर जो 10 लोग काम करेंगे ! उनको ही csc vle Enumrator कहा जा रहा है !

 

csc vle Supervisor कौन हैं :

आप लोगों को जैसा कि पता है ,csc vle Registration Enumrator/Supervisor के रूप में करना हैं ! अभी तक आप यह तो जान ही चुके हैं csc vle Enumrator कौन हैं ! अब आपको यह जानना है की csc vle Supervisor कौन हैं ! मैं आपको बता दूं जो VLE 5 Enumrator को अपने नीचे जुड़ेगा ! उनका काम होगा डाटा को लाना ! आब यह डाटा ऑनलाइन करना भी होगा ! तो Supervisor इस डाटा को ऑनलाइन करेगा ! जोकि एक CSC VLE होगा !(Aarthik jangadna vle commission)

कितने समय में पूरा होगा Economic survey 2019 का काम :

यदि हम पहले की बात करें तो कोई भी सर्वे करने में 2 से 3 साल का समय लगता था ! लेकिन इस बार मात्र 6 महीने के अंतराल में करना है ! यह कोई आसान नहीं है लेकिन उसको पूरा करने में सीएसई पूरी तत्पर रहेगी ! कॉमन सर्विस सेंटर इस साल होने वाली 7th Economic Survey 2019 के लिए 15 लाख एन्यूमरेटर्स तैयार कर रहे हैं ! उन्होंने कहा कि समान कार्यबल का इस्तेमाल जनसंख्या की जनगणना के लिए भी किया जा सकता है ! जो वर्तमान में 10 साल के बजाय हर दो साल में हो सकता है ! sallary in aarthik jangadana 2019 !

 

Aarthik jangadna vle commission

Aarthik jangadna Supervisor commission

3.50 रुपिया घरों के लिए
4.50 रुपिया छोटे दुकान के लिए
6.50 रुपिया फैक्ट्री के लिए

 

Aarthik jangadna Enumerator commission

10 रुपिया घरों के लिए
16 रुपिया छोटे दुकान के लिए
20 रुपिया फैक्ट्री के लिए

पंजीकरण की प्रकिया 24 मार्च 2019 से पहले करना आप सब सुनिश्चित करे

CSC SPV द्वारा राशि का भुगतान VLE के खाते में किया जाएगा

 

महत्वपूर्ण जानकारियां :

 

Leave a Comment