Table of Contents
voter id correction online in hindi
दोस्तों यदि आप अपने वोटर आईडी में किसी भी टाइप का करेक्शन (voter id correction online)कराना चाहते हैं ! तो आप इस पोस्ट में बने रहे ! क्योंकि आज हमआपको वोटर आईडी में यदि आपका नाम ,पता जन्मतिथि, फोटो आदि गलत है ! तो आप घर बैठे आसानी से वोटर आईडी कार्ड में बदलाव कर सकते हैं ! हालांकि यदि आप वोटर आईडी मेंअपना नाम बदलना चाहते हैं ! तो उसके लिए आपको एक वैलिड प्रूफ देना होगा ! जैसे कि आधार कार्ड ,राशन कार्ड ,पासपोर्ट ,बिजली बिल आदि !
वोटर आईडी कार्ड पर नाम बदलवाने ( voter id correction online)या उसे सही करवाना के लिए दोनों तरीके उपलब्ध है ! अगर आप ऑफलाइन तरीके से अपने वोटरआईडी कार्ड पर नाम बनवाना चाहते हैं ! तो उसने निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी को अपने नाम के प्रमाण पत्र के साथ सप्लीकेशन फॉर्म को देना होगा ! फिर वेरिफिकेशन के बाद आपकानाम निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी सूची में सही कर दिया जाए ! नया वोटर कार्ड आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है ! लेकिन आज हम बताने वाले हैं , अपने वोटर आईडी कार्ड में घर बैठेऑनलाइन बदलाव कैसे कर सकते हैं !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
How can I correct my name in voter id online:
मतदाता पहचान पत्र सुधार (voter id correction online) के लिए निम् स्टेप फॉलो करे
1. “मतदाता सूची में प्रविष्टियों के सुधार” शीर्षक वाले अनुभाग पर जाएँ और उस पर क्लिक करें !
2. एक नया पेज खुलता है। पृष्ठ में “फ़ॉर्म 8” पर क्लिक करें !
3. यह आपको वास्तविक पृष्ठ पर ले जाएगा, जिसमें आप मतदाता कार्ड सुधार के लिए अनुरोध कर सकते हैं !
4. फॉर्म में नाम सुधार वाले बॉक्स में क्लिक करके , सही नाम विवरण दर्ज करें !
5.अब आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना हैं !
6.आपका voter card आपके पते पर भेज दिया जायेगा !
यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी
How can I change my voter ID address online
मतदाता पहचान पत्र सुधार (voter id correction online)के लिए निम् स्टेप फॉलो करे
1. “मतदाता सूची में प्रविष्टियों के सुधार” शीर्षक वाले अनुभाग पर जाएँ और उस पर क्लिक करें !
2. एक नया पेज खुलता है। पृष्ठ में “फ़ॉर्म 8” पर क्लिक करें !
3. यह आपको वास्तविक पृष्ठ पर ले जाएगा, जिसमें आप मतदाता कार्ड सुधार के लिए अनुरोध कर सकते हैं !
4. फॉर्म में पता सुधार वाले बॉक्स में क्लिक करके , सही पते का विवरण दर्ज करें !
5. अपने नाम और पते, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र और अपने नए पते सहित आवश्यक विवरण भरें।
6.अब आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना हैं !
7.आपका voter card आपके पते पर भेज दिया जायेगा !
यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता
How can I change my photo in voter ID online
मतदाता पहचान पत्र सुधार (voter id correction online)के लिए निम् स्टेप फॉलो करे
1. आपको अपने राज्य मतदाता सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
2. “मतदाता सूची में प्रविष्टियों का सुधार” विकल्प चुनें !
3. “फॉर्म 8” चुनें और फॉर्म अपने आप खुल जाएगा !
4.आपको राज्य, विधानसभा और निर्वाचन क्षेत्र का नाम चुनने के लिए कहा जाएगा !
5.अब आपको फोटो बदले वाले बॉक्स में क्लिक करके,नहीं फोटो अपलोड करनी होगी !
6.अब आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना हैं !
7.आपका voter card आपके पते पर भेज दिया जायेगा !
यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
voter id correction online कितने दिन लगेंगे
आप इसे अद्यतन जानकारी के साथ नया वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करने में लगभग 30 दिन का समय लगने की उम्मीद कर सकते हैं ! लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप भारतके किस हिस्से में रहते हैं
voter id correction online process
1. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाएं !
2. होमपेज पर मौजूद ‘ Correction of entries in electoral roll/ मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार’ ऑप्शन पर क्लिक करें
3. अब आपके सामने ‘प्रारूप 8’ शीर्षक से फॉर्म खुलकर आ जाएगा। यदि आप फॉर्म की भाषा बदलना चाहते हैं तो राइट साइड में उसे बदलने का भी ऑप्शन मिलेगा !
Download Duplicate Voter id card
4. इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरें ! जिन जानकारियों के साथ ‘*’ बना हो, उन्हें भरना अनिवार्य है !
5. आपको अपनी वोटर आईडी में जो भी सही कराना है , उस वाले बॉक्स पर क्लिक कर दो !
6. आपने जिस बॉक्स पर क्लिक किया है , उसकी सही जानकारी नीचे भर दे !
7. आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई कराएं !
8. अब आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना हैं , जैसे ही आप अपना फॉर्म सबमिट करेंगे ! आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है ,जिससे आप अपने वोटर आईडी कार्ड ट्रैक कर सकते हैं !
9.आपके द्वारा सही किया गया वोटर आईडी आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाता है !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन