Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana online Aavedan

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana :

पीयूष गोयल ने बजट 2019 में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए मेगा पेंशन योजना की घोषणा की है ! प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना ,Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana (PMSYMY) का ऐलान हुआ ! उन्होने कहा कि 55 से 200 रुपये के मासिक योगदान पर कामगारों को उनकी 60 साल की आयु के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलेगी ! प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत ,असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कामगारों को रिटायरमेंट के बाद एक न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी जाएगी ! केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शर्तें जारी कर दी है ! यह स्कीम 15 फरवरी 2019 से लागू होगी ! योजना से जुड़ने वाले लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी ! पेंशनर की मौत होने पर केवल उसका जीवनसाथी फैमिली पेंशन का हकदार होगा !यानी ऐसी स्थिति में बच्चे पेंशन के लिए पात्र नहीं !

 

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana में इनको मिलेगा लाभ :

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों पर ही लागू होगी ! इनमें घर में काम करने वाले, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगार इत्यादि शामिल हैं !

यह भी पढ़े : सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे :

PMSYMY जरुरी दस्तावेज़ :

दोस्तों यदि आप प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ लेना चाह रहे हैं ! तो आपके पास कुछ कागजात होना अति आवश्यक है ! जैसे कि
1. आवेदक का आधार कार्ड
2. आवेदक का किसी भी बैंक में खाता
3. वह असंगठित क्षेत्र में कार्यकर्ता हो !
4. उसकी आय 15,000 प्रति महीना से कम हो!

 

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana किनको लाभ नहीं मिलेगा :

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अंतर्गत कुछ ऐसे लोग हैं ! जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1. आपकी उम्र 18 से कम है और 40 से ज्यादा है तो आप प्रधानमंत्री श्रम योजना के अंतर्गत लाभान्वित नहीं हो पाएंगे !
2. यदि आप पहले से ही किसी सरकारी अन्य पेंशन स्कीम का हिस्सा है ! तब भी आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे !

यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान

PMSYMY के अंतर्गत क़िस्त ना देने पर क्या होगा :

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति अपनी मासिक किस्त नहीं अदा कर पाता है ! तो उस सदस्य को ब्याज के साथ बकाए का भुगतान करके कंट्रीब्यूशन को नियमित करने की अनुमति होगी ! यह ब्याज सरकार तय करेगी !

 

PMSYMY के अंतर्गत 60 साल से पहले पैसा निकालने पर क्या होगा :

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति 60 साल से पहले पैसा निकालना चाहता है ! तो उसे क्या करना होगा ! इस योजना के तहत आपको कम से कम 10 साल तक पैसा जमा करना होगा ! यदि आप 10 साल बाद पैसा निकालना चाहते हैं ! तो आपका जमा हुआ पैसा और उस पर साधारण ब्याज लग कर वापस कर दिया जाए ! आप यही पैसा 60 साल के पहले निकालते हैं ! तब भी आपके द्वारा जमा किया गया पैसा और ब्याज के साथ आपको लौटा दिया जाए !

यह भी पढ़े : श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन

PMSYMY के अंतर्गत मौत होने पर क्या होगा :

किसी कारणवश उस व्यक्ति की मौत हो जाने पर जीवन साथी के पास इस स्कीम को चलाने का विकल्प होगा ! यदि वह चाहता है , की यह स्कीम चलती रहे तो उसको नियमित योगदान करना होगा ! यदि पैसा जमा करने वाले और उसके जीवन साथी दोनों की मौत हो जाती है ! तो इस दशा में पूरी रकम को वापस फंड में क्रेडिट कर दिया जाएगा !यदि व्यक्ति विकलांग हो जाता है ! तो वह अपना सारा पैसा ब्याज के साथ वापस लेने का हकदार होगा ! व्यक्ति की मौत हो जाने पर इस योजना का लाभ उनके बच्चों को नहीं दिया जाए !

 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान्य धन योजना में कितना पैसा जमा करना होगा :

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत 18 से 28 आयु वर्ग के लिए आपको हर महीने 55 से लेकर 100 तक जमा करने होंगे ! श्रम मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार यह कंट्रीब्यूशन निम्न प्रकार होगा !

 

व्यक्ति की उम्र साल मेंव्यक्ति द्वारा जमा (रुपये )सरकार द्वारा जमा (रुपये )
185555
195858
206161
216464
226868
237272
247676
258080
268585
279090
289595
29100100
30105105
31110110
32120120
33130130
34140140
35150150
36160160
37170170
38180180
39190190
40200200

 

यदि आप यह स्कीम अपनी उम्र की 40 साल तक चला लेते हैं ! तो आप इस स्कीम का फायदा अपनी 60 साल उम्र की बात ले सकते हैं ! जैसा कि मैं आपको बता चुका हूं , यदि आप 40 साल तक हर महीने दिए गए टेबल के अनुसार जमा करते रहते हैं ! तो आपको 60 साल बाद 3,000 रुपये प्रति महीना पेंशन मिलने लगेगी ! जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी !

 

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे :

पियूष गोयल जी ने कहा की बहुत ही जल्द हुत जल्द ही पीएम श्रम योगी योजना योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करना शुरू कर देंगे ! प्रधानमंत्री श्रम योगी मान्य धन योजना ऑनलाइन आवेदन15 फरबरी से होंगे  ! जैसे ही आवेदन होना चालू होता हैं हम आपको जानकारी देंगे !

 

 

महत्वपूर्ण जानकारियां :

5 thoughts on “Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana online Aavedan”

Leave a Comment