Table of Contents
ghar baithe videshiyo ko sikhaye hindi, हर घंटे होगी 1 हजार रुपए तक कमाई :
आज कुक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसमें आप रजिस्टर करके और अपनी प्रोफाइल बनाकर के अच्छी कमाई कर सकते हैं ! वह सारी चीजें कैसे करनी है मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा ,और साथ में ही कुछ टिप्स और ट्रिक्स भी आपको दूंगा जिससे आप अच्छी सी अपना प्रोफाइल बना पाए और बहुत अच्छी कमाई कर पाए !
कमाई : 1000 से 1500 रुपए तक
ghar baithe videshiyo ko sikhaye hindi/ टिप्स एंड ट्रिक :
2: सबसे पहले आपको साइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा !और वहां पर आपको बताना होगा कि प्रति घंटे या प्रति लेक्चर आप कितना चार्ज करेंगे !
3: सबसे पहले अगर आपको कोई स्टूडेंट वहां पर मिलता है , उसको आप को ट्रायल लेक्चर भी देना होगा !
B: वेबसाइट का नाम : वर्बलिंग
कमाई: 500 से 2000 रुपए प्रति घंटे
टिप्स एंड ट्रिक :
1: बर बिलिंग डॉट कॉम हिंदी सिखाने का मौका देता है ! हर वेबसाइट की तरह भी आपको यहां पर खुद को रजिस्टर करना होगा !
2: यहां पर अगर हम कमाई की बात करें तो आप 500 से लेकर ₹2000 प्रति घंटे तक कमा सकते हैं ! इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल को बहुत ही अट्रैक्टिव बनाना होगा ! जिससे आपको स्टूडेंट सेलेक्ट करें !
C: वेबसाइट का नाम : वर्बलप्लानेट
कमाई: तय नहीं
टिप्स एंड ट्रिक :
1- वर्बलप्लानेट भी आईटॉकी की तरह हिंदी समेत कई भाषाएं सीखने और सिखाने का मौका देती है। यहां भी आप जितनी बेहतर अपनी प्रोफाइल तैयार करेंगे, उतने ही बेहतर चांस हैं कि आपको ज्यादा स्टूडेंट्स मिलेंगे।
हिंदी सिखाने की ऐसे करें तैयारी/ghar baithe videshiyo ko sikhaye hindi
1- हिंदी में रुचि लेने वाले स्टूडेंट्स को हिंदी सिखाने के लिए आपके पास इंटरनेट और स्काइप होना जरूरी है। इसके जरिए आप घर बैठे ही अपने स्टूडेंट्स को लेक्चर दे सकेंगे।
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
इन टिप्स को ध्यान रखेंगे तो बढ़ेगी कमाई
1- ऑनलाइन हिंदी सिखाने के लिए खुद को मौजूदा ई-लर्निंग प्लैटफॉर्म्स पर रजिस्टर कर लें। जितने ज्यादा प्लैटफॉर्म पर आप मौजूद रहेंगे, उतने ही ज्यादा स्टूडेंट्स आपको मिलेंगे।
2- किसी भी प्लैटफॉर्म से जुड़ने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। एफएक्यू जरूर पढ़ लें। इससे आपकी शंकाएं दूर होंगी और आप साइट के नेचर को समझ पाएंगे।
3- ई-लर्निंग प्लैटफॉर्म्स पर खुद को रजिस्टर करने से पहले हिंदी सिखाने के लिए अपना लर्निंग प्लान तैयार कर लें। जितना यूनीक आपका लेसन प्लान होगा, उतने ही ज्यादा चांस आपके स्टूडेंट्स मिलने के होंगे !