pm shramyogi mandhan yojana online registration

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana online registration

भारत सरकार ने प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धान (PM-SYM) की शुरुआत की है ! जो 18-40 वर्ष की आयु के असंगठित श्रमिकों के लिए एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है ! जिनकी मासिक आय 15,000 / – से कम है ! कर्मचारी को किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) ! कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन योजना के तहत कवर नहीं किया जाना चाहिए ! प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना ,pm shramyogi mandhan yojana online registration (PMSYMY) का ऐलान हुआ ! उन्होने कहा कि 55 से 200 रुपये के मासिक योगदान पर कामगारों को उनकी 60 साल की आयु के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलेगी ! प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत ,असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कामगारों को रिटायरमेंट के बाद एक न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी जाएगी !

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana का फायदा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले ! ऐसे मजदूरों को मिलेगा जिनकी मासिक आमदनी 15 हजार रुपये से कम है ! सरकार के इस कदम से घरेलू नौकरानियों , ड्राइवरों , प्लबंर , बिजली का काम करने वाले कामगारों को फायदा हो सकता है !

pmsymy Eligible person :

 

pm shramyogi mandhan yojana online registration के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों पर ही लागू होगी ! इनमें घर में काम करने वाले, रेहड़ी लगाने वालेदुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर, रिक्शाचालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगारइत्यादि शामिल हैं !

यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना पात्रता :

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना पात्रता मानदंड निम्न हैं
1.PMSYMY के तहत पेंशन प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को असंगठित क्षेत्र में काम करना चाहिए !
2. व्यक्ति का वेतन 15,000 प्रति माह रुपये से कम होना चाहिए !
3.Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana से असंगठित क्षेत्र के 42 करोड़ श्रमिकों को लाभ होने वाला है !
4. प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में घरेलू नौकरानियों , ड्राइवरों , प्लबंर , बिजली का काम करने वाले कामगार,रिक्शा चालक, रैग पिकर और अन्य छोटे स्तर के मज़दूर शामिल हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता

PM Shram Yogi Maandhan Yojana contributioin chart

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत 18 से 28 आयु वर्ग के लिए आपको हर महीने 55 से लेकर 100 तक जमा करने होंगे ! श्रम मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार यह कंट्रीब्यूशन निम्न प्रकार होगा ! pm shramyogi mandhan yojana online registration करने के बाद आपको निम्न पैसे जमा करने होगे !

 

व्यक्ति की उम्र साल मेंव्यक्ति द्वारा जमा (रुपये )सरकार द्वारा जमा (रुपये )
185555
195858
206161
216464
226868
237272
247676
258080
268585
279090
289595
29100100
30105105
31110110
32120120
33130130
34140140
35150150
36160160
37170170
38180180
39190190
40200200

 

pm shramyogi mandhan yojana online registration :

इस योजना से जुड़ने के लिए श्रमिकों को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में आधार कार्ड और बचत/जन-धन खाते के दस्तावेज के साथ जाना होगा ! अधिक जानकारी के लिए केंद्र व राज्यसरकार के श्रम कार्यालयों और एलआईसी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं ! या आप अपने नजदीकी LIC ऑफिस में भी जाकर संपर्क कर सकते हैं ! यदि आप कंप्यूटर या मोबाइल चलना जानते हैं तो आप खुद भी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं !

यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान

pm shramyogi mandhan yojana online registration process

यदि आप खुद से pm shramyogi mandhan yojana online registration करना चाहते हैं तो आपको निम्न स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे !

1. सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा https://maandhan.in/vyapari

pm sharam yojana online registration
pm sharam yojana online registration

2. अब आपको self enrollment पर click क्लिक करना होगा ! और आपको click here to guest login पर click क्लिक करना होगा !

pm shram yogi mandhan yojana onine registration
pm shram yogi mandhan yojana onine registration

3. अब आपके सामने निचे दिए गए पोर्टल में आप्शन देखेगा ! अब आपको अपना मोबाइल न और इमेज कोड डाल कर otp वेरीफकरवाना होगा !

pmsymy registration
pmsymy registration

 

4. इसके बाद आपके सामने new enrollment का आप्शन आ जायेगा ! अब आपके सामने एनरोलमेंट फॉर्म खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको व्यक्ति की सारी जानकारी भर देनी हैं ! जिससे उसका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाये !

pmsymy online registration csc process
pmsymy online registration csc process

pm shramyogi mandhan yojana online registration important point :

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

1. मासिक योगदान सब्सक्राइबर्स के बैंक खाते से तब तक लिया जाएगा ! जब तक कि वह 60 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेता !
2. यह योजना 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा के बीच असंगठित मजदूरों के लिए खुली है !
3. कृपया सुनिश्चित करें कि सही बैंक खाते का विवरण आवेदन सह अनिवार्य रूप में भरा गया है !
4. योजना में नामांकन के लिए कोई शुल्क या कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है !

 

महत्वपूर्ण जानकारियां :

 

 

 

 

3 thoughts on “pm shramyogi mandhan yojana online registration”

  1. Maandhan gonna ka form fill khud Kiya tha kuch per pe ding rh gya ab apne se nhi login nhi ho RHA hi csc ka dikhata kaise hoga

    Reply

Leave a Comment